ETV Bharat / sitara

'नेपोटिज्म' को लेकर महेश भट्ट के बचाव में उतरीं सोनी राजदान

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 7:26 PM IST

अभिनेत्री सोनी राजदान नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर अपने पति महेश भट्ट का सोशल मीडिया के जरिए बचाव करने उतरीं. दरअसल, एक यूजर ने महेश भट्ट को नेपोटिज्म का झंडाबरदार बताते हुए उनका विरोध किया. जिस पर महेश की पत्नी सोनी राजदान भड़क उठीं और उस यूजर को करारा जवाब दिया.

soni razdan claps back at netizen who claimed mahesh bhatt flag bearer of nepotism
'नेपोटिज्म' को लेकर महेश भट्ट के बचाव में उतरीं सोनी राजदान

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे पर खूब बहस छिड़ी हुई है. जिसमें कई सेलेब्स निशाने पर आ गए हैं.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक यूजर ने महेश भट्ट को नेपोटिज्म का झंडाबरदार बताते हुए उनका विरोध किया. जिस पर महेश की पत्नी सोनी राजदान भड़क उठीं और उन्होंने अपने पति का बचाव करते हुए उस यूजर को जमकार फटकार लगाई.

ऐसा तब हुआ जब अभिनेता मनोज बाजपेयी और फिल्म लेखक अपूर्व असरानी के बीच ब्लाइंड कॉलम को लेकर सोशल मीडिया पर बात हो रही थी. इसी दौरान सोनी ने चिंता व्यक्त करते हुए डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य को असल परेशानी बताया.

सोनी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अपूर्व इन सब में जो चीज मुझे सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वो अवसाद और मानसिक बीमारी जैसे असल मुद्दे हैं, जो शोर-शराबे और गुस्से की वजह से दब गए हैं. बिंदु यह है कि एक व्यक्ति को अवसादग्रस्त होने के लिए किसी कारण की आवश्यकता नहीं होती है. यह सफल, अमीर के पास भी बिन बुलाए आ जाता है...'

soni razdan claps back at netizen who claimed mahesh bhatt flag bearer of nepotism
Courtesy : Social Media

सोनी के इसी ट्वीट पर उस यूजर ने कमेंट किया. यूजर ने लिखा, 'असली मुद्दा भाई-भतीजावाद है... और आपके तथाकथित पति इसके ध्वजवाहक हैं और इसी वजह से आपकी बेटी के गॉडफादर भी हैं.'

उसके कमेंट में सोनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपकी जानकारी बेहद खराब है. इस इंडस्ट्री में किसी और के मुकाबले मेरे पति ने कहीं ज्यादा न्यूकमर्स को मौका दिया है. एक बड़ी लंबी अवधि रही है, जिसमें उन्होंने बड़े सितारों के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. तब उन्हें इस बात के लिए दोषी ठहराया जाता था कि वे स्टार्स के साथ काम नहीं करते. तो कृपया पहले अपना होमवर्क ठीक से करो और फिर बात करो.'

soni razdan claps back at netizen who claimed mahesh bhatt flag bearer of nepotism
Courtesy : Social Media

इससे पहले महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने भी इस मुद्दे पर कई ट्वीट किए थे और कंगना रनौत पर भी निशाना साधा था.

पढ़ें : टोरेंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 की एंबेसडर बनीं प्रियंका चोपड़ा

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर काफी शोर हुआ.

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे पर खूब बहस छिड़ी हुई है. जिसमें कई सेलेब्स निशाने पर आ गए हैं.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक यूजर ने महेश भट्ट को नेपोटिज्म का झंडाबरदार बताते हुए उनका विरोध किया. जिस पर महेश की पत्नी सोनी राजदान भड़क उठीं और उन्होंने अपने पति का बचाव करते हुए उस यूजर को जमकार फटकार लगाई.

ऐसा तब हुआ जब अभिनेता मनोज बाजपेयी और फिल्म लेखक अपूर्व असरानी के बीच ब्लाइंड कॉलम को लेकर सोशल मीडिया पर बात हो रही थी. इसी दौरान सोनी ने चिंता व्यक्त करते हुए डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य को असल परेशानी बताया.

सोनी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अपूर्व इन सब में जो चीज मुझे सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वो अवसाद और मानसिक बीमारी जैसे असल मुद्दे हैं, जो शोर-शराबे और गुस्से की वजह से दब गए हैं. बिंदु यह है कि एक व्यक्ति को अवसादग्रस्त होने के लिए किसी कारण की आवश्यकता नहीं होती है. यह सफल, अमीर के पास भी बिन बुलाए आ जाता है...'

soni razdan claps back at netizen who claimed mahesh bhatt flag bearer of nepotism
Courtesy : Social Media

सोनी के इसी ट्वीट पर उस यूजर ने कमेंट किया. यूजर ने लिखा, 'असली मुद्दा भाई-भतीजावाद है... और आपके तथाकथित पति इसके ध्वजवाहक हैं और इसी वजह से आपकी बेटी के गॉडफादर भी हैं.'

उसके कमेंट में सोनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपकी जानकारी बेहद खराब है. इस इंडस्ट्री में किसी और के मुकाबले मेरे पति ने कहीं ज्यादा न्यूकमर्स को मौका दिया है. एक बड़ी लंबी अवधि रही है, जिसमें उन्होंने बड़े सितारों के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. तब उन्हें इस बात के लिए दोषी ठहराया जाता था कि वे स्टार्स के साथ काम नहीं करते. तो कृपया पहले अपना होमवर्क ठीक से करो और फिर बात करो.'

soni razdan claps back at netizen who claimed mahesh bhatt flag bearer of nepotism
Courtesy : Social Media

इससे पहले महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने भी इस मुद्दे पर कई ट्वीट किए थे और कंगना रनौत पर भी निशाना साधा था.

पढ़ें : टोरेंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 की एंबेसडर बनीं प्रियंका चोपड़ा

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर काफी शोर हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.