ETV Bharat / sitara

सोनू ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, एशियाई खेल में चोटिल हुए खिलाड़ी की कराएंगे सर्जरी - Sonu Sood news

कोरोना लॉकडाउन के दौरान कभी प्रवासियों को घर भेजने तो कभी किसान परिवार को ट्रैक्टर भेजकर मदद करने वाले बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद ने अब एक चोटिल खिलाड़ी की सर्जरी करवाने का ऐलान किया है.

Sonu Sood promises knee surgery to injured javelin thrower Sudama Yadav
सोनू ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, एशियाई खेल में चोटिल हुए खिलाड़ी की कराएंगे सर्जरी
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 10:26 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में लोगों के लिए हीरो बनकर उभरे हैं.

अभिनेता ने अपने तरफ से हर किसी की हर संभव मदद करने की कोशिश की है. सोनू ने किसी को छत दिया तो किसी की भूख मिटाई.

इसी कड़ी में सोन ने अब एक चोटिल खिलाड़ी की सर्जरी करवाने का ऐलान किया है.

प्रभात लाल यादव नाम के एक शख्स ने ट्वीट कर अपने भाई सुदामा के लिए सोनू सूद से मदद मांगी. उन्‍होंने ल‍िखा, ''सोनू सूद प्लीज मेरे भाई की मदद करें. तीसरी युवा एशियाई खेल 13 से 17 मार्च 2019 के बीच हॉन्गकॉन्ग में आयोजित हुई थी. इसमें सुदामा ने देश का प्रतिनिधित्व किया था. कॉम्पिटिशन से सिर्फ 5 मिनट पहले वार्मअप के दौरान घुटने में चोट लग गई, जिसके कारण उसका ACL पूरी तरह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया.''

  • देश का गौरव है सुदामा।
    मेडल लेने की तय्यारी करो भाई।🥇
    अगले हफ़्ते सर्जरी करेंगे। https://t.co/ZgoYu6uBtB

    — sonu sood (@SonuSood) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, "देश का गौरव है सुदामा. मेडल लाने की तैयारी करो भाई. अगले हफ्ते सर्जरी करेंगे."

बता दें, इससे पहले सोनू ने लोगों से एक अपील की थी कि जिन लोगों को जरूरत है उनकी मदद करें.

  • If you are capable to help some one..you are blessed.

    If you are capable and you don’t ..then God bless you.

    — sonu sood (@SonuSood) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : यादों में राहत इंदौरी, कुछ ऐसा था मुशायरे से शायरी के सिंकदर बनने का सफर

सोनू ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'आपसे मेरा विनम्र निवेदन है, जो किसी जरूरतमंद की मदद करने में सक्षम हैं वे प्लीज सामने आएं और अपने नजदीक के अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को गोद लें या फिर कम से कम उनकी दवाओं का खर्च उठाएं. यदि आप ऐसा करते हैं तो मैं आश्वस्त करता हूं कि आपकी परेशानियां आधी हो जांएगी.'

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में लोगों के लिए हीरो बनकर उभरे हैं.

अभिनेता ने अपने तरफ से हर किसी की हर संभव मदद करने की कोशिश की है. सोनू ने किसी को छत दिया तो किसी की भूख मिटाई.

इसी कड़ी में सोन ने अब एक चोटिल खिलाड़ी की सर्जरी करवाने का ऐलान किया है.

प्रभात लाल यादव नाम के एक शख्स ने ट्वीट कर अपने भाई सुदामा के लिए सोनू सूद से मदद मांगी. उन्‍होंने ल‍िखा, ''सोनू सूद प्लीज मेरे भाई की मदद करें. तीसरी युवा एशियाई खेल 13 से 17 मार्च 2019 के बीच हॉन्गकॉन्ग में आयोजित हुई थी. इसमें सुदामा ने देश का प्रतिनिधित्व किया था. कॉम्पिटिशन से सिर्फ 5 मिनट पहले वार्मअप के दौरान घुटने में चोट लग गई, जिसके कारण उसका ACL पूरी तरह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया.''

  • देश का गौरव है सुदामा।
    मेडल लेने की तय्यारी करो भाई।🥇
    अगले हफ़्ते सर्जरी करेंगे। https://t.co/ZgoYu6uBtB

    — sonu sood (@SonuSood) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, "देश का गौरव है सुदामा. मेडल लाने की तैयारी करो भाई. अगले हफ्ते सर्जरी करेंगे."

बता दें, इससे पहले सोनू ने लोगों से एक अपील की थी कि जिन लोगों को जरूरत है उनकी मदद करें.

  • If you are capable to help some one..you are blessed.

    If you are capable and you don’t ..then God bless you.

    — sonu sood (@SonuSood) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : यादों में राहत इंदौरी, कुछ ऐसा था मुशायरे से शायरी के सिंकदर बनने का सफर

सोनू ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'आपसे मेरा विनम्र निवेदन है, जो किसी जरूरतमंद की मदद करने में सक्षम हैं वे प्लीज सामने आएं और अपने नजदीक के अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को गोद लें या फिर कम से कम उनकी दवाओं का खर्च उठाएं. यदि आप ऐसा करते हैं तो मैं आश्वस्त करता हूं कि आपकी परेशानियां आधी हो जांएगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.