ETV Bharat / sitara

दुबई में फंसे सोनू निगम पर ट्रोलर्स ने साधा निशाना, बोले- 'अब अजान से दिक्कत नहीं?'

सोनू निगम दुबई गए थे, लेकिन लॉक डाउन के चलते फिलहाल वह वहीं फंस गए हैं. इस बीच साल 2017 में 'अजान' को लेकर दिए गए बयान की वजह से वह फिर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सोनू निगम की गिरफ्तारी की मांग की है.

Sonu Nigam trolled over old Azaan tweets
Sonu Nigam trolled over old Azaan tweets
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 4:43 PM IST

मुंबई: सिंगर सोनू निगम इस समय दुबई में हैं और वहां से वर्जुअल कॉन्सर्ट कर रहे हैं. सोनू पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण भारत वापस नहीं आ सके हैं. इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने बीते द‍िनों दी थी. लेकिन सोनू के दुबई र‍हने पर सोशल मीड‍िया पर बवाल मचा हुआ है. इसकी वजह है अजान को लेकर 3 साल पहले किया गया उनका ट्वीट.

दरअसल, करीब 3 साल पहले उन्होंने अजान को लेकर कुछ ट्वीट किए थे. जिसे लेकर अब लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि अब जब वह दुबई में फंसे हुए हैं तो क्या उन्हें 'अजान' की आवाज से दिक्कत नहीं हो रही.

ऐसे में अचानक ही सोनू निगम के पुराने ट्वीट्स के स्क्रीन शॉट वायरल हो रहे हैं और लोग दुबई पुलिस से उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

ट्विटर पर #सोनू_निगम ट्रेंड भी कर रहा है. कई यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ सोनू निगम के पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इसमें दुबई पुलिस और वहां के प्रशासन को टैग कर सोनू निगम पर कार्रवाई की मांग की.

कहा जा रहा है कि सोनू को भारत में अजान की वजह से काफी दिक्कतें हो रही थीं. वह सो भी नहीं पा रहे थे. लेकिन, कोरोना लॉकडाउन के चलते अब जब वह दुबई में हैं तो दुबई पुलिस को उनकी इस समस्या का समाधान करना चाहिए.

एक यूजर ने ट्वीट किया, 'सोनू निगम इन दिनों दुबई में फंसे हैं. वहां तो बेचारे को हरदम अजान सुनाई देती होगी. अब वह दुबई में अजान के खिलाफ कब ट्वीट करने वाले हैं?

यह भी दावा किया जा रहा है कि ट्रोल होने के चलते सोनू निगम ने दुबई में होने की वजह से डर के नाते अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है.

एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, 'भारत के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने 3 साल पहले अजान बैन करने की मांग की थी. इन दिनों वह दुबई में हैं. ट्विटर पर आक्रोश के बाद उन्होंने अपना अकाउंट ही डिएक्टिवेट कर दिया…'

एक और यूजर ने लिखा, 'कभी सोनू निगम को अजान से दिक्कत थी. इन दिनों वह दुबई में हैं. खाड़ी देशों के कुछ लोगों ने उनके पुराने ट्वीट को लेकर उनकी आलोचना की. इसका नतीजा ये हुआ कि उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया. इस कहानी से यही सीख मिलती है कि उस पेड़ की डाली को कभी न काटें, जहां आपको रहना है….'

  • • Once upon a time, Sonu Nigam has the problem with Azaan!
    • He is in Dubai Now a days!
    • Some peple in Gulf criticised him 4 his tweet related to Azaan on twitter!
    • Resultant, he deactivated his twitter account!
    Moral of story, don't cut that branch of 🌲 whre U hve 2 stay!

    — The Alig's Portal® (@thealigsportal) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि कई यूजर्स सोनू निगम के पक्ष में खड़े नजर आए. उनका कहना है कि सोनू निगम ने लाउडस्पीकर को लेकर ऐतराज जताया था. उन्होंने सिर्फ मस्जिदों पर ही नहीं बल्कि मंदिरों और गुरुद्वारों द्वारा स्पीकर्स के इस्तेमाल करने पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की थी जिसमें कुछ भी गलत नहीं.

एक यूजर ने ट्वीट किया, 'सोनू निगम को अजान पर दिए उनके वर्षों पुराने बयान को लेकर अब टार्गेट किया जा रहा है, क्योंकि अभी वह दुबई में हैं.'

उन्होंने अपने ट्वीट में पीएमओ और विदेश मंत्री को टैग करते हुए आगे लिखा, 'खाड़ी देशों में तमाम हिंदुओं को उनकी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से निशाना बनाया जा रहा है, कृपया इसपर तुरंत ध्यान दें, इससे पहले की देर हो जाए….'

क्या कहा था सोनू निगम ने?

