मुंबईः बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए वीडियो साझा किया और म्यूजिक इंडस्ट्री में चलने वाले माफिया पर सवाल उठाते हुए चेतावनी दी है कि म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आत्महत्या की खबर आ सकती है.
सिंगर का यह वीडियो सुशांत सिंह राजपूत द्वारा आत्महत्या करने के बाद सामने आया है. सोनू ने वीडियो में इंडस्ट्री में नए लोगों के साथ होने वाले व्यवहार पर भी खुलकर सवाल खड़ा किया और म्यूजिक कंपनियों को इंसान बनने की सलाह दी.
सोनू ने कहा, 'मैं इस वीलॉग से एक रिक्वेस्ट करना चाहता हूं, खासकर म्यूजिक इंडस्ट्री से. क्योंकि आज सुशांत सिंह राजपूत मरा है. एक एक्टर मरा है. कल को आप किसी सिंगर के बारे में भी ऐसा सुन सकते हैं या फिर किसी म्यूजिक कंपोजर के बारे में भी. या किसी गीतकार के बारे में सुन सकते हैं. क्योंकि म्यूजिक इंडस्ट्री का जो माहौल है हमारे देश में, फिल्मों से बड़ा माफिया म्यूजिक इंडस्ट्री में है दुर्भाग्य से. मैं समझ सकता हूं कि बिजनेस करना जरूरी है लोगों के लिए. सभी को लगता है कि वो बिजनेस को रूल करें. मैं लकी था कि बहुत कम उम्र में आ गया था तो मैं इस चंगुल से निकल गया. लेकिन जो नए बच्चे आए हैं उनके लिए बहुत मुश्किल है.'
निगम ने आगे बताया, 'मैं सबसे बात करता हूं. कितने लड़के-लड़कियां मुझसे इस बारे में बात करते हैं. वो बच्चे हैं, परेशान हैं वो कि निर्माता काम करना चाहते हैं, निर्देशक काम करना चाहते हैं, म्यूजिक कंपोजर काम करना चाहते हैं लेकिन म्यूजिक कंपनी बोलेगी कि ये हमारा आर्टिस्ट नहीं है. मैं समझ सकता हूं कि आपलोग बहुत बड़े हैं, आपलोग म्यूजिक इंडस्ट्री को कंट्रोल करते हैं कि रेडियो में क्या बजेगा, फिल्मों में.. लेकिन ऐसा मत कीजिए. दुआ बद्दुआ बहुत बड़ी चीज होती है. ये ठीक नहीं है. ये जो दो लोगों के हाथों में ताकत है ना, दो लोग हैं बस म्यूजिक इंडस्ट्री के, दो कंपनी है. उनके हाथों में ताकत है कि वो तय करें कि इसको गवाओ, इसको मत गवाओ..'
गायक ने यह भी बताया कि म्यूजिक कंपनी किस तरह से नए सिंगर्स को या जो उनकी कंपनी के गायक नहीं होते हैं उन्हें मौका नहीं देती. उन्होंने कहा, 'एक सिंगर से आप 10 गाने गवाएं और फिर उससे कहें कि 11वें गाने में तुझे लेंगे. तू मेरी कंपनी में है तो मैं ही तुझे काम दूंगा. तू कितना ही अच्छा कलाकार क्यों नहीं है मैं तुमसे काम नहीं करवाऊंगा.. ये ठीक नहीं है. मेरा तो वक्त निकल गया है लेकिन नए लोगों को बहुत झेलना पड़ रहा है.'
सोनू ने 'स्टार पावर' की भी बात की और अपने लहजे में सलमान खान पर तंज कसा, 'वही एक्टर जिस पर आजकल उंगलियां उठ रही हैं वह बोलता है कि इससे मत गवाओ, और उसने ये अरिजित सिंह के साथ में भी कर रखा है.. तो यह क्या है.'
म्यूजिक इंडस्ट्री से भी कई बार ऐसी खबरें आई कि स्टार कि निजी रंजिश की वजह से सिंगर को गाने से हटा दिया गया हो.
पढ़ें- साहिल खान ने किए चौंकाने वाले खुलासे, इस बड़े स्टार ने बर्बाद किया उनका करियर!
सुशांत के निधन की खबर 14 जून को आई, उन्हें अपने कमरे में लटका हुआ पाया गया था. उनका अंतिम संस्कार 15 जून को मुंबई में ही हुआ. अभिनेता की आत्महत्या ने पूरे मनोरंजन जगत में खलबली मचा दी है.