ETV Bharat / sitara

सुब्रमण्यम स्वामी ने महेश भट्ट पर कसा तंज - Subramanian Swamy takes a dig at Mahesh Bhatt

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें स्वामी ने महेश भट्ट पर निशाना साधा है. वहीं एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने समाज में नशे के खतरे से लड़ने के महत्व पर जोर दिया.

Subramanian Swamy takes a dig at Mahesh Bhatt
सुब्रमण्यम स्वामी ने महेश भट्ट पर कसा तंज
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 6:45 PM IST

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से फिल्मकार महेश भट्ट पर निशाना साधा है, जो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है.

स्वामी ने बुधवार को ट्वीट किया, "क्या सिनेमा के दादा महेश भट्ट ने इस्लाम धर्म को अपनाकर अपना नाम अशरफ बट रख लिया है? अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें पुलिस रिकॉर्ड्स सही करने को कहें."

  • Has Cinema Dada Mahesh Bhatt converted to Islam and taken name of Ashraf Butt? If not please ask him to correct the police records

    — Subramanian Swamy (@Swamy39) September 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

14 जून को बांद्रा के अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए स्वामी एक अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. इस मामले में छानबीन के दौरान मुंबई पुलिस महेश भट्ट से पूछताछ कर चुकी है.

एक अलग ट्वीट में स्वामी ने समाज में नशे के खतरे से लड़ने के महत्व पर जोर दिया.

उन्होंने लिखा, "बॉलीवुड सहित समाज में नशे के खिलाफ लड़ना राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित एक मामला है, जिसे प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाए जाने पर वह इस पर जरूर उचित कदम उठाएंगे. बेशक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के बोस्टन अनुभव के बाद, इससे जुड़े लोग घबराए हुए होंगे."

  • Fighting narcotics in society including Bollywood is a national security matter which when brought to the knowledge of PM, he must make take a call. Of course after the Boston experience of Fmr President of Congress, Congi hacks should be nervous

    — Subramanian Swamy (@Swamy39) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर कई ट्वीट किया. सीबीआई जांच की मांग से लेकर अभी तक वह अभिनेता के परिवार का सपोर्ट कर रहे हैं.

पढ़ें : सुशांत मामले में सीबीआई, ईडी और एनसीबी की जांच अपडेट

इस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि यह सुसाइड नहीं है, बल्कि प्लान्ड मर्डर केस है.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से फिल्मकार महेश भट्ट पर निशाना साधा है, जो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है.

स्वामी ने बुधवार को ट्वीट किया, "क्या सिनेमा के दादा महेश भट्ट ने इस्लाम धर्म को अपनाकर अपना नाम अशरफ बट रख लिया है? अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें पुलिस रिकॉर्ड्स सही करने को कहें."

  • Has Cinema Dada Mahesh Bhatt converted to Islam and taken name of Ashraf Butt? If not please ask him to correct the police records

    — Subramanian Swamy (@Swamy39) September 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

14 जून को बांद्रा के अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए स्वामी एक अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. इस मामले में छानबीन के दौरान मुंबई पुलिस महेश भट्ट से पूछताछ कर चुकी है.

एक अलग ट्वीट में स्वामी ने समाज में नशे के खतरे से लड़ने के महत्व पर जोर दिया.

उन्होंने लिखा, "बॉलीवुड सहित समाज में नशे के खिलाफ लड़ना राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित एक मामला है, जिसे प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाए जाने पर वह इस पर जरूर उचित कदम उठाएंगे. बेशक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के बोस्टन अनुभव के बाद, इससे जुड़े लोग घबराए हुए होंगे."

  • Fighting narcotics in society including Bollywood is a national security matter which when brought to the knowledge of PM, he must make take a call. Of course after the Boston experience of Fmr President of Congress, Congi hacks should be nervous

    — Subramanian Swamy (@Swamy39) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर कई ट्वीट किया. सीबीआई जांच की मांग से लेकर अभी तक वह अभिनेता के परिवार का सपोर्ट कर रहे हैं.

पढ़ें : सुशांत मामले में सीबीआई, ईडी और एनसीबी की जांच अपडेट

इस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि यह सुसाइड नहीं है, बल्कि प्लान्ड मर्डर केस है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.