ETV Bharat / sitara

रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट के शो में नजर आएंगे सोहम मैती - Ramesh Sippy Entertainment's show

अभिनेता सोहम मैती, रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट के आगामी शो में अभिनय करेंगे. वह इस शो में एक नकारात्मक किरदार निभाते नजर आएंगे, जिसका प्रीमियर फरवरी में होने की उम्मीद है.

Soham Maiti, Soham Maiti news, Soham Maiti  updates, Ramesh Sippy Entertainment's show, Soham Maiti in Ramesh Sippy Entertainment's show
Courtesy: IANS
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 8:27 PM IST

मुंबई: 'विघ्नहर्ता गणेश' अभिनेता सोहम मैती रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट के आगामी शो में अभिनय करेंगे. वह इस शो में एक नकारात्मक किरदार निभाएंगे, जिसका प्रीमियर फरवरी में होने की उम्मीद है.

पढ़ें: साल शुरू होगा 'थप्पड़' से देखते हैं कितनी जोर से लगता है : तापसी पन्नू

सोहम ने कहा, 'मैं इस शो के लिए कास्ट कर रहा था और किरदार के बारे में और अधिक जानने के बाद, मैंने सोचा कि मैं इसमें अच्छा काम कर सकता हूं. इसलिए, मैंने खुद किरदार निभाने का फैसला किया.' उन्होंने कहा, 'यह किरदार उससे अलग है, जिसमें लोगों ने मुझे पहले देखा था.'

सोहम अगले साल की शुरुआत में अपनी पहली फिल्म 'दीनदयाल एक युगपुरुष' की रिलीज के लिए भी तैयार हैं, जिसमें वह लालता नामक एक ग्रे किरदार को निभाते हुए दिखाई देंगे. यह फिल्म दीनदयाल की मौत से पर्दा उठाने के लिए बन रही है. यह फिल्म आधी उनके जीवन पे आधारित होगी और आधी उनके मौत के रहस्य को उजागर करेगी.

फिल्म के लेखक धीरज मिश्र है, जो की इससे पहले कई बायॉपिक बना चुके हैं. जिनमें से 'जय जवान जय किसान' और 'चापेकर ब्रदर' प्रमुख है. प्रसिद्ध कलाकार इमरान हसनी सीनियर दीनदयाल की भूमिका में हैं, जबकि निखिल पितले युवा दीनदयाल की भूमिका निभा रहे हैं. दीनदयाल आखिरी बार अपनी मुहबोली बहन लता खन्ना के यहां रुके थे. लता खन्ना की भूमिका वेटरन एक्ट्रेस अनीता राज कर रही हैं. जो की लम्बे समय बाद रुपहले पर्दे पे दिखाई देंगी.

रामायण में सीता की भूमिका निभा चुकीं दीपिका चिखलिया पहली बार नकारात्मक किरदार निभा रही हैं. फिल्म के निर्देशक मनोज गिरी हैं. निर्माता मणिकांत झा और रेशम साहू हैं. फिल्म में अनिल रस्तोगी, दीनदयाल के मामा के भूमिका में है. फिल्म के बाकी कलाकार इस प्रकार हैं- अभय शुक्ला, शिप्रा रस्तोगी, प्रशांत राय, अखिलेश जैन और बालेन्द्र सिंह.

इस फिल्म के इकजिक्युटिव प्रड्यूसर अविनाश कुमार हैं और फिल्म का निर्माण एरियस क्रिएटिव के बैनर तले हो रहा है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: 'विघ्नहर्ता गणेश' अभिनेता सोहम मैती रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट के आगामी शो में अभिनय करेंगे. वह इस शो में एक नकारात्मक किरदार निभाएंगे, जिसका प्रीमियर फरवरी में होने की उम्मीद है.

पढ़ें: साल शुरू होगा 'थप्पड़' से देखते हैं कितनी जोर से लगता है : तापसी पन्नू

सोहम ने कहा, 'मैं इस शो के लिए कास्ट कर रहा था और किरदार के बारे में और अधिक जानने के बाद, मैंने सोचा कि मैं इसमें अच्छा काम कर सकता हूं. इसलिए, मैंने खुद किरदार निभाने का फैसला किया.' उन्होंने कहा, 'यह किरदार उससे अलग है, जिसमें लोगों ने मुझे पहले देखा था.'

सोहम अगले साल की शुरुआत में अपनी पहली फिल्म 'दीनदयाल एक युगपुरुष' की रिलीज के लिए भी तैयार हैं, जिसमें वह लालता नामक एक ग्रे किरदार को निभाते हुए दिखाई देंगे. यह फिल्म दीनदयाल की मौत से पर्दा उठाने के लिए बन रही है. यह फिल्म आधी उनके जीवन पे आधारित होगी और आधी उनके मौत के रहस्य को उजागर करेगी.

