ETV Bharat / sitara

Sridevi Death Anniversary : श्रीदेवी के फैंस को ही पता होंगी एक्ट्रेस की ये 5 खास बातें - श्रीदेवी एनिवर्सरी

श्रीदेवी की गुरुवार (24 फरवरी) को चौथी डेथ एनिवर्सरी है. श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को दुबई में निधन हो गया था. श्रीदेवी के वैसे तो कई किस्से और कहानी हैं, लेकिन हम आपकों बताएंगे उन 5 खास बातों के बारें में, जिन्हें शायद श्रीदेवी के डाई-हार्ड फैंस ही जानते होंगे.

Sridevi Death Anniversary
श्रीदेवी
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 9:45 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 9:55 AM IST

हैदराबाद : Sridevi Death Anniversary बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी की गुरुवार (24 फरवरी) को चौथी डेथ एनिवर्सरी है. श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को दुबई में निधन हो गया था. वह दुबई में एक फैमिली शादी में गई थीं और होटल के बाथरूम में वह मृत पाई गई थीं. श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका चुलबुलापन, उनकी खूबसूरती, उनकी यादें और उनकी फिल्में आज भी हमें उनसे दूर होने की इजाजत नहीं देती हैं. श्रीदेवी के वैसे तो कई किस्से और कहानी हैं, लेकिन हम आपकों बताएंगे उन 5 खास बातों के बारें में, जिन्हें शायद श्रीदेवी के डाई-हार्ड फैंस ही जानते होंगे.

1. पति की इस बात से होती थीं नाराज

Sridevi
श्रीदेवी

बता दें, श्रीदेवी बहुत हसमुख मिजाज की थीं. वह हर दिन को खुलकर जीने वाली शख्सियत थीं, लेकिन पति बोनी कपूर की उन्हें एक बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती थी. श्रीदेवी के बारे में कहा जाता है कि जब भी कभी बोनी कपूर, श्रीदेवी को उनकी उम्र याद दिलाते तो उन्हें बहुत गुस्सा आ जाता था. श्रीदेवी को उम्र की गिनती करना पसंद नहीं था. वह मात्र 59 साल की उम्र में चल बसी थीं.

2. इन चीजों से नहीं कोई कंप्रोमाइज

Sridevi
श्रीदेवी

बता दें, श्रीदेवी खूबसूरती की जीती जागती मिसाल थीं, आज की एक्ट्रेस आज भी उनके 80 के लुक को टक्कर नहीं दे पाती हैं. दरअसल, श्रीदेवी हेल्थ कॉन्सियश थीं. वह अपने लुक को लेकर भी कभी कंप्रोमाइज नहीं करती थीं. वह स्किन का खास ख्याल रखती थीं. यही कारण था कि श्रीदेवी अपने एयरपोर्ट लुक में भी फाइन दिखती थीं. कहा जाता है कि श्रीदेवी को किसी इवेंट में जाने में देरी इसलिए हो जाती थी, क्योंकि वह तैयार होने में टाइम लेती थीं.

3. फेवरेट ड्रेस

Sridevi
श्रीदेवी

बॉलीवुड में श्रीदेवी को फैशन दीवा भी कहा जाता था. उनका ड्रेसिंग स्टाइल सबसे जुदा होता था. श्रीदेवी के ड्रेसिंग कलेक्शन में साड़ियां ज्यादा थीं. श्रीदेवी जब भी कभी देश से बाहर जाती थीं, तो एक साड़ी जरूर लाती थीं. वैसे भी श्रीदेवी अधिकतर इवेंट में साड़ी में ही नजर आई थीं.

4. खुद संभाली ये जिम्मेदारियां

Sridevi
श्रीदेवी

श्रीदेवी ग्लैमरस होने के साथ-साथ घरेलू महिला भी थीं. जानकर हैरानी होगी कि अपने घर का किचन श्रीदेवी ही संभालती थीं. घर में खाने से लेकर साफ-सफाई तक की जिम्मेदारी श्रीदेवी खुद ही संभाल रही थीं. उनकी देखरेख में ही यह सारा काम हुआ करता था.

5. बेटियों से था खूब प्यार

Sridevi
श्रीदेवी

बोनी कपूर से शादी करने के बाद श्रीदेवी को दो बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर हुईं. किसी भी इवेंट में श्रीदेवी अपनी बेटी संग ही पहुंचती थीं. बता दें, जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' के शूटिंग सेट पर श्रीदेवी हमेशा मौजूद रहती थीं. श्रीदेवी अपनी दोनों बेटियों को हमेशा अपने साये में रखा करती थीं.

