ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड में नहीं जाना चाहते साउथ के ये 5 सुपरस्टार, जानिए क्यों - बॉलीवुड एक्टर्स

हिंदी दर्शक साउथ फिल्मों को खूब पसंद कर रहे हैं, इसलिए हिंदी फिल्ममेकर्स साउथ के सुपरस्टार्स को बॉलीवुड में लाने के लिए ऑफर पर ऑफर दे रहे हैं, लेकिन ये पांच साउथ फिल्मों के सुपरस्टार्स उनके ऑफर को बार-बार ठुकरा देते हैं.

सुपरस्टार
सुपरस्टार
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 8:14 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड पर अब साउथ फिल्मों (South Films) का खुमार चढ़ा हुआ है. हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में साउथ फिल्मों के हिंदी रीमेक (Hindi Remake) का सिलसिला आज भी जारी है, जिसमें अब और भी तेजी आ गई है. हिंदी दर्शक साउथ फिल्मों को खूब पसंद कर रहे हैं, इसलिए हिंदी फिल्ममेकर्स (Hindi Filmmakers) साउथ के सुपरस्टार्स (South Film Actors) को बॉलीवुड (Bollywood) में लाने के लिए ऑफर पर ऑफर दे रहे हैं, लेकिन ये पांच साउथ फिल्मों के सुपरस्टार्स उनके ऑफर को बार-बार ठुकरा देते हैं.

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)

टॉलीवुड के टॉप एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़कर नये-नये कीर्तिमान अपने नाम करती है. साउथ ही नहीं हिंदी दर्शकों को भी अल्लू की फिल्में खूब पंसद हैं. इसलिए हिंदी फिल्ममेकर कबीर खान (Kabir Khan) ने उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) ऑफर की थी, लेकिन 'स्टाइलिश स्टार' अल्लू ने यह ऑफर ठुकरा दिया. कबीर खान नहीं माने और एक बार फिर अल्लू को फिल्म '83' का ऑफर रखा, जिसे एक बार फिर अल्लू अर्जुन ने करने से मना कर दिया.

यश (Yash)

'केजीएफ' स्टार एक्टर यश के लंबे-चौड़े कद और दमदार पर्सैनैलिटी के लाखों फैंस दिवाने हैं. फिल्म 'केजीएफ' (KGF) से यश ने देशभर में नाम कमाया है. यश की फिल्म 'केजीएफ' देश के चारों कोनों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसी को देखते हुए उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'लाल कप्तान' ऑफर हुई थी, जिसे मना करने के बाद यह फिल्म सैफ अली खान की झोली में जा गिरी.

ये भी पढ़ें : करीना से कंगना तक ने दी मीराबाई चानू को ओलंपिक 2020 में जीत की बधाई

महेश बाबू (Mahesh Babu)

टॉलीवुड के एक और सुपरस्टार महेश बाबू की चार्मिंग पर्सैनैलिटी के बारे में कौन नहीं जानता. महेश के लुक पर हिंदी पट्टी के दर्शक भी फिदा है. बता दें, महेश को कई हिंदी फिल्मों के ऑफर आ चुके हैं, लेकिन वह हैं कि टॉलीवुड को छोड़ना ही नहीं चाहते हैं. महेश की पिछली फिल्म 'सरीलेरू निक्केविरू' ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.

दर्शन (Darshan)

कन्नड़ फिल्मों के दमदार अभिनेता दर्शन का रुतबा अलग है. दर्शन को सलमान खान स्टारर फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg-3) में विलेन का रोल ऑफर किया था, लेकिन दर्शन ने इसे करने से साफ मना कर दिया, जिसके बाद यह रोल कन्नड़ के एक और मशहूर अभिनेता सुदीप किच्चा (Sudip Kichha) के पास चला गया.

अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty)

भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो चुकी एसएस राजमौली (SS Rajamouli) की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) को कौन भूल सकता है. फिल्म का एक-एक सीन और इसके कलाकार दर्शकों के जहन में आज भी हैं. इनमें से एक थीं हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी. अनुष्का को फिल्म 'सिंघम' (2011-हिंदी रीमेक) अजय देवगन के अपोजिट ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया. बता दें, साउथ फिल्म 'सिघंम' में अनुष्का एक्टर सूर्या के अपोजिट दिखी थीं.

