ETV Bharat / sitara

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गए हैं अश्लीलता का ठिकाना : कंगना रनौत - Kangana ranaut tweets

प्रोडक्शन और वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी एरोस नाउ के खिलाफ सोशल मीडिया पर भारी हंगामे के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने कुछ सवाल खड़े किए हैं. इसी के साथ अभिनेत्री ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की तुलना पॉर्न हब से भी की है.

Streaming platforms are nothing but porn hub says Kangana
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गए हैं अश्लीलता का ठिकाना : कंगना रनौत
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 10:52 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब ओटीटी प्लेटाफॉर्म पर निशाना साधते हुए उन्हें अश्लीलता का ठिकाना कहा है.

उनका यह बयान नवरात्रि के मौके पर एरोस नाउ द्वारा किए गए एक पोस्ट के मद्देनजर आया है, जिसमें रणवीर सिंह, सलमान खान और कैटरीना कैफ की तस्वीरों के साथ कुछ मीम्स तैयार किए गए हैं.

एरोस को टैग करते हुए कंगना अपने सत्यापित ट्विटर अकांउट से लिखती हैं, "हम समुदायों को सिनेमाघरों में दिखाने लायक फिल्मों का संरक्षण करना चाहिए. व्यक्तिगत तौर पर देखने के लिए विषय-सामग्री को अश्लील बनाना और कला का प्रदर्शन करना आसान हो गया है, जबकि इनकी तुलना में दर्शकों को बड़े पैमाने पर आकर्षित करना काफी कठिन हो गया है. ये सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म कुछ नहीं, बल्कि पॉर्न हब बनकर रह गए हैं. शर्मनाक."

  • We must preserve cinema as a community viewing theatre experience,its more difficult to enthrall large section of audience than sexualise content for personal viewing, digitisation of art faces this major crisis, all streaming platforms are nothing but a porn hub. SHAME @ErosNow pic.twitter.com/qKHde2R4HI

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने एक अलग ट्वीट में वह लिखती हैं, "और यह सिर्फ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की गलती नहीं है, जब आप अकेले बैठकर, कानों में हेडफोन लगाकर कोई कंटेंट देखते हैं, तो आपको तात्कालिक संतुष्टि चाहिए रहती है. फिल्मों को पूरे परिवार, बच्चों, आस-पड़ोस के लोगों के साथ देखे जाने की आवश्यकता है. मूल रूप से यह एक सामुदायिक अनुभव होना चाहिए."

  • Even on international streaming platforms the nature of the content is sensational we need to manufacture overtly sexual, deeply gruesome brutal, violent content, essentially to arouse the viewer’s sexual appetite, very difficult to get any other content cleared by their teams.

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वह आगे लिखती हैं, "इससे हममें सर्तकता बढ़ती है. जब हमें पता रहता है कि जो हम देख रहे हैं, उसे कोई और भी देख रहा है, हम वही बनने की कोशिश करते हैं, जो हम दूसरों की नजरों में खुद को दिखाना चाहते हैं. हम चीजों को लेकर काफी सजग हो जाते हैं. अपने दिमाग, भावनाओं और अपनी अंतरात्मा पर भी लगाम कसना जरूरी है."

  • And it’s not streaming platforms fault when you wear headphones and watch content in your personal space all you need is instant gratification, it’s important to watch the movies with entire family, children, neighbors basically it must be a community experience 🙏

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना की बातों को लोगों का भरपूर समर्थन मिला है. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी माना कि इन स्ट्रामिंग प्लेटफॉर्म से भारत की संस्कृति और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है.

पढ़ें : दिवंगत अभिनेता चिरंजीवी सरजा की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

सोशल मीडिया पर लोगों को एकजुट देखते हुए एरोस ने अपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है और साथ ही गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर एक माफीनामा भी जारी किया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब ओटीटी प्लेटाफॉर्म पर निशाना साधते हुए उन्हें अश्लीलता का ठिकाना कहा है.

उनका यह बयान नवरात्रि के मौके पर एरोस नाउ द्वारा किए गए एक पोस्ट के मद्देनजर आया है, जिसमें रणवीर सिंह, सलमान खान और कैटरीना कैफ की तस्वीरों के साथ कुछ मीम्स तैयार किए गए हैं.

एरोस को टैग करते हुए कंगना अपने सत्यापित ट्विटर अकांउट से लिखती हैं, "हम समुदायों को सिनेमाघरों में दिखाने लायक फिल्मों का संरक्षण करना चाहिए. व्यक्तिगत तौर पर देखने के लिए विषय-सामग्री को अश्लील बनाना और कला का प्रदर्शन करना आसान हो गया है, जबकि इनकी तुलना में दर्शकों को बड़े पैमाने पर आकर्षित करना काफी कठिन हो गया है. ये सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म कुछ नहीं, बल्कि पॉर्न हब बनकर रह गए हैं. शर्मनाक."

  • We must preserve cinema as a community viewing theatre experience,its more difficult to enthrall large section of audience than sexualise content for personal viewing, digitisation of art faces this major crisis, all streaming platforms are nothing but a porn hub. SHAME @ErosNow pic.twitter.com/qKHde2R4HI

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने एक अलग ट्वीट में वह लिखती हैं, "और यह सिर्फ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की गलती नहीं है, जब आप अकेले बैठकर, कानों में हेडफोन लगाकर कोई कंटेंट देखते हैं, तो आपको तात्कालिक संतुष्टि चाहिए रहती है. फिल्मों को पूरे परिवार, बच्चों, आस-पड़ोस के लोगों के साथ देखे जाने की आवश्यकता है. मूल रूप से यह एक सामुदायिक अनुभव होना चाहिए."

  • Even on international streaming platforms the nature of the content is sensational we need to manufacture overtly sexual, deeply gruesome brutal, violent content, essentially to arouse the viewer’s sexual appetite, very difficult to get any other content cleared by their teams.

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वह आगे लिखती हैं, "इससे हममें सर्तकता बढ़ती है. जब हमें पता रहता है कि जो हम देख रहे हैं, उसे कोई और भी देख रहा है, हम वही बनने की कोशिश करते हैं, जो हम दूसरों की नजरों में खुद को दिखाना चाहते हैं. हम चीजों को लेकर काफी सजग हो जाते हैं. अपने दिमाग, भावनाओं और अपनी अंतरात्मा पर भी लगाम कसना जरूरी है."

  • And it’s not streaming platforms fault when you wear headphones and watch content in your personal space all you need is instant gratification, it’s important to watch the movies with entire family, children, neighbors basically it must be a community experience 🙏

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना की बातों को लोगों का भरपूर समर्थन मिला है. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी माना कि इन स्ट्रामिंग प्लेटफॉर्म से भारत की संस्कृति और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है.

पढ़ें : दिवंगत अभिनेता चिरंजीवी सरजा की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

सोशल मीडिया पर लोगों को एकजुट देखते हुए एरोस ने अपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है और साथ ही गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर एक माफीनामा भी जारी किया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.