हैदराबाद : सोशल मीडिया पर आम लोगों की जिंदगी फेमस होने के बाद सेलेब्स की तरह होती जा रही है. आए दिन सोशल मीडिया पर नए-नए चेहरे वायरल होते हैं और रातों-रात स्टार बन जाते हैं. दरअसल, तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल की लिप-सिंकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर तूफान मचाती रहते हैं. अब किली पॉल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें, भारत ने तंजानिया में किली पॉल को बड़ा सम्मान दिया है. तंजानिया स्थित भारतीय उच्चायोग ने किली पॉल को कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया है.
-
Today had a special visitor at the @IndiainTanzania ; famous Tanzanian artist Kili Paul has won millions of hearts in India for his videos lip-syncing to popular Indian film songs #IndiaTanzania pic.twitter.com/CuTdvqcpsb
— Binaya Pradhan (@binaysrikant76) February 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Today had a special visitor at the @IndiainTanzania ; famous Tanzanian artist Kili Paul has won millions of hearts in India for his videos lip-syncing to popular Indian film songs #IndiaTanzania pic.twitter.com/CuTdvqcpsb
— Binaya Pradhan (@binaysrikant76) February 21, 2022Today had a special visitor at the @IndiainTanzania ; famous Tanzanian artist Kili Paul has won millions of hearts in India for his videos lip-syncing to popular Indian film songs #IndiaTanzania pic.twitter.com/CuTdvqcpsb
— Binaya Pradhan (@binaysrikant76) February 21, 2022
किली पॉल की खास बात यह है कि वह बॉलीवुड के सॉन्ग पर शानदार लिप सिंकिंग करते हैं और उनका यही अंदाज सोशल मीडिया पर उन्हें स्टार बना रहा है. बता दें, तंजानिया में भारतीय उच्चायुक्त बिनाया प्रधान ने सोमवार को ट्विटर पर किली पॉल के साथ एक फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी है. फोटो में बिनाया प्रधान भारतीय दूतावास कार्यालय में पॉल को सम्मानित कर रहे हैं. प्रधान ने ट्वीट कर लिखा, 'आज तंजानिया भारतीय उच्चायोग में एक खास मेहमान किली पॉल आए, जिन्होंने बॉलीवुड गानों पर अपने वीडियो से लाखों भारतीयों के चहेते बन गए हैं'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस बाबत पॉल ने भी एक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय उच्चायोग का शुक्रिया अदा कर लिखा, 'भारतीय उच्चायोग, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया'.
बता दें, किली पॉल पहली बार फिल्म 'शेरशाह' के सॉन्ग 'राता लंबिया' पर लिप-सिंकिंग कर छाए थे. सोशल मीडिया पर किली पॉल को 22 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं.
ये भी पढे़ं : बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा संग स्पॉट हुईं सुहाना खान, जल्द होगी जोड़ी की बॉलीवुड में एंट्री!