ये भी पढ़ें : तारा सुतारिया ने नेट की ब्लैक बिकिनी में दिखाए जलवे, फैंस बोले- आग लगा दी

इन स्टार्स के बार-बार हिंदी फिल्मों को ठुकराने से यही अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि ये स्टार्स या तो बॉलीवुड में जाना नहीं चाहते हैं या फिर इन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश है.

हैदराबाद : बॉलीवुड पर अब साउथ फिल्मों (South Films) का खुमार चढ़ा हुआ है. हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में साउथ फिल्मों के हिंदी रीमेक (Hindi Remake) का सिलसिला आज भी जारी है, जिसमें अब और भी तेजी आ गई है. हिंदी दर्शक साउथ फिल्मों को खूब पसंद कर रहे हैं, इसलिए हिंदी फिल्ममेकर्स (Hindi Filmmakers) साउथ के सुपरस्टार्स (South Film Actors) को बॉलीवुड (Bollywood) में लाने के लिए ऑफर पर ऑफर दे रहे हैं, लेकिन ये पांच साउथ फिल्मों के सुपरस्टार्स उनके ऑफर को बार-बार ठुकरा देते हैं.

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)

टॉलीवुड के टॉप एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़कर नये-नये कीर्तिमान अपने नाम करती है. साउथ ही नहीं हिंदी दर्शकों को भी अल्लू की फिल्में खूब पंसद हैं. इसलिए हिंदी फिल्ममेकर कबीर खान (Kabir Khan) ने उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) ऑफर की थी, लेकिन 'स्टाइलिश स्टार' अल्लू ने यह ऑफर ठुकरा दिया. कबीर खान नहीं माने और एक बार फिर अल्लू को फिल्म '83' का ऑफर रखा, जिसे एक बार फिर अल्लू अर्जुन ने करने से मना कर दिया.

यश (Yash)

'केजीएफ' स्टार एक्टर यश के लंबे-चौड़े कद और दमदार पर्सैनैलिटी के लाखों फैंस दिवाने हैं. फिल्म 'केजीएफ' (KGF) से यश ने देशभर में नाम कमाया है. यश की फिल्म 'केजीएफ' देश के चारों कोनों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसी को देखते हुए उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'लाल कप्तान' ऑफर हुई थी, जिसे मना करने के बाद यह फिल्म सैफ अली खान की झोली में जा गिरी.

ये भी पढ़ें : करीना से कंगना तक ने दी मीराबाई चानू को ओलंपिक 2020 में जीत की बधाई

महेश बाबू (Mahesh Babu)

टॉलीवुड के एक और सुपरस्टार महेश बाबू की चार्मिंग पर्सैनैलिटी के बारे में कौन नहीं जानता. महेश के लुक पर हिंदी पट्टी के दर्शक भी फिदा है. बता दें, महेश को कई हिंदी फिल्मों के ऑफर आ चुके हैं, लेकिन वह हैं कि टॉलीवुड को छोड़ना ही नहीं चाहते हैं. महेश की पिछली फिल्म 'सरीलेरू निक्केविरू' ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.

दर्शन (Darshan)

कन्नड़ फिल्मों के दमदार अभिनेता दर्शन का रुतबा अलग है. दर्शन को सलमान खान स्टारर फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg-3) में विलेन का रोल ऑफर किया था, लेकिन दर्शन ने इसे करने से साफ मना कर दिया, जिसके बाद यह रोल कन्नड़ के एक और मशहूर अभिनेता सुदीप किच्चा (Sudip Kichha) के पास चला गया.

अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty)

भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो चुकी एसएस राजमौली (SS Rajamouli) की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) को कौन भूल सकता है. फिल्म का एक-एक सीन और इसके कलाकार दर्शकों के जहन में आज भी हैं. इनमें से एक थीं हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी. अनुष्का को फिल्म 'सिंघम' (2011-हिंदी रीमेक) अजय देवगन के अपोजिट ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया. बता दें, साउथ फिल्म 'सिघंम' में अनुष्का एक्टर सूर्या के अपोजिट दिखी थीं.

ये भी पढ़ें : तारा सुतारिया ने नेट की ब्लैक बिकिनी में दिखाए जलवे, फैंस बोले- आग लगा दी

इन स्टार्स के बार-बार हिंदी फिल्मों को ठुकराने से यही अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि ये स्टार्स या तो बॉलीवुड में जाना नहीं चाहते हैं या फिर इन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.