मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
इस मौके पर उनकी ननद और अभिनेता सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने उन्हें बधाई दी. करीना कपूर खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी बुधवार के दिन दोपहर को साझा की.
सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर भाई सैफ अली खान की एक तस्वीर साझा की. उन्होंने अपने भाई को 'द क्वाडफादर' कहा, जिसका मतलब है कि चार बच्चों के पिता.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "जल्द आ रहा है. रेसिस्ट नहीं हो सकती. करीना कपूर खान को बधाई, सुरक्षित और स्वस्थ रहो."
इससे पहले बुधवार को करीना और उनके पति सैफ ने ऐलान किया कि वह अपने परिवार में एक अन्य सदस्य के आने की उम्मीद कर रहे हैं.
पढ़ें : सैफ-करीना ने फैंस को दी गुड न्यूज, परिवार में जल्द आ सकता है एक नया सदस्य
दोनों ने बुधवार दोपहर को जारी अपने बयान में कहा, "हमें यह ऐलान करते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि हम अपने परिवार में एक नए सदस्य के जुड़ने की उम्मीद कर रहे हैं. हमारे सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार व समर्थन के लिए उनका धन्यवाद."
(इनपुट-आईएएनएस)