मुंबई: अभिनेता सूरज पंचोली ने उन रिपोर्टस का खंडन किया है, जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियान के साथ उनके ताल्लुकात होने की बात कही गई है.
सूरज ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा करते हुए कहा है कि वह जिंदगी में दिशा से कभी नहीं मिले हैं और न उनसे कभी बात की है.
इंस्टाग्राम पर सूरज ने उन मीडिया रिपोर्टस की आलोचना की, जिनमें उन्हें दिशा से जोड़ा गया है और यहां तक कि एक तस्वीर भी वायरल हुई है जिसमें सूरज के साथ मौजूद लड़की को दिशा बताया गया है. इसके बाद सूरज ने जोरदार तरीके से इसका खंडन किया.
सूरज ने स्पष्ट करते हुए कहा कि तस्वीर में नजर आ रही लड़की दिशा नहीं, बल्कि उनकी दोस्त अनुश्री गौड़ हैं.
उन्होंने वास्तविक तस्वीर के साथ इस तरह की एक गलत रिपोर्ट का स्नैपशॉट शेयर किया.
पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, "क्या ये वो मीडिया है जिस पर हमें भरोसा करनी चाहिए? 2016 में ली गई इस तस्वीर में जो लड़की है वह 'दिशा सलियान' नहीं बल्कि मेरी दोस्त अनुश्री गौड़ है जो भारत में नहीं रहती है."
सूरज ने कहा कि लोगों का ब्रेनवाश करना बंद किया जाए और उन्हें (सूरज) इस मामले में नहीं घसीटा जाए.
अभिनेता ने आगे कहा, "मैंने पहले भी कहा है और एक बार फिर कह रहा हूं कि मैं न तो दिशा से कभी मिला हूं और न उनसे कभी बात की है."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अपना नाम दिशा केस में घसीटे जाने पर सूरज पंचोली ने कहा कि 'यह सही नहीं है और जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं उनमें थोड़ी समझ और इंसानियत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ये लोग उनकी लाइफ चौपट कर रहे हैं.'
सूरज ने सुशांत के सुसाइड को लेकर कहा कि 'उन्हें नहीं पता कि सुशांत ने खुदकुशी की थी या नहीं, लेकिन लोग उन्हें खुदकुशी करने पर मजबूर जरूर कर देंगे.'
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता नारायण राणे ने सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सलियान केस में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मुंबई पुलिस के साथ-साथ एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को भी निशाने पर लिया और कहा था कि 13 जून को सूरज पंचोली के घर पर पार्टी थी. जहां पर सुशांत की पूर्व मैनेजर की 'रेप' और 'हत्या' की गई. बीजेपी नेता ने अपने बय़ान में ये भी कहा था कि सूरज पंचोली से ये पूछा जाए कि उनकी पार्टी में कौन-कौन आया था.
इनपुट-आईएएनएस