ETV Bharat / sitara

बिग बी ने शेयर की ऐसी तस्वीर, ट्रोलर्स बोले- आपका अकाउंट हैक हो गया क्या ? - अमिताभ नासा की फेक तस्वीर शेयर कर ट्रोल हो गए

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें दुनिया के नक्शे पर भारत देश चमकता हुआ नजर आ रहा था. इस तस्वीर को शेयर कर बिग बी एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.

social media users troll Amitabh for sharing fake satellite pic
social media users troll Amitabh for sharing fake satellite pic
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 3:20 PM IST

मुंबई :पीएम नरेंद्र मोदी की 'दीया जलाओ' मुहिम में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. बिग बी यानी अमिताभ बच्चन भी रात 9 बजे अपनी बालकनी में खड़े नजर आए. इस दौरान की तस्वीरें अमिताभ ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. इसी बीच बिग बी ने एक पोस्ट ऐसा शेयर किया, जिसको लेकर वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं.

दरअसल, अमिताभ ने एक शख्स की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा-'दुनिया हमें देख रही है, हम एक हैं.'

बता दें कि बिग बी ने जो पोस्ट शेयर की थी उसमें लिखा था- विश्व जब डगमगा रहा था, हिंदुस्तान जगमगा रहा था… आज की तस्वीर यही बयां कर रही है.

इस पोस्ट के साथ एक फोटोशॉप तस्वीर भी थी. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खबरें थीं कि ये फोटो नासा की तरफ से आई और कहा गया कि वर्ल्ड मैप में भारत में रौशनी दिखाई दे रही है.

इसी पोस्ट को शेयर कर अमिताभ बच्चन ट्रोल होने लगे. सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को फेक बता रहे हैं.

उनकी इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "क्या आप इस समय गंभीर हैं या आपका अकाउंट भक्त द्वारा हैक कर लिया गया है?" वहीं, दूसरे यूजर ने बिग बी की पोस्ट पर कमेंट किया, "कोई फोन ले लो सर के हाथ से." इतना ही नहीं, एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "कृप्या व्हाट्सएप अनइंस्टॉल कर दीजिए."

  • Are you serious Big B or your account got hacked by a Bhakt??!!??

    — Sadaf Jafar (@sadafjafar) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Please uninstall whatsapp 😂😂

    — Suboohi (@subiism) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक यूजर ने लिखा- 'जी और कितना शर्मिंदा करेंगे. माना कि आपने ने पा में भूमिका बेहतरीन निभाई. लेकिन अब तो बचकाना हरकत न करिए. तो किसी ने कहा- क्या कर रहे हैं सर फेक है ये. कोई बोला- सर प्लीज टेक इट ऑफ, हटाइए ये तस्वीर.

एक यूजर ने कहा- सर आप गलत इंफॉर्मेशन सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं.

एक यूजर ने पूछा- 'क्या पूरी दुनिया ने अपनी लाइटें बंद कर दी हैं? और अमेरिका में तो दिन है अभी, कुछ तो बुद्धि का इस्तेमाल करें.'

बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर ज्योतिष ज्ञान साझा किया था, जिसे लेकर भी वह काफी ट्रोल हुए थे. हालांकि, बाद में अमिताभ बच्चन ने पोस्ट डिलीट कर दी थी.

इसके अलावा बीते दिन ही उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर एक ट्वीट करते हुए लिखा, होम्योपैथी में कोरोना वायरस से लड़ने के कई ऐसे उपाय मौजूद हैं, जिससे इस महामारी से निपटा जा सकता है. इस ट्वीट को लेकर भी उनकी आलोचना हुई थी.

  • T 3491 - As a beneficiary of homoeopathy I'm encouraged to see the efforts of the AYUSH Ministry to counter Corona.
    I pray that india leads the World in finding preventive & curative solutions for such epidemics.🙏🙏 pic.twitter.com/DRH42UGjFY

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई :पीएम नरेंद्र मोदी की 'दीया जलाओ' मुहिम में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. बिग बी यानी अमिताभ बच्चन भी रात 9 बजे अपनी बालकनी में खड़े नजर आए. इस दौरान की तस्वीरें अमिताभ ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. इसी बीच बिग बी ने एक पोस्ट ऐसा शेयर किया, जिसको लेकर वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं.

दरअसल, अमिताभ ने एक शख्स की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा-'दुनिया हमें देख रही है, हम एक हैं.'

बता दें कि बिग बी ने जो पोस्ट शेयर की थी उसमें लिखा था- विश्व जब डगमगा रहा था, हिंदुस्तान जगमगा रहा था… आज की तस्वीर यही बयां कर रही है.

इस पोस्ट के साथ एक फोटोशॉप तस्वीर भी थी. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खबरें थीं कि ये फोटो नासा की तरफ से आई और कहा गया कि वर्ल्ड मैप में भारत में रौशनी दिखाई दे रही है.

इसी पोस्ट को शेयर कर अमिताभ बच्चन ट्रोल होने लगे. सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को फेक बता रहे हैं.

उनकी इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "क्या आप इस समय गंभीर हैं या आपका अकाउंट भक्त द्वारा हैक कर लिया गया है?" वहीं, दूसरे यूजर ने बिग बी की पोस्ट पर कमेंट किया, "कोई फोन ले लो सर के हाथ से." इतना ही नहीं, एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "कृप्या व्हाट्सएप अनइंस्टॉल कर दीजिए."

  • Are you serious Big B or your account got hacked by a Bhakt??!!??

    — Sadaf Jafar (@sadafjafar) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Please uninstall whatsapp 😂😂

    — Suboohi (@subiism) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक यूजर ने लिखा- 'जी और कितना शर्मिंदा करेंगे. माना कि आपने ने पा में भूमिका बेहतरीन निभाई. लेकिन अब तो बचकाना हरकत न करिए. तो किसी ने कहा- क्या कर रहे हैं सर फेक है ये. कोई बोला- सर प्लीज टेक इट ऑफ, हटाइए ये तस्वीर.

एक यूजर ने कहा- सर आप गलत इंफॉर्मेशन सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं.

एक यूजर ने पूछा- 'क्या पूरी दुनिया ने अपनी लाइटें बंद कर दी हैं? और अमेरिका में तो दिन है अभी, कुछ तो बुद्धि का इस्तेमाल करें.'

बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर ज्योतिष ज्ञान साझा किया था, जिसे लेकर भी वह काफी ट्रोल हुए थे. हालांकि, बाद में अमिताभ बच्चन ने पोस्ट डिलीट कर दी थी.

इसके अलावा बीते दिन ही उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर एक ट्वीट करते हुए लिखा, होम्योपैथी में कोरोना वायरस से लड़ने के कई ऐसे उपाय मौजूद हैं, जिससे इस महामारी से निपटा जा सकता है. इस ट्वीट को लेकर भी उनकी आलोचना हुई थी.

  • T 3491 - As a beneficiary of homoeopathy I'm encouraged to see the efforts of the AYUSH Ministry to counter Corona.
    I pray that india leads the World in finding preventive & curative solutions for such epidemics.🙏🙏 pic.twitter.com/DRH42UGjFY

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.