दरअसल, सोनू निगम ने साल 2017 में एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे और मस्जिदों में अजान पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि अजान के चलते सुबह उनकी नींद खराब हो जाती है. उन्होंने ध्वनि प्रदूषण के लिए मस्जिदों, मंदिर और गुरुद्वारों को जिम्मेदार ठहराया था. उस दौरान भी सोनू निगम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

मुंबई: सिंगर सोनू निगम इस समय दुबई में हैं और वहां से वर्जुअल कॉन्सर्ट कर रहे हैं. सोनू पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण भारत वापस नहीं आ सके हैं. इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने बीते द‍िनों दी थी. लेकिन सोनू के दुबई र‍हने पर सोशल मीड‍िया पर बवाल मचा हुआ है. इसकी वजह है अजान को लेकर 3 साल पहले किया गया उनका ट्वीट.

दरअसल, करीब 3 साल पहले उन्होंने अजान को लेकर कुछ ट्वीट किए थे. जिसे लेकर अब लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि अब जब वह दुबई में फंसे हुए हैं तो क्या उन्हें 'अजान' की आवाज से दिक्कत नहीं हो रही.

ऐसे में अचानक ही सोनू निगम के पुराने ट्वीट्स के स्क्रीन शॉट वायरल हो रहे हैं और लोग दुबई पुलिस से उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

ट्विटर पर #सोनू_निगम ट्रेंड भी कर रहा है. कई यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ सोनू निगम के पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इसमें दुबई पुलिस और वहां के प्रशासन को टैग कर सोनू निगम पर कार्रवाई की मांग की.

कहा जा रहा है कि सोनू को भारत में अजान की वजह से काफी दिक्कतें हो रही थीं. वह सो भी नहीं पा रहे थे. लेकिन, कोरोना लॉकडाउन के चलते अब जब वह दुबई में हैं तो दुबई पुलिस को उनकी इस समस्या का समाधान करना चाहिए.

एक यूजर ने ट्वीट किया, 'सोनू निगम इन दिनों दुबई में फंसे हैं. वहां तो बेचारे को हरदम अजान सुनाई देती होगी. अब वह दुबई में अजान के खिलाफ कब ट्वीट करने वाले हैं?

यह भी दावा किया जा रहा है कि ट्रोल होने के चलते सोनू निगम ने दुबई में होने की वजह से डर के नाते अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है.

एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, 'भारत के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने 3 साल पहले अजान बैन करने की मांग की थी. इन दिनों वह दुबई में हैं. ट्विटर पर आक्रोश के बाद उन्होंने अपना अकाउंट ही डिएक्टिवेट कर दिया…'

एक और यूजर ने लिखा, 'कभी सोनू निगम को अजान से दिक्कत थी. इन दिनों वह दुबई में हैं. खाड़ी देशों के कुछ लोगों ने उनके पुराने ट्वीट को लेकर उनकी आलोचना की. इसका नतीजा ये हुआ कि उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया. इस कहानी से यही सीख मिलती है कि उस पेड़ की डाली को कभी न काटें, जहां आपको रहना है….'

  • • Once upon a time, Sonu Nigam has the problem with Azaan!
    • He is in Dubai Now a days!
    • Some peple in Gulf criticised him 4 his tweet related to Azaan on twitter!
    • Resultant, he deactivated his twitter account!
    Moral of story, don't cut that branch of 🌲 whre U hve 2 stay!

    — The Alig's Portal® (@thealigsportal) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि कई यूजर्स सोनू निगम के पक्ष में खड़े नजर आए. उनका कहना है कि सोनू निगम ने लाउडस्पीकर को लेकर ऐतराज जताया था. उन्होंने सिर्फ मस्जिदों पर ही नहीं बल्कि मंदिरों और गुरुद्वारों द्वारा स्पीकर्स के इस्तेमाल करने पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की थी जिसमें कुछ भी गलत नहीं.

एक यूजर ने ट्वीट किया, 'सोनू निगम को अजान पर दिए उनके वर्षों पुराने बयान को लेकर अब टार्गेट किया जा रहा है, क्योंकि अभी वह दुबई में हैं.'

उन्होंने अपने ट्वीट में पीएमओ और विदेश मंत्री को टैग करते हुए आगे लिखा, 'खाड़ी देशों में तमाम हिंदुओं को उनकी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से निशाना बनाया जा रहा है, कृपया इसपर तुरंत ध्यान दें, इससे पहले की देर हो जाए….'

क्या कहा था सोनू निगम ने?

दरअसल, सोनू निगम ने साल 2017 में एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे और मस्जिदों में अजान पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि अजान के चलते सुबह उनकी नींद खराब हो जाती है. उन्होंने ध्वनि प्रदूषण के लिए मस्जिदों, मंदिर और गुरुद्वारों को जिम्मेदार ठहराया था. उस दौरान भी सोनू निगम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.