मुंबई : बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर खारिज की. उनकी दूसरी बहन प्रियंका के खिलाफ दर्ज एफआईआर खारिज नहीं हुई है.
बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों पर बिना मेडिकल सलाह और फिजिकल कंसल्टेशन के दवा देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाया था. इस मामले में कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया है.
अदालत ने कहा कि प्रियंका सिंह के खिलाफ सबूत है लेकिन मीतू सिंह के खिलाफ मामला नहीं टिकता है.
-
Bombay High quashes the FIR against Sushant Singh Rajput's sister Mitu Singh; FIR against his other sister Priyanka not quashed. pic.twitter.com/3dm1SA9JSH
— ANI (@ANI) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bombay High quashes the FIR against Sushant Singh Rajput's sister Mitu Singh; FIR against his other sister Priyanka not quashed. pic.twitter.com/3dm1SA9JSH
— ANI (@ANI) February 15, 2021Bombay High quashes the FIR against Sushant Singh Rajput's sister Mitu Singh; FIR against his other sister Priyanka not quashed. pic.twitter.com/3dm1SA9JSH
— ANI (@ANI) February 15, 2021
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रिया चक्रवर्ती ने मुंबई के बांद्रा स्थित थाने में सुशांत की दोनों बहनें प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था.
अपनी शिकायत में रिया ने प्रियंका, मीतू और दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एक डॉ. तरुण कुमार पर राजपूत को उन दवाइयों को देने का आरोप लगाया है, जो नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट, 1985 के तहत प्रतिबंधित हैं.
पढ़ें : एसएसआर केस : एनसीबी ने जल्द चार्जशीट दाखिल करने की अफवाह को किया खारिज
गौरतलब है कि एक्टर 14 जून को अपने बांद्रा वाले घर में मृत पाए गए थे. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.