ETV Bharat / sitara

सोनू सूद ने मां की 13वीं बरसी पर किया उन्हें याद, शेयर की इमोशनल पोस्ट - sonu sood remember his mother

एक्टर सोनू सूद ने आज अपनी मां की पुण्यतिथि पर उनकी एक पुरानी तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है. साथ ही उन्होंने एक नए और नेक काम की शुरुआत भी की है. इस बात की जानकारी भी सोनू ने ट्वीट करके दी है.

sonu sood remember his mother on 13th death anniversary
सोनू सूद ने मां की 13वीं बरसी पर किया उन्हें याद,शेयर की इमोशनल पोस्ट
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 7:31 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने इन दिनों अपने काम से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. सोनू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उसके जरिए ही लोगों की मदद भी करते हैं.

हाल ही में एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी मां की एक पुरानी तस्वीर साझा की.

इस तस्वीर के साथ सोनू ने अपनी मां को उनकी तेरहवीं बरसी पर याद किया. उन्होंने मां की पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "13अक्टूबर, 13 साल हो गए मां. यहां सब ठीक चल रहा है. आप होते तो शायद थोड़ा और बेहतर होता. आपको बहुत याद कर रहा हूं मां."

  • 13th Oct.
    13 साल हो गए माँ।
    यहाँ सब ठीक ही चल रहा है।
    आप होते तो शायद थोड़ा और बेहतर होता।
    Miss you maa ❣️ pic.twitter.com/5fJNmprvOW

    — sonu sood (@SonuSood) October 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोनू की इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.

अपनी मां के बरसी पर सोनू ने एक और जानकारी साझा की. अपने ट्वीट में एक्टर ने बताया कि वह आईएएस के उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए कदम बढ़ा रहे हैं.

सोनू ने ट्वीट करते हुए लिखा, "13 अक्टूबर, मेरी मां को गुजरे हुए 13 साल हो गए हैं. उन्होंने शिक्षा की विरासत को अपने पीछे छोड़ दिया था. आज उनकी बरसी पर मैं प्रोफेसर सरोज सूद छात्रवृत्ति के साथ आईएएस के उम्मीदवारों की मदद करने और उनका समर्थन करने की प्रतिज्ञा लेता हूं. आशीर्वाद की जरूरत है."

  • October 13; 13 years since My Mother passed. She left behind a legacy of Education. On her anniversary today, I pledge to support IAS aspirants reach their goals thru Prof Saroj Sood Scholarships. Seeking blessings 🙏 Miss you maa. @Scholifyme pic.twitter.com/vxcIYte7NZ

    — sonu sood (@SonuSood) October 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए किसी मसीहा की तरह सामने आए सोनू सूद ने लाखों लोगों को उनके घर पहुंचने में मदद की थी. सोनू इस पर एक किताब भी लिख रहे हैं जो कि जल्द ही पब्लिश होगी.

पढ़ें : पूजा हेगड़े के बर्थडे पर प्रभास ने 'राधेश्याम' से उनका फर्स्ट लुक किया रिलीज

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने इन दिनों अपने काम से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. सोनू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उसके जरिए ही लोगों की मदद भी करते हैं.

हाल ही में एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी मां की एक पुरानी तस्वीर साझा की.

इस तस्वीर के साथ सोनू ने अपनी मां को उनकी तेरहवीं बरसी पर याद किया. उन्होंने मां की पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "13अक्टूबर, 13 साल हो गए मां. यहां सब ठीक चल रहा है. आप होते तो शायद थोड़ा और बेहतर होता. आपको बहुत याद कर रहा हूं मां."

  • 13th Oct.
    13 साल हो गए माँ।
    यहाँ सब ठीक ही चल रहा है।
    आप होते तो शायद थोड़ा और बेहतर होता।
    Miss you maa ❣️ pic.twitter.com/5fJNmprvOW

    — sonu sood (@SonuSood) October 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोनू की इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.

अपनी मां के बरसी पर सोनू ने एक और जानकारी साझा की. अपने ट्वीट में एक्टर ने बताया कि वह आईएएस के उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए कदम बढ़ा रहे हैं.

सोनू ने ट्वीट करते हुए लिखा, "13 अक्टूबर, मेरी मां को गुजरे हुए 13 साल हो गए हैं. उन्होंने शिक्षा की विरासत को अपने पीछे छोड़ दिया था. आज उनकी बरसी पर मैं प्रोफेसर सरोज सूद छात्रवृत्ति के साथ आईएएस के उम्मीदवारों की मदद करने और उनका समर्थन करने की प्रतिज्ञा लेता हूं. आशीर्वाद की जरूरत है."

  • October 13; 13 years since My Mother passed. She left behind a legacy of Education. On her anniversary today, I pledge to support IAS aspirants reach their goals thru Prof Saroj Sood Scholarships. Seeking blessings 🙏 Miss you maa. @Scholifyme pic.twitter.com/vxcIYte7NZ

    — sonu sood (@SonuSood) October 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए किसी मसीहा की तरह सामने आए सोनू सूद ने लाखों लोगों को उनके घर पहुंचने में मदद की थी. सोनू इस पर एक किताब भी लिख रहे हैं जो कि जल्द ही पब्लिश होगी.

पढ़ें : पूजा हेगड़े के बर्थडे पर प्रभास ने 'राधेश्याम' से उनका फर्स्ट लुक किया रिलीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.