ETV Bharat / sitara

शुभ मंगल ज्यादा सावधान : नया डांस नंबर रिलीज, आयुष्मान बोले-'अरे प्यार कर ले' - arey pyar kar le

अभिनेता आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का नया गाना 'अरे प्यार कर ले' रिलीज हो चुका है. जिसमें आयुष्मान और जितेंद्र दोनों का परिवार एक साथ मस्ती में डांस करता नजर आ रहा है.

subh mangal jyada savdhaan, subh mangal jyada savdhaan new song released, subh mangal jyada savdhaan new song arey pyar kar le, arey pyar kar le, ayushmann khurrana
शुभ मंगल ज्यादा सावधान : नया डांस नंबर रिलीज, आयुष्मान बोले-'अरे प्यार कर ले'
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:39 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना स्टारर 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का एक नया गाना 'अरे प्यार कर ले' रिलीज हो गया है. जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें: 'ऑस्कर्स 2020' में नहीं पहुंच सकीं प्रियंका चोपड़ा, साझा की पुराने ऑस्कर्स की तस्वीरें

यह गाना बप्पी लाहिड़ी के मशहूर गाने 'यार बिना चैन कहां रे' का रीमेक है.

वीडियो में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार का पूरा परिवार चमकीले गोल्ड कपड़ों में एक साथ डांस करता नजर आ रहा है.

गाना एक प्रमोशनल सॉन्ग है. इसके पहले फिल्म से दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं. पहला गाना है पंजाबी गाने गबरू का नया वर्जन. वहीं दूसरा गाना है 'मेरे लिए तुम काफी हो', जिसे आयुष्मान ने खुद गाया है.

बात करें फिल्म की तो यह होमोसेक्सुएलिटी पर आधारित है. ट्रेलर में आयुष्मान अपने नाटकीय अंदाज में त्रिपाठी परिवार को 'होमोफोबिया' से बचाने आए हैं. फिल्म में होमोसेक्सुएलिटी विषय को कॉमिक तरीके से पेश किया गया है.

फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार 'गे' के किरदार में नजर आ रहे हैं और उनके पार्टनर के रूप में जितेंद्र कुमार दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी एक ऐसा मुद्दे पर आधारित है, जो उच्चतम न्यायालय द्वारा अपने विमुद्रीकरण के एक साल बाद भी भारत में वर्जित बना हुआ है.

ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिला. इसे देखने के बाद फिल्म के लिए सभी की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. यह फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' सीरीज का दूसरा हिस्सा है. फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और मानवी गागरू भी अहम रोल में हैं. हितेश केवल्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना स्टारर 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का एक नया गाना 'अरे प्यार कर ले' रिलीज हो गया है. जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें: 'ऑस्कर्स 2020' में नहीं पहुंच सकीं प्रियंका चोपड़ा, साझा की पुराने ऑस्कर्स की तस्वीरें

यह गाना बप्पी लाहिड़ी के मशहूर गाने 'यार बिना चैन कहां रे' का रीमेक है.

वीडियो में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार का पूरा परिवार चमकीले गोल्ड कपड़ों में एक साथ डांस करता नजर आ रहा है.

गाना एक प्रमोशनल सॉन्ग है. इसके पहले फिल्म से दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं. पहला गाना है पंजाबी गाने गबरू का नया वर्जन. वहीं दूसरा गाना है 'मेरे लिए तुम काफी हो', जिसे आयुष्मान ने खुद गाया है.

बात करें फिल्म की तो यह होमोसेक्सुएलिटी पर आधारित है. ट्रेलर में आयुष्मान अपने नाटकीय अंदाज में त्रिपाठी परिवार को 'होमोफोबिया' से बचाने आए हैं. फिल्म में होमोसेक्सुएलिटी विषय को कॉमिक तरीके से पेश किया गया है.

फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार 'गे' के किरदार में नजर आ रहे हैं और उनके पार्टनर के रूप में जितेंद्र कुमार दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी एक ऐसा मुद्दे पर आधारित है, जो उच्चतम न्यायालय द्वारा अपने विमुद्रीकरण के एक साल बाद भी भारत में वर्जित बना हुआ है.

ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिला. इसे देखने के बाद फिल्म के लिए सभी की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. यह फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' सीरीज का दूसरा हिस्सा है. फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और मानवी गागरू भी अहम रोल में हैं. हितेश केवल्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी.

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना स्टारर 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का एक नया गाना 'अरे प्यार कर ले' रिलीज हो गया है. जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा.

यह गाना बप्पी लाहिड़ी के मशहूर गाने 'यार बिना चैन कहां रे' का रीमेक है.

वीडियो में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार का पूरा परिवार चमकीले गोल्ड कपड़ों में एक साथ डांस करता नजर आ रहा है.

गाना एक प्रमोशनल सॉन्ग है. इसके पहले फिल्म से दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं. पहला गाना है पंजाबी गाने गबरू का नया वर्जन. वहीं दूसरा गाना है 'मेरे लिए तुम काफी हो', जिसे आयुष्मान ने खुद गाया है.

बात करें फिल्म की तो यह होमोसेक्सुएलिटी पर आधारित है. ट्रेलर में आयुष्मान अपने नाटकीय अंदाज में त्रिपाठी परिवार को 'होमोफोबिया' से बचाने आए हैं. फिल्म में होमोसेक्सुएलिटी विषय को कॉमिक तरीके से पेश किया गया है.

फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार 'गे' के किरदार में नजर आ रहे हैं और उनके पार्टनर के रूप में जितेंद्र कुमार दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी एक ऐसा मुद्दे पर आधारित है, जो उच्चतम न्यायालय द्वारा अपने विमुद्रीकरण के एक साल बाद भी भारत में वर्जित बना हुआ है.

ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिला. इसे देखने के बाद फिल्म के लिए सभी की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. यह फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' सीरीज का दूसरा हिस्सा है. फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और मानवी गागरू भी अहम रोल में हैं. हितेश केवल्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी.





 


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.