हैदराबाद : IPL 2022 Mega Auction : आईपीएल के 51वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में शुक्रवार को शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्री-आईपीएल नीलामी के दौरान सुहाना खान और आर्यन खान को देखा गया. नीलामी से ज्यादा अब शाहरुख खान के दोनों बच्चे चर्चा में आ गये हैं. बता दें, आर्यन खान ड्रग्स केस में 25 दिन से ज्यादा जेल में रहकर आए थे. ऐसे में अब आर्यन खान नीलामी में शामिल हुए और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आग से भी तेज फैल गई है.
इस बार आर्यन खान के साथ उनकी छोटी बहन सुहाना खान भी मौजूद है. सुहाना खान पहली बार ऑक्शन फंक्शन में पहुंची हैं. इस दौरान आर्यन-सुहाना केकेआर टीम की मैनेजमेंट टीम के सदस्यों के साथ रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के सीईओ और कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी के साथ बातचीत करते दिखे.
-
#AryanKhan & With Now #Suhanakhan at IPL auction 🙌 @KKRiders This time .." KORBO LORBO JEETBO Re!🔥"#TATAIPLAuction
— ⭐HeartCoreFan⭐ (@Captainanjan) February 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
pic.twitter.com/9XnQ5FiwLv
">#AryanKhan & With Now #Suhanakhan at IPL auction 🙌 @KKRiders This time .." KORBO LORBO JEETBO Re!🔥"#TATAIPLAuction
— ⭐HeartCoreFan⭐ (@Captainanjan) February 11, 2022
pic.twitter.com/9XnQ5FiwLv#AryanKhan & With Now #Suhanakhan at IPL auction 🙌 @KKRiders This time .." KORBO LORBO JEETBO Re!🔥"#TATAIPLAuction
— ⭐HeartCoreFan⭐ (@Captainanjan) February 11, 2022
pic.twitter.com/9XnQ5FiwLv
सुहाना खान का खेल की दुनिया में यह डेब्यू है और जबकि आर्यन खान को बीते सीजन की नीलामी प्रक्रिया में देखा गया था. पिछले साल आर्यन इवेंट में को-ओनर जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता के साथ चर्चा में आए थे.
केकेआर ने आईपीएल 15 के लिए आंद्रे रसेल को 12 करोड़, वरुण चक्रवर्ती को 8 करोड़, वेंकटेश अय्यर को 8 करोड़ और सुनील नरेन को 6 करोड़ में रीटेन किया है. केकेआर टीम अब बची हुई 48 करोड़ की पर्स के साथ 21 स्पॉट के लिए नए खिलाड़ी चुनने मेगा ऑक्शन में उतरने जा रही है.
ये भी पढे़ं : IPL 2022 Mega Auction: प्रीति जिंटा बोलीं- मैं नहीं आ पाऊंगी, बताई ये वजह