मुंबई : कोरोना वायरस के दहशत के कारण सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. सभी लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है. बॉलीवुड सेलेब्स भी घर पर ही पैक हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
इस मुश्किल घड़ी में कई सितारे जरुरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं और लोगों से अपील भी कर रहे हैं. इसी बीच, एक यूजर ने एक्ट्रेस सोनम कपूर को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन अभिनेत्री ने उसे करारा जवाब दे दिया.
दरअसल, यूजर ने सोनम से इस वक्त में मदद करने के लिए कहा था.
यूजर ने पहले एक ट्वीट में कई एक्ट्रेस को टैग करके लिखा था कि कुछ दिन पहले आप लोगों को देश बचाना था और अब आपको देश नहीं बचाना क्या? उसके बाद यूजर ने सोनम को टैग करते हुए लिखा, 'सोनम, आप हमेशा सरकार और उनकी नीतियों की आलोचना करने में सबसे आगे होती हैं और अब जब देश को आपकी जरूरत है तब देश नहीं बचाना आपको? आप पाखंडी हो.'
-
Where are donations from @deepika @taapsee @ReallySwara @anuragkashyap72 @PulkitSamrat @anubhavsinha @Javedakhtarjadu abhi kuch din pehle to aap desh aur democraxy bachane nikle thay , ab kya hua ab ni bachana desh ?
— Chirag (@igot10on10) March 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Where are donations from @deepika @taapsee @ReallySwara @anuragkashyap72 @PulkitSamrat @anubhavsinha @Javedakhtarjadu abhi kuch din pehle to aap desh aur democraxy bachane nikle thay , ab kya hua ab ni bachana desh ?
— Chirag (@igot10on10) March 27, 2020Where are donations from @deepika @taapsee @ReallySwara @anuragkashyap72 @PulkitSamrat @anubhavsinha @Javedakhtarjadu abhi kuch din pehle to aap desh aur democraxy bachane nikle thay , ab kya hua ab ni bachana desh ?
— Chirag (@igot10on10) March 27, 2020
इसके बाद सोनम ने भी यूजर को जवाब देते हुए लिखा, 'न तो मैं और न ही मेरा परिवार, अपने डोनेशन का प्रचार नहीं करते हैं जब तक कि वह संस्था ऐसा हमसे करने के लिए न कहे.'
-
I don’t publicise my donations and nor do my family unless the organisation wants us too
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) March 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I don’t publicise my donations and nor do my family unless the organisation wants us too
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) March 27, 2020I don’t publicise my donations and nor do my family unless the organisation wants us too
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) March 27, 2020
पढ़ें- लॉकडाउन : अक्षय कुमार के मुताबिक, अभी घर में रहने वाले ही हैं सुपरस्टार
बता दें कि इससे पहले सोनम ने कुछ लोगों से डोनेशन देने के लिए अपील की थी और बताया था कि वह और उनका परिवार भी डोनेशन दे रहा है.
इससे पहले प्रभास, पवन कल्याण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर जैसे कई स्टार्स ने दान किया था. इनके अलावा भी कई स्टार्स अलग अलग तरीकों से लोगों की मदद कर रहे हैं और कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहे हैं.