ETV Bharat / sitara

सोनू सूद के नए गाने 'साथ क्या निभाओगे' का टीजर रिलीज, देखें - फराह खान

एक्टर सोनू सूद देशभर में अपनी दरियदिली से मशहूर हैं. इसी के चलते वह सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बंटोर रहे हैं. सोनू नेक काम के अलावा अपने नए गाने साथ क्या निभाओगे को लेकर भी चर्चा में हैं. उनके नए गाने साथ क्या निभाओगे का टीजर लॉन्च हो चुका है.

सोनू सूद
सोनू सूद
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 9:30 AM IST

हैदराबाद : एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) देशभर में अपनी दरियदिली से मशहूर हैं. इसी के चलते वह सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बंटोर रहे हैं. सोनू नेक काम के अलावा अपने नए गाने 'साथ क्या निभाओगे' (Sonu Sood's new song saath kya nibhaoge) को लेकर भी चर्चा में हैं. उनके नए गाने 'साथ क्या निभाओगे' का टीजर लॉन्च हो चुका है. इससे पहले गाने का पोस्टर रिलीज हुआ था.

गाने के टीजर में सोनू सूद और एक्ट्रेस निधि अग्रवाल (Niddhi Agerwal) नजर आ रहे हैं. गाने का प्रोडक्शन देसी म्यूजिक वीडियो ने किया और अंशुल गर्ग ने इस सॉन्ग का प्रजेंट किया है. गाने की शूटिंग पंजाब में की गई है. वहीं, टोनी कक्कर गाने की चंद लाइने गाते सुनाई दे रहे हैं.

सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने के टीजर को फैंस संग साझा किया है. सोनू ने टीजर को कैप्शन देते हुए लिखा है, 'इस साल इस गाने के गवाह बनने के लिए तैयार रहें, साथ क्या निभाओगे का टीजर आ चुका है.' टीजर में बताया है कि पूरा गाना 9 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.

बता दें, सॉन्ग 'तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे' का ऑरिजिनल वर्जन मशहूर गायक अल्ताफ राजा ने गाया था. यह गाना आज भी लोगों की जुबां से नहीं गया है.

वहीं, अब इस गाने का रीक्रिएटेड वर्जन टोनी कक्कर और अल्ताफ राजा ने मिलकर गाया है. इस गाने को मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है.

ये भी पढे़ं : साउथ एक्टर विजय के बाद फंसे धनुष, लग्जरी कार से जुड़ा है ये मामला

हैदराबाद : एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) देशभर में अपनी दरियदिली से मशहूर हैं. इसी के चलते वह सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बंटोर रहे हैं. सोनू नेक काम के अलावा अपने नए गाने 'साथ क्या निभाओगे' (Sonu Sood's new song saath kya nibhaoge) को लेकर भी चर्चा में हैं. उनके नए गाने 'साथ क्या निभाओगे' का टीजर लॉन्च हो चुका है. इससे पहले गाने का पोस्टर रिलीज हुआ था.

गाने के टीजर में सोनू सूद और एक्ट्रेस निधि अग्रवाल (Niddhi Agerwal) नजर आ रहे हैं. गाने का प्रोडक्शन देसी म्यूजिक वीडियो ने किया और अंशुल गर्ग ने इस सॉन्ग का प्रजेंट किया है. गाने की शूटिंग पंजाब में की गई है. वहीं, टोनी कक्कर गाने की चंद लाइने गाते सुनाई दे रहे हैं.

सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने के टीजर को फैंस संग साझा किया है. सोनू ने टीजर को कैप्शन देते हुए लिखा है, 'इस साल इस गाने के गवाह बनने के लिए तैयार रहें, साथ क्या निभाओगे का टीजर आ चुका है.' टीजर में बताया है कि पूरा गाना 9 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.

बता दें, सॉन्ग 'तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे' का ऑरिजिनल वर्जन मशहूर गायक अल्ताफ राजा ने गाया था. यह गाना आज भी लोगों की जुबां से नहीं गया है.

वहीं, अब इस गाने का रीक्रिएटेड वर्जन टोनी कक्कर और अल्ताफ राजा ने मिलकर गाया है. इस गाने को मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है.

ये भी पढे़ं : साउथ एक्टर विजय के बाद फंसे धनुष, लग्जरी कार से जुड़ा है ये मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.