ETV Bharat / sitara

रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' शुक्रवार नहीं मगंलवार को होगी रिलीज

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर आगामी कॉप एक्शन फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट को साझा करते हुए नया रोचक वीडियो शेयर किया गया है, वीडियो में ट्रेलर रिलीज डेट की जानकारी भी दी गई है.

ETVbharat
रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' मंगलवार की शाम में होगी रिलीज
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:03 AM IST

मुंबईः अक्षय कुमार ने सोमवार को अपनी आगामी कॉप-एक्शन ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज के बारे में अनाउंसमेंट की, फिल्म 24 मार्च यानि मंगलवार की शाम को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

वैसे तो हर नई फिल्म शुक्रवार को दस्तक देती है लेकिन यह फिल्म मंगलवार की शाम 6 बजे रिलीज होगी. फिल्म निर्माताओं ने यह फैसला तब लिया जब महाराष्ट्र सरकार द्वारा मल्टीप्लेक्सेस, रेस्टोरेंट्स और मॉल्स को चौबीसों घंटे खुला रखने का फैसला लिया गया.

एक्शन-ड्रामा फिल्म में रोहित शेट्टी के कॉप-यूनिवर्स के तीनों सुपरकॉप्स को फीचर किया गया है, यानि सिंघम (अजय देवगन), सिम्बा (रणवीर सिंह) और सूर्यवंशी (अक्षय कुमार).

'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ अहम किरदार निभा रही हैं कैटरीना कैफ.

अक्षय ने सोशल मीडिया पर नया रोचक वीडियो साझा करते हुई फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी.

पढ़ें- प्रभास के साथ फिल्म कर रही हैं भाग्यश्री, कहा-मेरा कैरेक्टर एक 'सरप्राइज पैकेज' है

रिलीज किए गए वीडियो में कुछ छोटे बच्चों का समूह सबसे पहले सिम्बा (रणवीर) के पास जाते हैं और 24 मार्च का पोस्टर दिखाते हैं, जिस पर रणवीर उन्हें सिंघम के पास भेजते हैं, सिंघम के पास जाकर बच्चे फिर वही पोस्टर दिखाते हैं जिसपर सिंघम भी हां बोलते हुए बच्चों को अक्षय यानि सूर्यवंशी के पास भेजते हैं, आखिर में तीनों जब हां कह देते हैं, तो फिल्म के मंगलवार की शाम रिलीज होने की जानकारी दी जाती है.

वीडियो का अंत तीनों सुपरकॉप और कैटरीना कैफ की एंट्री के साथ होता है जिसमें टैगलाइन दी जाती है, 'आ रही है पुलिस!'

अभिनेता ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, 'अब क्राइम का टाइम खत्म, क्योंकि आ रही है पुलिस #सूर्यवंशी दुनियाभर में 24 मार्च को रिलीज हो रही है. #24 मार्च को सूर्यवंशी.'

इसी वीडियो को बाद में फिल्म के निर्माता करण जौहर, निर्देशक रोहित शेट्टी और तीनों सुपरकॉप समेत कैटरीना कैफ ने भी अपने सोशल मीडिया पर साझा किया.

फिल्म का ट्रेलर 2 मार्च को रिलीज होने जा रहा है.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः अक्षय कुमार ने सोमवार को अपनी आगामी कॉप-एक्शन ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज के बारे में अनाउंसमेंट की, फिल्म 24 मार्च यानि मंगलवार की शाम को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

वैसे तो हर नई फिल्म शुक्रवार को दस्तक देती है लेकिन यह फिल्म मंगलवार की शाम 6 बजे रिलीज होगी. फिल्म निर्माताओं ने यह फैसला तब लिया जब महाराष्ट्र सरकार द्वारा मल्टीप्लेक्सेस, रेस्टोरेंट्स और मॉल्स को चौबीसों घंटे खुला रखने का फैसला लिया गया.

एक्शन-ड्रामा फिल्म में रोहित शेट्टी के कॉप-यूनिवर्स के तीनों सुपरकॉप्स को फीचर किया गया है, यानि सिंघम (अजय देवगन), सिम्बा (रणवीर सिंह) और सूर्यवंशी (अक्षय कुमार).

'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ अहम किरदार निभा रही हैं कैटरीना कैफ.

अक्षय ने सोशल मीडिया पर नया रोचक वीडियो साझा करते हुई फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी.

पढ़ें- प्रभास के साथ फिल्म कर रही हैं भाग्यश्री, कहा-मेरा कैरेक्टर एक 'सरप्राइज पैकेज' है

रिलीज किए गए वीडियो में कुछ छोटे बच्चों का समूह सबसे पहले सिम्बा (रणवीर) के पास जाते हैं और 24 मार्च का पोस्टर दिखाते हैं, जिस पर रणवीर उन्हें सिंघम के पास भेजते हैं, सिंघम के पास जाकर बच्चे फिर वही पोस्टर दिखाते हैं जिसपर सिंघम भी हां बोलते हुए बच्चों को अक्षय यानि सूर्यवंशी के पास भेजते हैं, आखिर में तीनों जब हां कह देते हैं, तो फिल्म के मंगलवार की शाम रिलीज होने की जानकारी दी जाती है.

वीडियो का अंत तीनों सुपरकॉप और कैटरीना कैफ की एंट्री के साथ होता है जिसमें टैगलाइन दी जाती है, 'आ रही है पुलिस!'

अभिनेता ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, 'अब क्राइम का टाइम खत्म, क्योंकि आ रही है पुलिस #सूर्यवंशी दुनियाभर में 24 मार्च को रिलीज हो रही है. #24 मार्च को सूर्यवंशी.'

इसी वीडियो को बाद में फिल्म के निर्माता करण जौहर, निर्देशक रोहित शेट्टी और तीनों सुपरकॉप समेत कैटरीना कैफ ने भी अपने सोशल मीडिया पर साझा किया.

फिल्म का ट्रेलर 2 मार्च को रिलीज होने जा रहा है.

(इनपुट्स- एएनआई)

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.