ETV Bharat / sitara

SRK के फैंस हुए बेसब्र, जल्द चाहते हैं अगली फिल्म की अनाउंसमेंट! - अटली

कई बेसब्र फैंस ने यह अंदाजा लगाया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान तमिल फिल्ममेकर अटली के साथ नई फिल्म के लिए बातचीत कर रही हैं, और अब फैंस कंफर्मेशन चाहते हैं.

srk
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 9:14 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:14 PM IST

मुंबईः शाहरूख खान ने पिछले दिसंबर में 'जीरो' के बाद से अब तक किसी नई फिल्म का अनाउंसमेंट नहीं किया है. मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें सुपरस्टार तमिल फिल्ममेकर अटली कुमार के ऑफिस जाते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो के आने के बाद से सोशल मीडिया पर किंग खान के फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने अंदाजे लगाने शुरू कर दिए कि बादशाह किसी नई फिल्म में काम करने जा रहे हैं.

कुछ बेसब्र फैंस ने तो यहां तक के अंदाजे लगाए कि किंग खान फिल्ममेकर के साथ नई फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे हैं. और फिर #वीवांटअनाउंसमेंटएसआरकेअटली ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.

पढे़ं- 39 मिलियन फॉलोअर्स के साथ शाहरुख बने सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंडियन एक्टर

मंगलवार की दोपहर को शाहरूख खान के एक फैन ने ट्वीट किया, 'एसआरके के फैंस और विजय के फैंस अब दोस्त बन गए हैं... पार्टी स्टार्ट... अब हम एसआरके की फिल्म सेलिब्रेट करेंगे... कॉलीवुड सम्राट थलापथी फैंस लव बॉलीवुड सम्राट एसआरके.'

एक और यूजर ने लिखा, 'अगर खबर सही है, #एसआरके बैंग के साथ वापस आ रहे हैं तो सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को रेस्ट इन पीस.'

इन सभी अंदाजों में एक दिलचस्प अंदाजा यह भी था कि शाहरूख खान अपने जन्मदिन को मौके पर 2 नवंबर को फिल्म की अनाउंसमेंट करेंगे. और यह भी कि फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी.

मुंबईः शाहरूख खान ने पिछले दिसंबर में 'जीरो' के बाद से अब तक किसी नई फिल्म का अनाउंसमेंट नहीं किया है. मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें सुपरस्टार तमिल फिल्ममेकर अटली कुमार के ऑफिस जाते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो के आने के बाद से सोशल मीडिया पर किंग खान के फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने अंदाजे लगाने शुरू कर दिए कि बादशाह किसी नई फिल्म में काम करने जा रहे हैं.

कुछ बेसब्र फैंस ने तो यहां तक के अंदाजे लगाए कि किंग खान फिल्ममेकर के साथ नई फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे हैं. और फिर #वीवांटअनाउंसमेंटएसआरकेअटली ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.

पढे़ं- 39 मिलियन फॉलोअर्स के साथ शाहरुख बने सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंडियन एक्टर

मंगलवार की दोपहर को शाहरूख खान के एक फैन ने ट्वीट किया, 'एसआरके के फैंस और विजय के फैंस अब दोस्त बन गए हैं... पार्टी स्टार्ट... अब हम एसआरके की फिल्म सेलिब्रेट करेंगे... कॉलीवुड सम्राट थलापथी फैंस लव बॉलीवुड सम्राट एसआरके.'

एक और यूजर ने लिखा, 'अगर खबर सही है, #एसआरके बैंग के साथ वापस आ रहे हैं तो सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को रेस्ट इन पीस.'

इन सभी अंदाजों में एक दिलचस्प अंदाजा यह भी था कि शाहरूख खान अपने जन्मदिन को मौके पर 2 नवंबर को फिल्म की अनाउंसमेंट करेंगे. और यह भी कि फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी.

Intro:Body:

SRK के फैंस हुए बेसब्र, जल्द चाहते हैं अगली फिल्म की अनाउंसमेंट!

मुंबईः शाहरूख खान ने पिछले दिसंबर में 'जीरो' के बाद से अब तक किसी नई फिल्म का अनाउंसमेंट नहीं किया है. मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें सुपरस्टार तमिल फिल्ममेकर अट्ली कुमार के ऑफिस जाते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो के आने के बाद से सोशल मीडिया पर किंग खान के फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने अंदाजे लगाने शुरू कर दिए कि बादशाह किसी नई फिल्म में काम करने जा रहे हैं.

कुछ बेसब्र फैंस ने तो यहां तक के अंदाजे लगाए कि किंग खान फिल्ममेकर के साथ नई फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे हैं. और फिर #वीवांटअनाउंसमेंटएसआरकेअटली ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.

मंगलवार की दोपहर को शाहरूख खान के एक फैन ने ट्वीट किया, 'एसआरके के फैंस और विजय के फैंस अब दोस्त बन गए हैं... पार्टी स्टार्ट... अब हम एसआरके की फिल्म सेलिब्रेट करेंगे... कॉलीवुड सम्राट थलापथी फैंस लव बॉलीवुड सम्राट एसआरके.'

एक और यूजर ने लिखा, 'अगर खबर सही है, #एसआरके बैंग के साथ वापस आ रहे हैं तो सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को रेस्ट इन पीस.'

इन सभी अंदाजों में एक दिलचस्प अंदाजा यह भी था कि शाहरूख खान अपने जन्मदिन को मौके पर 2 नवंबर को फिल्म की अनाउंसमेंट करेंगे. और यह भी कि फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी.


Conclusion:
Last Updated : Oct 16, 2019, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.