ETV Bharat / sitara

'अंग्रेजी मीडियम' : महिलाओं को समर्पित नया गाना 'कुड़ी नू नचने दे' रिलीज - 'अंग्रेजी मीडियम' का एक नया गाना 'कुड़ी नू नचने दे' रिलीज

इरफान खान की आने वाली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का एक नया गाना 'कुड़ी नू नचने दे' रिलीज हो गया है. महिलाओं को समर्पित इस गाने में आठ टॉप एक्ट्रेसेज एक साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

Kudi Nu Nachne De released, Angrezi Medium, Angrezi Medium new song, Star-studded 'Kudi Nu Nachne De' song from 'Angrezi Medium' is out!, 'अंग्रेजी मीडियम' का एक नया गाना 'कुड़ी नू नचने दे' रिलीज, 'कुड़ी नू नचने दे'
'अंग्रेजी मीडियम' : महिलाओं को समर्पित नया गाना 'कुड़ी नू नचने दे' रिलीज
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 3:20 PM IST

मुंबई : इरफान खान की अपकमिंग फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' से एक नया डांस ट्रैक 'कुड़ी नु नचने दे' को बुधवार के दिन रिलीज कर दिया गया है.

'इश्कबाज़' अभिनेता इरफान खान ने ट्विटर हैंडल पर वीडियो साझा कर इस बात की जानकारी दी.

इस गाने के लिए आठ टॉप एक्ट्रेसेज एक साथ आई हैं. जिनमें कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी, कृति सेनन और खुद फिल्म की एक्ट्रेस राधिका मदान शामिल हैं.

विशाल ददलानी और सचिन-जिगर द्वारा क्रोन किए गए इस तीन मिनट और दो सेकंड के वीडियो में सारे सितारे अलग-अलग स्थानों पर सड़क के बीच से लेकर बालकनी तक अपने धुन में डांस करती नजर आ रही हैं.

इन सबको साथ लाने का आइडिया प्रोड्यूसर होमी अदजानिया का था. इस गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और इसे विशाल ददलानी ने गाया है.

सचिन-जिगर द्वारा रचित आगामी फिल्म का तीसरा गाना महिलाओं को समर्पित है, क्योंकि सभी महिलाओं ने 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए अपने प्यार को साझा करने के लिए टीम बनाई है.

'अंग्रेजी मीडियम' 2017 की हिट फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है, जिसमें इरफान और सबा क़मर प्रमुख भूमिकाओं में थे.

इस फिल्म में इरफान खान के साथ करीना कपूर खान और राधिका मदान हैं.

पढ़ें : अंग्रेजी मीडियम का गाना 'एक जिंदगी' रिलीज, दिखी बाप- बेटी की मीठी तकरार

फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में न सिर्फ इरफान खान का किरदार जबरदस्त लग रहा है, बल्कि करीना कपूर से लेकर बाकी कलाकार भी अपनी भूमिका में जमते नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर में कहीं कॉमेडी देखने को मिल रही है तो कहीं एक पिता की भावनाएं और उनकी जिम्मेदारियां नजर आ रही हैं.

बता दें कि इस फिल्म से इरफान खान करीब दो साल बाद पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. लंबे समय से बीमार रहने के कारण अभिनेता बड़े पर्दे से दूर थे. फिल्म 13 मार्च को सिनेमा घरों में दस्तक देगी.

मुंबई : इरफान खान की अपकमिंग फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' से एक नया डांस ट्रैक 'कुड़ी नु नचने दे' को बुधवार के दिन रिलीज कर दिया गया है.

'इश्कबाज़' अभिनेता इरफान खान ने ट्विटर हैंडल पर वीडियो साझा कर इस बात की जानकारी दी.

इस गाने के लिए आठ टॉप एक्ट्रेसेज एक साथ आई हैं. जिनमें कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी, कृति सेनन और खुद फिल्म की एक्ट्रेस राधिका मदान शामिल हैं.

विशाल ददलानी और सचिन-जिगर द्वारा क्रोन किए गए इस तीन मिनट और दो सेकंड के वीडियो में सारे सितारे अलग-अलग स्थानों पर सड़क के बीच से लेकर बालकनी तक अपने धुन में डांस करती नजर आ रही हैं.

इन सबको साथ लाने का आइडिया प्रोड्यूसर होमी अदजानिया का था. इस गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और इसे विशाल ददलानी ने गाया है.

सचिन-जिगर द्वारा रचित आगामी फिल्म का तीसरा गाना महिलाओं को समर्पित है, क्योंकि सभी महिलाओं ने 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए अपने प्यार को साझा करने के लिए टीम बनाई है.

'अंग्रेजी मीडियम' 2017 की हिट फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है, जिसमें इरफान और सबा क़मर प्रमुख भूमिकाओं में थे.

इस फिल्म में इरफान खान के साथ करीना कपूर खान और राधिका मदान हैं.

पढ़ें : अंग्रेजी मीडियम का गाना 'एक जिंदगी' रिलीज, दिखी बाप- बेटी की मीठी तकरार

फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में न सिर्फ इरफान खान का किरदार जबरदस्त लग रहा है, बल्कि करीना कपूर से लेकर बाकी कलाकार भी अपनी भूमिका में जमते नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर में कहीं कॉमेडी देखने को मिल रही है तो कहीं एक पिता की भावनाएं और उनकी जिम्मेदारियां नजर आ रही हैं.

बता दें कि इस फिल्म से इरफान खान करीब दो साल बाद पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. लंबे समय से बीमार रहने के कारण अभिनेता बड़े पर्दे से दूर थे. फिल्म 13 मार्च को सिनेमा घरों में दस्तक देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.