ETV Bharat / sitara

'मिस्टर इंडिया' का रीमेक बनने से नाखुश हैं सोनम, कहा-'मेरे पिता से किसी ने नहीं पूछा'

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 3:11 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 4:32 AM IST

सोनम कपूर आहूजा 'मिस्टर इंडिया' का रीमेक बनने से खुश नहीं हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात पर नाराजगी व्यक्त की. अभिनेत्री ने कहा कि इसको बनाने से पहले मेरे पिता अनिल कपूर और शेखर अंकल से किसा ने बात नहीं की.

Sonam Kapoor Ahuja objects to unsolicited 'Mr. India' remake: Takes to social media
'मिस्टर इंडिया' का रीमेक बनने से नाखुश हैं सोनम, कहा-'मेरे पिता से किसी ने नहीं पूछा'

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर द्वारा एक ट्वीट के खिलाफ अपनी आवाज उठाई. जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

हाल ही में अली अब्बास जफर ने 1987 में आई आइकॉनिक फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के रीमेक की घोषणा की थी. जिसके बाद फैंस काफी खुश हो गए थे. लेकिन अब फिल्म को लेकर विवाद खड़े होते दिख रहे हैं. 'मिस्टर इंडिया' के डायरेक्टर शेखर कपूर के बाद अब अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी रीमेक बनने की खबर पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

सोनम इस बात से खफा हैं कि अली अब्बास जफर ने फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को बनाने से पहले उनके पिता अनिल कपूर से बात नहीं की. सोनम ने ट्वीट कर कहा, 'मुझसे कई सारे लोग मिस्टर इंडिया के रीमेक के बारे में पूछ रहे हैं. मेरे पिता को तो ऐसे किसी रीमेक की जानकारी भी नहीं थी, हमें यह सोशल मीडिया पर पता चला जब अली अब्बास जफर ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया. यह बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि किसी ने भी मेरे पिता या शेखर अंकल से इस फिल्म को लेकर बात नहीं की. उन दोनों का यह फिल्म बनाने में बड़ा योगदान था. यह बहुत दुख की बात है क्योंकि मिस्टर इंडिया मेरे पिता के दिल के काफी करीब है और इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी.'

सोनम कपूर के अलावा डायरेक्टर शेखर कपूर भी 'मिस्टर इंडिया' के रीमेक बनने से नाराज हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'मिस्टर इंडिया 2 के बारे में किसी ने भी मुझसे नहीं पूछा. मुझे लगता है फिल्म के लिए बड़ा वीकेंड बनाने के लिए यह टाइटल इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन वह लोग फिल्म के किरदार या स्टोरी का इस्तेमाल बिना असली निर्माताओं की इजाजत के नहीं कर सकते हैं.'

  • No one has even asked me or mentioned to me about this film called Mr India 2. I can only guess that they using the title to get a big weekend. For they cannot use the characters/story without permission from the original creators of the film. https://t.co/Set5eDH63j

    — Shekhar Kapur (@shekharkapur) February 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तान की शादी में हुए शामिल, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किया ट्रोल

अब 'मिस्टर इंडिया' के रीमेक को लेकर बवाल तो जरूर खड़ा हो गया है लेकिन डायरेक्टर अली अब्बाज जफर ने अभी तक कुछ भी नहीं बोला है.

  • I should hope that respect for someone’s work and contribution is still as important to us as a big weekend at the box office.

    — Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • consult my father or Shekhar uncle, two people who played a major role in making the film what it was and is. It’s sad because that was a film made with heart and hard work and is very sentimental to my father, beyond commerce and announcements, it’s a part of his legacy.

    — Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि फिल्म की कास्टिंग की अभी तक घोषणा नहीं की गई है. अली अब्बास जफर के मुताबिक वो अभी फिल्म की स्किप्टिंग पर काम कर रहे हैं.

(इनपुट-एएनआई)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर द्वारा एक ट्वीट के खिलाफ अपनी आवाज उठाई. जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

हाल ही में अली अब्बास जफर ने 1987 में आई आइकॉनिक फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के रीमेक की घोषणा की थी. जिसके बाद फैंस काफी खुश हो गए थे. लेकिन अब फिल्म को लेकर विवाद खड़े होते दिख रहे हैं. 'मिस्टर इंडिया' के डायरेक्टर शेखर कपूर के बाद अब अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी रीमेक बनने की खबर पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

सोनम इस बात से खफा हैं कि अली अब्बास जफर ने फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को बनाने से पहले उनके पिता अनिल कपूर से बात नहीं की. सोनम ने ट्वीट कर कहा, 'मुझसे कई सारे लोग मिस्टर इंडिया के रीमेक के बारे में पूछ रहे हैं. मेरे पिता को तो ऐसे किसी रीमेक की जानकारी भी नहीं थी, हमें यह सोशल मीडिया पर पता चला जब अली अब्बास जफर ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया. यह बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि किसी ने भी मेरे पिता या शेखर अंकल से इस फिल्म को लेकर बात नहीं की. उन दोनों का यह फिल्म बनाने में बड़ा योगदान था. यह बहुत दुख की बात है क्योंकि मिस्टर इंडिया मेरे पिता के दिल के काफी करीब है और इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी.'

सोनम कपूर के अलावा डायरेक्टर शेखर कपूर भी 'मिस्टर इंडिया' के रीमेक बनने से नाराज हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'मिस्टर इंडिया 2 के बारे में किसी ने भी मुझसे नहीं पूछा. मुझे लगता है फिल्म के लिए बड़ा वीकेंड बनाने के लिए यह टाइटल इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन वह लोग फिल्म के किरदार या स्टोरी का इस्तेमाल बिना असली निर्माताओं की इजाजत के नहीं कर सकते हैं.'

  • No one has even asked me or mentioned to me about this film called Mr India 2. I can only guess that they using the title to get a big weekend. For they cannot use the characters/story without permission from the original creators of the film. https://t.co/Set5eDH63j

    — Shekhar Kapur (@shekharkapur) February 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तान की शादी में हुए शामिल, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किया ट्रोल

अब 'मिस्टर इंडिया' के रीमेक को लेकर बवाल तो जरूर खड़ा हो गया है लेकिन डायरेक्टर अली अब्बाज जफर ने अभी तक कुछ भी नहीं बोला है.

  • I should hope that respect for someone’s work and contribution is still as important to us as a big weekend at the box office.

    — Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • consult my father or Shekhar uncle, two people who played a major role in making the film what it was and is. It’s sad because that was a film made with heart and hard work and is very sentimental to my father, beyond commerce and announcements, it’s a part of his legacy.

    — Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि फिल्म की कास्टिंग की अभी तक घोषणा नहीं की गई है. अली अब्बास जफर के मुताबिक वो अभी फिल्म की स्किप्टिंग पर काम कर रहे हैं.

(इनपुट-एएनआई)

Last Updated : Mar 2, 2020, 4:32 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.