मुंबई : अभिनेत्री सुभा राजपूत अपनी आगामी फिल्म 'यारम' को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिसमें वे अभिनेता प्रतीक बब्बर की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं.
उन्होंने कहा, "मैं सचमुच 'यारम' के लिए उत्साहित हूं और अपने प्रियजनों के साथ इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रही हूं. मैं इसमें मीरा की भूमिका में हूं, जो प्रतीक की प्रेमिका है. यह एक प्यार करने वाली और देखभाल करने वाली लड़की की भूमिका है, जो प्रतीक के चरित्र के प्यार में डूबी है."
सुभा ने आगे कहा, "किसी भी दूसरी लड़की की तरह ही वह अपने आसपास को लेकर सुरक्षात्मक और ईष्यालु है. यह एक मजेदार कहानी है और पूरे परिवार का मनोरंजन करने वाली फिल्म है."