मुंबई : सोनम कपूर साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहुजा के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. अभिनेत्री की शादी को दो साल हो गए हैं. फैंस को इंतजार भी है कि सोनम के घर नन्ही किलकारी कब गूंजेगी. ऐसे में बीते दिनों ही सोनम के प्रेंग्नेंट होने की खबरें चर्चा में रहीं. जिस पर अदाकारा का रिएक्शन भी आ गया है.
दरअसल, बीते दिनों एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट में दावा किया गया कि सोनम प्रेग्नेंट हैं. इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि सोनम ने पिछले कुछ समय से इसी वजह के चलते कोई भी सिंगल फिल्म साइन नहीं की है और वह पिछले कुछ समय में किसी भी अवॉर्ड शो और इवेंट्स में भी नजर नहीं आई हैं.
अब सोनम ने हाल ही में इन अफवाहों पर अपना बयान दिया है. अपने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर बात करते हुए सोनम ने बताया कि अगर ऐसा होगा तो वह खुद ही अनाउंस कर देंगी. उन्होंने कहा, मैं इस बारे में खुद ही सबको बता दूंगी और मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं.
Read More:कोरोना वायरस : प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने फिल्म मजदूरों के लिए शुरू किया रिलीफ फंड
सोनम कपूर इससे पहले भी ऐसी अफवाहों के चलते सुर्खियों में थीं. एक इवेंट में सोनम ओवर साइज मैक्सी ड्रेस में नजर आईं थीं, जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी की अटकलों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया था.
बता दें कि सोनम हाल ही में लंदन से वापस आई हैं. सोनम इस बात को लेकर भी हैरान थीं कि लंदन एयरपोर्ट पर किसी तरह की स्क्रीनिंग नहीं हो रही है. हालांकि उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस स्क्रीनिंग को लेकर भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की है.
सोनम ने अपने इंस्टाग्राम लाइव पर, लंदन से कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण उनकी वापसी के बारे में बात की और कई फैंस के सवालों के जवाब भी दिए.
सोनम ने इस दौरान अपनी नई फिल्म के बारे में भी बात की, जो कि साल के बीच में शुरू होने वाली है और इसका निर्माण सुजॉय घोष ने किया है. उन्होंने स्वच्छता के बारे में भी बात की और कहा कि "बॉलीवुड अभिनेत्रियां इसीलिए रेड कार्पेट पर नमस्कार करती हैं, क्योंकि हम लोगों के साथ हाथ मिलाना नहीं चाहते हैं."
सोनम ने ये भी कहा कि कोरोना वायरस के चलते सभी लोगों को घर पर समय बिताना चाहिए और एक्टर्स को भी अपनी शूटिंग रद्द करते हुए घर पर ही रहना चाहिए.