मुंबई : कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए मसीहा बने एक्टर सोनू सूद ने अपने नाम पर चल रहे फर्जी संगठन के बारे में लोगों को सचेत करना शुरू कर दिया है.
अभिनेता सोनू ने अपने फॉलोअर्स को सचेत करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए बताया कि एक संगठन उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों से दान मांग रहा है. ऐसे फर्जी संगठन से उनका कोई संबंध नहीं है.
उन्होंने ट्विटर पर 'सोनू सूद फाउंडेशन' नामक फर्जी संगठन के पोस्टर को साझा किया है जिसपर उनकी तस्वीर भी है. उन्होंने ट्वीट कर संगठन को फर्जी बताते हुए कहा है कि कृपया सावधान रहें और अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट करें.
-
🛑 WARNING 🛑 pic.twitter.com/ADnycHK0f2
— sonu sood (@SonuSood) May 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🛑 WARNING 🛑 pic.twitter.com/ADnycHK0f2
— sonu sood (@SonuSood) May 17, 2021🛑 WARNING 🛑 pic.twitter.com/ADnycHK0f2
— sonu sood (@SonuSood) May 17, 2021
पढ़ेंः भूमि पेडनेकर ने शेयर किया 'मंडे मोटिवेशन'
बता दें कि पिछले साल कोरोनो वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान, एक्टर सूद ने कई प्रवासी मजदूरों की घर वापसी और कइयों को खाना खिलाने की व्यवस्था कराई थी.
वहीं, अब कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच जरूरतमंदों को अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां व अन्य चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने में व्यस्त हैं.