फिल्म के लेखक धीरज मिश्र है, जो की इससे पहले कई बायॉपिक बना चुके हैं. जिनमें से 'जय जवान जय किसान' और 'चापेकर ब्रदर' प्रमुख है. प्रसिद्ध कलाकार इमरान हसनी सीनियर दीनदयाल की भूमिका में हैं, जबकि निखिल पितले युवा दीनदयाल की भूमिका निभा रहे हैं. दीनदयाल आखिरी बार अपनी मुहबोली बहन लता खन्ना के यहां रुके थे. लता खन्ना की भूमिका वेटरन एक्ट्रेस अनीता राज कर रही हैं. जो की लम्बे समय बाद रुपहले पर्दे पे दिखाई देंगी.

रामायण में सीता की भूमिका निभा चुकीं दीपिका चिखलिया पहली बार नकारात्मक किरदार निभा रही हैं. फिल्म के निर्देशक मनोज गिरी हैं. निर्माता मणिकांत झा और रेशम साहू हैं. फिल्म में अनिल रस्तोगी, दीनदयाल के मामा के भूमिका में है. फिल्म के बाकी कलाकार इस प्रकार हैं- अभय शुक्ला, शिप्रा रस्तोगी, प्रशांत राय, अखिलेश जैन और बालेन्द्र सिंह.

इस फिल्म के इकजिक्युटिव प्रड्यूसर अविनाश कुमार हैं और फिल्म का निर्माण एरियस क्रिएटिव के बैनर तले हो रहा है.

इनपुट-आईएएनएस

Intro:Body:

मुंबई: 'विघ्नहर्ता गणेश' अभिनेता सोहम मैती रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट के आगामी शो में अभिनय करेंगे.

वह इस शो में एक नकारात्मक किरदार निभाएंगे, जिसका प्रीमियर फरवरी में होने की उम्मीद है.

सोहम ने कहा, 'मैं इस शो के लिए कास्ट कर रहा था और किरदार के बारे में और अधिक जानने के बाद, मैंने सोचा कि मैं इसमें अच्छा काम कर सकता हूं. इसलिए, मैंने खुद किरदार निभाने का फैसला किया.'

उन्होंने कहा, 'यह किरदार उससे अलग है, जिसमें लोगों ने मुझे पहले देखा था.'

सोहम अगले साल की शुरुआत में अपनी पहली फिल्म 'दीनदयाल एक युगपुरुष' की रिलीज के लिए भी तैयार हैं, जिसमें वह लालता नामक एक ग्रे किरदार को निभाते हुए दिखाई देंगे.

यह फिल्म दीनदयाल की मौत से पर्दा उठाने के लिए बन रही है. यह फिल्म आधी उनके जीवन पे आधारित होगी और आधी उनके मौत के रहस्य को उजागर करेगी.

फिल्म के लेखक धीरज मिश्र है, जो की इससे पहले कई बायॉपिक बना चुके हैं. जिनमें से 'जय जवान जय किसान' और 'चापेकर ब्रदर' प्रमुख है. प्रसिद्ध कलाकार इमरान हसनी सीनियर दीनदयाल की भूमिका में हैं, जबकि निखिल पितले युवा दीनदयाल की भूमिका निभा रहे हैं. दीनदयाल आखिरी बार अपनी मुहबोली बहन लता खन्ना के यहां रुके थे. लता खन्ना की भूमिका वेटरन एक्ट्रेस अनीता राज कर रही हैं. जो की लम्बे समय बाद रुपहले पर्दे पे दिखाई देंगी.

रामायण में सीता की भूमिका निभा चुकीं दीपिका चिखलिया पहली बार नकारात्मक किरदार निभा रही हैं. फिल्म के निर्देशक मनोज गिरी हैं. निर्माता मणिकांत झा और रेशम साहू हैं. फिल्म में अनिल रस्तोगी, दीनदयाल के मामा के भूमिका में है. फिल्म के बाकी कलाकार इस प्रकार हैं- अभय शुक्ला, शिप्रा रस्तोगी, प्रशांत राय, अखिलेश जैन और बालेन्द्र सिंह. इस फिल्म के इकजिक्युटिव प्रड्यूसर अविनाश कुमार हैं और फिल्म का निर्माण एरियस क्रिएटिव के बैनर तले हो रहा है.

इनपुट-आईएएनएस




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.