ETV Bharat / sitara

SRK करेंगे नौजवान महिला रिसर्चर के सपनों को साकार

'द शाहरूख खान ला ट्रोब यूनिवर्सिटी पीएचडी स्कॉलरशिप' केरल की यंग महिला रिसर्चर को दी गई है. एसआरके ने बुधवार को मुंबई में आयोजित इवेंट में छात्रा को 4 साल के स्कॉलरशिप सम्मान से नवाजा.

ETVbharat
SRK करेंगे नौजवान महिला रिसर्चर के सपनों को साकार
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 5:25 PM IST

मुंबईः बीते साल सुपरस्टार शाहरूख खान के नाम पर शुरू की गई 'द शाहरूख खान ला ट्रोब यूनिवर्सिटी पीएचडी स्कॉलरशिप' केरल की एक नौजवान महिला रिसर्चर को प्रदान की गई है. अभिनेता ने इस मौके पर कहा कि उन्हें शिक्षा में सबसे ज्यादा यकीन है.

यह स्कॉलरशिप केरल के तृश्शूर की रहने वाली गोपिका कोट्टनथरायिल को मिली है, जो कि जीव विज्ञान, पर्यावरण और अणु अध्ययन के जरिए किसानी के बारे में जानने की कोशिश कर रही हैं.

800 से ज्यादा महिलाओं के बीच चुनी गई छात्रा को बुधवार के दिन आयोजित सेरेमनी में 4 साल की स्कॉलरशिप से नवाजा गया.

शाहरूख खान भी इस मौके पर मौजूद थे. उन्होंने कहा, 'मैं तालीम में सबसे ज्यादा यकीन करने वाला हूं और मैं गोपिका को मुबारकबाद देता हूं. जो भी शिक्षा हासिल कर रहे हैं उन सभी को शुभकामनाएं और शिक्षा का रास्ता कभी खत्म नहीं होता है.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'महिलाओं को शिक्षित और सशक्त करना हमारे विकास की चाभी है और दुनिया पढ़ी-लिखी महिलाओं की बदौलत ही आगे बढ़ेगा. मुझे लगता है कि भारत में या दुनिया में कहीं भी शिक्षा एक कदम आगे आई है.'

पढ़ें- 'हे राम' में शाहरूख की फीस जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

अभिनेता गोपिका को खुशकिस्मत मानते हैं कि वह 'ला ट्रोब जैसी शानदार यूनिवर्सिटी' में पढ़ाई करेंगी और उन्हें यह मौका पीएचडी करने के लिए मिल रहा है.

'मैं गोपिका की मेहनत और जुनून को सलाम करता हूं. यह स्कॉलरशिप उन्हें मेलबर्न के ला ट्रोब यूनिवर्सिटी तक के सफर में मदद करेगी, जहां वह इंडिया को कृषि में बेहतर बनाने के अपने सपने को पूरा कर पाएगी.'

SRK करेंगे नौजवान महिला रिसर्चर के सपनों को साकार

अभिनेता को बीते साल ही ऑस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी ने 'ऑनररी डॉक्टरेट' की उपाधि दी थी. इसी के साथ यह सुपरस्टार को मिली डॉक्टरेट की चौथी डिग्री थी.

अभिनेता के फिल्म फ्रंट की बात करें तो वह काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. आखिरी बार वह फिल्म 'जीरो' में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे. अब फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः बीते साल सुपरस्टार शाहरूख खान के नाम पर शुरू की गई 'द शाहरूख खान ला ट्रोब यूनिवर्सिटी पीएचडी स्कॉलरशिप' केरल की एक नौजवान महिला रिसर्चर को प्रदान की गई है. अभिनेता ने इस मौके पर कहा कि उन्हें शिक्षा में सबसे ज्यादा यकीन है.

यह स्कॉलरशिप केरल के तृश्शूर की रहने वाली गोपिका कोट्टनथरायिल को मिली है, जो कि जीव विज्ञान, पर्यावरण और अणु अध्ययन के जरिए किसानी के बारे में जानने की कोशिश कर रही हैं.

800 से ज्यादा महिलाओं के बीच चुनी गई छात्रा को बुधवार के दिन आयोजित सेरेमनी में 4 साल की स्कॉलरशिप से नवाजा गया.

शाहरूख खान भी इस मौके पर मौजूद थे. उन्होंने कहा, 'मैं तालीम में सबसे ज्यादा यकीन करने वाला हूं और मैं गोपिका को मुबारकबाद देता हूं. जो भी शिक्षा हासिल कर रहे हैं उन सभी को शुभकामनाएं और शिक्षा का रास्ता कभी खत्म नहीं होता है.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'महिलाओं को शिक्षित और सशक्त करना हमारे विकास की चाभी है और दुनिया पढ़ी-लिखी महिलाओं की बदौलत ही आगे बढ़ेगा. मुझे लगता है कि भारत में या दुनिया में कहीं भी शिक्षा एक कदम आगे आई है.'

पढ़ें- 'हे राम' में शाहरूख की फीस जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

अभिनेता गोपिका को खुशकिस्मत मानते हैं कि वह 'ला ट्रोब जैसी शानदार यूनिवर्सिटी' में पढ़ाई करेंगी और उन्हें यह मौका पीएचडी करने के लिए मिल रहा है.

'मैं गोपिका की मेहनत और जुनून को सलाम करता हूं. यह स्कॉलरशिप उन्हें मेलबर्न के ला ट्रोब यूनिवर्सिटी तक के सफर में मदद करेगी, जहां वह इंडिया को कृषि में बेहतर बनाने के अपने सपने को पूरा कर पाएगी.'

SRK करेंगे नौजवान महिला रिसर्चर के सपनों को साकार

अभिनेता को बीते साल ही ऑस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी ने 'ऑनररी डॉक्टरेट' की उपाधि दी थी. इसी के साथ यह सुपरस्टार को मिली डॉक्टरेट की चौथी डिग्री थी.

अभिनेता के फिल्म फ्रंट की बात करें तो वह काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. आखिरी बार वह फिल्म 'जीरो' में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे. अब फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 2, 2020, 5:25 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.