ये भी पढे़ं : फरहान अख्तर से शादी कर शिबानी दांडेकर ने बदला सरनेम, अब ये है पूरा नाम

हैदराबाद : Sridevi Death Anniversary बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी की गुरुवार (24 फरवरी) को चौथी डेथ एनिवर्सरी है. श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को दुबई में निधन हो गया था. वह दुबई में एक फैमिली शादी में गई थीं और होटल के बाथरूम में वह मृत पाई गई थीं. श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका चुलबुलापन, उनकी खूबसूरती, उनकी यादें और उनकी फिल्में आज भी हमें उनसे दूर होने की इजाजत नहीं देती हैं. श्रीदेवी के वैसे तो कई किस्से और कहानी हैं, लेकिन हम आपकों बताएंगे उन 5 खास बातों के बारें में, जिन्हें शायद श्रीदेवी के डाई-हार्ड फैंस ही जानते होंगे.

1. पति की इस बात से होती थीं नाराज

Sridevi
श्रीदेवी

बता दें, श्रीदेवी बहुत हसमुख मिजाज की थीं. वह हर दिन को खुलकर जीने वाली शख्सियत थीं, लेकिन पति बोनी कपूर की उन्हें एक बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती थी. श्रीदेवी के बारे में कहा जाता है कि जब भी कभी बोनी कपूर, श्रीदेवी को उनकी उम्र याद दिलाते तो उन्हें बहुत गुस्सा आ जाता था. श्रीदेवी को उम्र की गिनती करना पसंद नहीं था. वह मात्र 59 साल की उम्र में चल बसी थीं.

2. इन चीजों से नहीं कोई कंप्रोमाइज

Sridevi
श्रीदेवी

बता दें, श्रीदेवी खूबसूरती की जीती जागती मिसाल थीं, आज की एक्ट्रेस आज भी उनके 80 के लुक को टक्कर नहीं दे पाती हैं. दरअसल, श्रीदेवी हेल्थ कॉन्सियश थीं. वह अपने लुक को लेकर भी कभी कंप्रोमाइज नहीं करती थीं. वह स्किन का खास ख्याल रखती थीं. यही कारण था कि श्रीदेवी अपने एयरपोर्ट लुक में भी फाइन दिखती थीं. कहा जाता है कि श्रीदेवी को किसी इवेंट में जाने में देरी इसलिए हो जाती थी, क्योंकि वह तैयार होने में टाइम लेती थीं.

3. फेवरेट ड्रेस

Sridevi
श्रीदेवी

बॉलीवुड में श्रीदेवी को फैशन दीवा भी कहा जाता था. उनका ड्रेसिंग स्टाइल सबसे जुदा होता था. श्रीदेवी के ड्रेसिंग कलेक्शन में साड़ियां ज्यादा थीं. श्रीदेवी जब भी कभी देश से बाहर जाती थीं, तो एक साड़ी जरूर लाती थीं. वैसे भी श्रीदेवी अधिकतर इवेंट में साड़ी में ही नजर आई थीं.

4. खुद संभाली ये जिम्मेदारियां

Sridevi
श्रीदेवी

श्रीदेवी ग्लैमरस होने के साथ-साथ घरेलू महिला भी थीं. जानकर हैरानी होगी कि अपने घर का किचन श्रीदेवी ही संभालती थीं. घर में खाने से लेकर साफ-सफाई तक की जिम्मेदारी श्रीदेवी खुद ही संभाल रही थीं. उनकी देखरेख में ही यह सारा काम हुआ करता था.

5. बेटियों से था खूब प्यार

Sridevi
श्रीदेवी

बोनी कपूर से शादी करने के बाद श्रीदेवी को दो बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर हुईं. किसी भी इवेंट में श्रीदेवी अपनी बेटी संग ही पहुंचती थीं. बता दें, जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' के शूटिंग सेट पर श्रीदेवी हमेशा मौजूद रहती थीं. श्रीदेवी अपनी दोनों बेटियों को हमेशा अपने साये में रखा करती थीं.

ये भी पढे़ं : फरहान अख्तर से शादी कर शिबानी दांडेकर ने बदला सरनेम, अब ये है पूरा नाम

Last Updated : Feb 24, 2022, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.