ETV Bharat / sitara

Pulwama Attack: बॉलीवुड पर भड़के सोनू निगम....कहा-'आप क्यों दुखी, दुख मनाना RSS का काम' - पुलवामा आतंकी हमला

पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशभर से कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक इस बीच सिंगर सोनू निगम ने टैरर अटैक के बाद बिना किसी का नाम लिए निशाना साधा है.

सौ.इंस्टाग्राम.
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 10:09 PM IST

हैदराबाद : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी घटना से पूरा देश दहल उठा है. कई दर्जन CRPF जवान शहीद हुए हैं. समूचा देश मांग कर रहा है कि जवानों की शहादत बेकार न जाए. इस घटना को लेकर बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने भी हमलों की तीखी आलोचना की है.

pulwama terror attack
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


इस बीच बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम ने आतंकी हमले के बाद बिना किसी का नाम लिए निशाना साधा है. एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक सोनू निगम ने सवाल पूछा कि जवानों की शहादत का अफसोस आप क्यों मना रहे हैं? एक वीडियो में सोनू ने कहा- ''सुना है कि आप लोग काफी बवाल मचा रहे हैं, दुख जता रहे हैं क्योंकि कुछ CRPF के लोग मर गए हैं. कुछ 44 लोग थे, 44 लोग हो या 440 लोग आप क्यों इतना दुख मना रहे हैं. इसमें दुख वाली क्या बात है. आप वो करिए जो इस देश में सही है. जो सेक्युलर लोग करते हैं. इन बातों पर दुख मनाना बीजेपी, RSS, हिंदुत्ववादी, राष्ट्रवादी संस्था पर छोड़ दीजिए. वो करिए जो सेक्युलर लोग करते हैं.''


आपके बता दें कि एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक सोनू निगम वीडियो में कहते हैं ''भारत तेरे टुकड़े होंगे.. अफजल हम शर्मिंदा हैं'' बोलिए. उन्होने कहा- ''अगर भारत में रहना है तो इस तरह की सेक्युलर सोच होनी चाहिए. यहां वंदे मातरम कहना गलत है. CRPF जवानों की मौत पर दुख मत मनाइए. नमस्ते भी नहीं बोलना है लाल सलाम बोलिए.'' सोनू निगम का ये तीखा कटाक्ष बॉलीवुड के उन सेलेब्रिटीज के ऊपर है जो तमाम मुद्दों पर मानवाधिकार की बात करते आए हैं.

undefined
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
undefined


बता दें कि आतंकियों के हमले 40 जवान शहीद हो गए हैं, कई जवान अभी भी घायल हैं. घटना के बाद आमिर खान, सलमान खान, विक्की कौशल, जावेद अख्तर, अनुपम खेर, वरुण धवन, फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन जैसे तमाम सितारों ने ट्वीट कर आतंकियों की हरकत की कड़ी निंदा की.

शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने टैरर अटैक के बाद पाकिस्तान दौरा भी रद्द कर दिया है. दोनों को कराची आर्ट काउंसिल में इंवाइट किया गया था. टीवी कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने सॉन्ग रिलीज इवेंट कैंसल कर दिया है.

हैदराबाद : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी घटना से पूरा देश दहल उठा है. कई दर्जन CRPF जवान शहीद हुए हैं. समूचा देश मांग कर रहा है कि जवानों की शहादत बेकार न जाए. इस घटना को लेकर बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने भी हमलों की तीखी आलोचना की है.

pulwama terror attack
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


इस बीच बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम ने आतंकी हमले के बाद बिना किसी का नाम लिए निशाना साधा है. एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक सोनू निगम ने सवाल पूछा कि जवानों की शहादत का अफसोस आप क्यों मना रहे हैं? एक वीडियो में सोनू ने कहा- ''सुना है कि आप लोग काफी बवाल मचा रहे हैं, दुख जता रहे हैं क्योंकि कुछ CRPF के लोग मर गए हैं. कुछ 44 लोग थे, 44 लोग हो या 440 लोग आप क्यों इतना दुख मना रहे हैं. इसमें दुख वाली क्या बात है. आप वो करिए जो इस देश में सही है. जो सेक्युलर लोग करते हैं. इन बातों पर दुख मनाना बीजेपी, RSS, हिंदुत्ववादी, राष्ट्रवादी संस्था पर छोड़ दीजिए. वो करिए जो सेक्युलर लोग करते हैं.''


आपके बता दें कि एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक सोनू निगम वीडियो में कहते हैं ''भारत तेरे टुकड़े होंगे.. अफजल हम शर्मिंदा हैं'' बोलिए. उन्होने कहा- ''अगर भारत में रहना है तो इस तरह की सेक्युलर सोच होनी चाहिए. यहां वंदे मातरम कहना गलत है. CRPF जवानों की मौत पर दुख मत मनाइए. नमस्ते भी नहीं बोलना है लाल सलाम बोलिए.'' सोनू निगम का ये तीखा कटाक्ष बॉलीवुड के उन सेलेब्रिटीज के ऊपर है जो तमाम मुद्दों पर मानवाधिकार की बात करते आए हैं.

undefined
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
undefined


बता दें कि आतंकियों के हमले 40 जवान शहीद हो गए हैं, कई जवान अभी भी घायल हैं. घटना के बाद आमिर खान, सलमान खान, विक्की कौशल, जावेद अख्तर, अनुपम खेर, वरुण धवन, फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन जैसे तमाम सितारों ने ट्वीट कर आतंकियों की हरकत की कड़ी निंदा की.

शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने टैरर अटैक के बाद पाकिस्तान दौरा भी रद्द कर दिया है. दोनों को कराची आर्ट काउंसिल में इंवाइट किया गया था. टीवी कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने सॉन्ग रिलीज इवेंट कैंसल कर दिया है.

Keywords: Sanya Malhotra, Nawazuddin Siddiqui, Ritesh Batra, Photograph, Sundance Film Festival, Berlin Film Festival, Photgraph release date, Photograph posters, Photograph first look, latest news on Nawazuddin Siddiqui, The Lunchbox

Nawazuddin - Sanya starrer 'Photograph' gets new release date

Description : The film 'Photograph' starring Nawazuddin Siddiqui and Sanya Malhotra gets new release date.The film which was to release on 8th March is now scheduled to release on 15th March 2019.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.