मुंबई: बॉलीवुड की बोल्ड और प्रतिभाशाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. लॉकडाउन के चलते उन्हें उनके दोस्त सोशल मीडिया पर ही शुभकामनाएं भेज रहे हैं. अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी बेहद ही खास अंदाज में स्वरा को उनके जन्मदिन की बधाई दी है.
सोनम ने इंस्टाग्राम पर स्वरा के साथ वाली अपनी दो तस्वीरें साझा की है. इनमें से एक तस्वीर सोनम की शादी के वक्त उनकी मेहंदी सेरेमनी की है, जिसमें ये दोनों अभिनेत्रियां खूबसूरत पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर अपने हाथों में लगी मेहंदी के डिजाइंस दिखाती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में स्वरा शादी के जोड़े में सजी सोनम के पास खड़ी दिख रही हैं.
Read More: Birthday Special: शानदार एक्टिंग ही नहीं बेबाकी के लिए भी जानी जातीं हैं स्वरा भास्कर
सोनम ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन बहुत बहुत मुबाकर हो स्वरु! तुम्हारा साहस और उत्साह बेहद प्रेरणादायक है. तुम हमेशा ऐसी ही रहना. तुम्हें दुनिया का सारा प्यार और खुशियां मिलें! एक बार स्थिति सामान्य हो जाने पर इसका जश्न हम साथ में मिलकर मनाएंगे! तुम्हें खूब सारा प्यार बहन."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
लोग सोनम के इस पोस्ट पर स्वरा को उनके जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं.
इनपुट-आईएएनएस