मुंबई : मुंबई में हजारों फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को बसों के माध्यम से उन्हें अपने घर भेजने में मदद करने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने अब ट्रेनों के माध्यम से उनकी वापसी की सुविधा शुरू कर दी है. प्रवासियों ने सोमवार के दिन ठाणे स्टेशन से दो स्पेशल ट्रेनों में उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए प्रस्थान किया.
चूंकि भारतीय रेलवे ने हाल ही में सेवाएं फिर से शुरू की हैं, इसलिए रविवार रात को सोनू सूद व्यक्तिगत रूप से रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं की जांच करने के लिए गए. अभिनेता ने महाराष्ट्र सरकार के समर्थन के साथ, यात्रियों को भोजन किट और सैनेटाइजर सहित जरूरत का सामान उपलब्ध कराया.
सोनू ने प्रवासियों को भेजते समय व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए रेलवे स्टेशन का दौरा भी किया. वहां उपस्थित सभी प्रवासी श्रमिकों से वह मिले.
सोनू के इस काम के लिए उन्हें बॉलीवुड से बहुत समर्थन मिला.
ट्रेन से रवाना होने को लेकर सोनू ने एक बयान में कहा, प्रवासियों वाली ट्रेनें आज ठाणे से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए रवाना हुईं. हमने अपने सभी यात्रियों के लिए भोजन किट और सैनिटाइजर की व्यवस्था की है. मैं महाराष्ट्र सरकार को उनकी मदद के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं प्रवासियों की मदद करने के लिए अपनी क्षमता में सब कुछ करना सुनिश्चित कर रहा हूं. मैंने अंतिम प्रवासी के घर पहुंचने तक रुकने का वादा किया है.'
कोरोना वायरस के मद्देनजर चल रहे लॉकडाउन मे सोनू लगातार पूरी मेहनत और लगन के साथ प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में लगे हुए हैं. घर पहुंचाने के साथ-साथ अभिनेता उनके खाने-पीने और उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान दे रहे हैं.