ETV Bharat / sitara

SRK ने 'क्वारंटाइन सेंटर' बनाने के लिए बीएमसी को सौंपा अपना ऑफिस, प्रशासन ने किया धन्यवाद - एसआरके कोरोना संकट मदद

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड में अनुदान और अन्य तरीकों से मदद करने के बाद अब शाहरुख खान ने बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को क्वारंटाइन करने के लिए बीएमसी को अपनी 4 मंजिला ऑफिस वाली इमारत सौंपी है, जिसके लिए राज्य प्रशासन ने उनका शुक्रिया भी अदा किया.

ETVbharat
SRK ने 'क्वारंटाइन सेंटर' बनाने के लिए बीएमसी को सौंपा अपना ऑफिस, प्रशासन ने किया धन्यवाद
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 4:11 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के सामने वाले अपने चार मंजिला निजी ऑफिस की पेशकश की है, ताकि इस जगह का इस्तेमाल महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो को क्वारंटाइन में रखने के लिए किया जा सके.

वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में जीत हासिल करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है, ऐसे में शाहरुख ने एक बार फिर मदद का हाथ बढ़कार लोगों के दिलों को जीत लिया है.

शाहरुख और गौरी को उनकी इस उदारता के लिए शुक्रिया कहते हुए बीएमसी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर लिखा, 'हम शाहरुख खान और गौरी खान को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने जरूरी सामानों से लैस अपने इस चार मंजिला निजी ऑफिस की पेशकश क्वारंटाइन बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए की, ताकि हमारी क्वारंटाइन क्षमता को बढ़ाया जा सके. उनकी यह मदद सराहनीय है और हमें यह वक्त रहते मिली है.'

इससे पहले भी शाहरुख कोविड-19 से इस जंग में सरकार की मदद करने के लिए आर्थिक अनुदान दे चुके हैं.

शाहरुख ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के जरिए से पीएम-केयर्स फंड में योगदान दिया. इसके अलावा अपने फिल्म प्रोडक्शन बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के माध्यम से वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में भी अपना सहयोग देंगे.

अभिनेता ने महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) देने का भी संकल्प लिया है.

पढ़ें- शाहरुख ने पीएम-केयर फंड में किया डोनेट, इन तरीकों से भी करेंगे लोगों की मदद

शाहरुख की मीर फाउंडेशन कई संस्थाओं के साथ मिलकर मुंबई में कम से कम एक महीने के लिए 5500 से अधिक परिवारों को रोजमर्रा की जिंदगी में जरूरी खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराएगी. मीर फाउंडेशन सुविधाओं से वंचित लोगों और दिहाड़ी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए रोटी फाउंडेशन के साथ भी सहयोग कर रहा है.

इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के सामने वाले अपने चार मंजिला निजी ऑफिस की पेशकश की है, ताकि इस जगह का इस्तेमाल महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो को क्वारंटाइन में रखने के लिए किया जा सके.

वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में जीत हासिल करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है, ऐसे में शाहरुख ने एक बार फिर मदद का हाथ बढ़कार लोगों के दिलों को जीत लिया है.

शाहरुख और गौरी को उनकी इस उदारता के लिए शुक्रिया कहते हुए बीएमसी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर लिखा, 'हम शाहरुख खान और गौरी खान को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने जरूरी सामानों से लैस अपने इस चार मंजिला निजी ऑफिस की पेशकश क्वारंटाइन बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए की, ताकि हमारी क्वारंटाइन क्षमता को बढ़ाया जा सके. उनकी यह मदद सराहनीय है और हमें यह वक्त रहते मिली है.'

इससे पहले भी शाहरुख कोविड-19 से इस जंग में सरकार की मदद करने के लिए आर्थिक अनुदान दे चुके हैं.

शाहरुख ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के जरिए से पीएम-केयर्स फंड में योगदान दिया. इसके अलावा अपने फिल्म प्रोडक्शन बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के माध्यम से वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में भी अपना सहयोग देंगे.

अभिनेता ने महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) देने का भी संकल्प लिया है.

पढ़ें- शाहरुख ने पीएम-केयर फंड में किया डोनेट, इन तरीकों से भी करेंगे लोगों की मदद

शाहरुख की मीर फाउंडेशन कई संस्थाओं के साथ मिलकर मुंबई में कम से कम एक महीने के लिए 5500 से अधिक परिवारों को रोजमर्रा की जिंदगी में जरूरी खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराएगी. मीर फाउंडेशन सुविधाओं से वंचित लोगों और दिहाड़ी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए रोटी फाउंडेशन के साथ भी सहयोग कर रहा है.

इनपुट्स- आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.