ETV Bharat / sitara

सोनम कपूर ने शादी के 9 महीने बाद फिर बदला अपना नाम...जानिए क्या है वजह - सोनम कपूर

सोनम कपूर शादी के बाद अपना नाम बदला था. अब उन्होंने एक बार फिर ऐसा किया है जिसे देखकर उनके फॉलोअर्स चौंक गए हैं. उन्होंने हाल ही में ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलकर जोया सिंह सोलंकी कर लिया है.

सौ.इंस्टाग्राम.
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 4:22 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर बीते साल मई में अपने लॉन्‍ग टाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की थी. यह शादी मुंबई में बड़ी धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना नाम सोनम कपूर से सोनम कपूर आहूजा कर लिया था. अब शादी के 9 महीने बाद ही उन्होंने फिर से अपना नाम बदल लिया है. उन्होंने न केवल अपने पति का सरनेम हटा लिया है ब्लकि अपना नाम भी बदल लिया है.

the zoya factor
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर अपना नाम सोनम कपूर आहूजा से बदलकर 'जोया सिंह सोलंकी' कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक सोनम इन दिनों अपनी नई फिल्म की तैयारियों में जुटी हुई हैं. उनकी आगामी फिल्म का नाम है 'द जोया फेक्टर'.


इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सोनम ने अपना नाम बदल लिया है. फिल्म में उनका नाम जोया सिंह सोलंकी है. मूवी में दलकीर सलमान भी अहम रोल में हैं. अभिषेक शर्मा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. 'द जोया फैक्टर' की कहानी अनुजा चौहान की किताब पर आधारित है. फिल्म की कहानी एक राजपूत लड़की के इर्द गिर्द घूमती है, जिसका नाम जोया है. और वो एक विज्ञापन एजेंसी में काम करती है.

undefined


बता दें कि सोनम इससे पहले फिल्म "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'' में नजर आईं थीं. फिल्म में अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला अहम रोल में थे. शैली चोपड़ा धर ने फिल्म का निर्देशन किया था. एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के कंटेंट को लेकर काफी बज था. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं.

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर बीते साल मई में अपने लॉन्‍ग टाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की थी. यह शादी मुंबई में बड़ी धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना नाम सोनम कपूर से सोनम कपूर आहूजा कर लिया था. अब शादी के 9 महीने बाद ही उन्होंने फिर से अपना नाम बदल लिया है. उन्होंने न केवल अपने पति का सरनेम हटा लिया है ब्लकि अपना नाम भी बदल लिया है.

the zoya factor
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर अपना नाम सोनम कपूर आहूजा से बदलकर 'जोया सिंह सोलंकी' कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक सोनम इन दिनों अपनी नई फिल्म की तैयारियों में जुटी हुई हैं. उनकी आगामी फिल्म का नाम है 'द जोया फेक्टर'.


इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सोनम ने अपना नाम बदल लिया है. फिल्म में उनका नाम जोया सिंह सोलंकी है. मूवी में दलकीर सलमान भी अहम रोल में हैं. अभिषेक शर्मा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. 'द जोया फैक्टर' की कहानी अनुजा चौहान की किताब पर आधारित है. फिल्म की कहानी एक राजपूत लड़की के इर्द गिर्द घूमती है, जिसका नाम जोया है. और वो एक विज्ञापन एजेंसी में काम करती है.

undefined


बता दें कि सोनम इससे पहले फिल्म "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'' में नजर आईं थीं. फिल्म में अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला अहम रोल में थे. शैली चोपड़ा धर ने फिल्म का निर्देशन किया था. एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के कंटेंट को लेकर काफी बज था. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं.

KEYWORDS: Khatija Rahman, A R Rahman, A R Rahman daughter khatija, rahman defends daughter, A R Rahman daughte rin naqab, A R Rahman gets emotional, Slumdog Millionaire celebration, anil kapoor, A r rahman songs

Rahman defends daughter's NIQAB: Freedom to choose

DESCRIPTION: Oscar-winning Indian music composer A.R. Rahman, who was trolled on social media as his daughter Khatija wore a niqab at an event in Mumbai, defended her "freedom to choose".
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.