मुंबई : 'इंटरनेशनल योगा डे' पर बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर किसी ने इसे धूमधाम से मनाया. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे कैसे पीछे रह सकते हैं. सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया ने भी योगा डे को सेलिब्रेट किया.
दरअसल, एक तस्वीर में इनाया अपनी दादी के साथ योगा कर रही हैं. कुणाल खेमू ने ये क्यूट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. फोटो में इनाया अपनी दादी को देखकर योगा करती नजर आ रही हैं.
पढ़ें- 'हम हैं राही प्यार के' फिल्म के रीमेक में आमिर की भूमिका अदा करना चाहते हैं कुणाल खेमू
साथ ही फोटो में इनाया के दादा भी बैठे दिखाई दे रहे हैं. वो दादी और पोती को योगा करते हुए देख रहे हैं. कुणाल ने इस फोटो को शेयर करते हुए खूबसूरत सा कैप्शन लिखा.
कुणाल ने फोटो के कैप्शन में लिखा इनाया अपने दादा की गाइडेंस में दादी से योगा सीख रही हैं. इनाया की इस फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. फोटो में योगा करते हुए इनाया बेहद ही क्यूट लग रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- मीडिया को देख इनाया का क्यूट रिएक्शन, कर रही हैं मीडिया से दोस्ती
खास बात है कि इनाया की इस खूबसूरत तस्वीर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. पिछले दिनों इनाया अपने पियानो पर अपने पिता के जन्मदिन पर बर्थडे सॉन्ग गाया था. यही नहीं कुणाल ने इनाया का ये खूबसूरत अंदाज कैमरे में कैच किया था. जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस वीडियो में इनाया गाना गाने के अलावा बेहद खुश भी दिखाई दे रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">