ETV Bharat / sitara

हिंदी गानों पर वीडियो बनाने वाले तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल को भारत ने दिया बड़ा सम्मान

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Feb 23, 2022, 10:34 AM IST

तंजानिया स्थित भारतीय उच्चायोग ने किली पॉल को कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया है. किली पॉल की खास बात यह है कि वह बॉलीवुड के सॉन्ग पर शानदार लिप सिंकिंग करते हैं और उनका यही अंदाज सोशल मीडिया पर उन्हें स्टार बना रहा है.

Social Media
किली पॉल

हैदराबाद : सोशल मीडिया पर आम लोगों की जिंदगी फेमस होने के बाद सेलेब्स की तरह होती जा रही है. आए दिन सोशल मीडिया पर नए-नए चेहरे वायरल होते हैं और रातों-रात स्टार बन जाते हैं. दरअसल, तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल की लिप-सिंकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर तूफान मचाती रहते हैं. अब किली पॉल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें, भारत ने तंजानिया में किली पॉल को बड़ा सम्मान दिया है. तंजानिया स्थित भारतीय उच्चायोग ने किली पॉल को कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया है.

किली पॉल की खास बात यह है कि वह बॉलीवुड के सॉन्ग पर शानदार लिप सिंकिंग करते हैं और उनका यही अंदाज सोशल मीडिया पर उन्हें स्टार बना रहा है. बता दें, तंजानिया में भारतीय उच्चायुक्त बिनाया प्रधान ने सोमवार को ट्विटर पर किली पॉल के साथ एक फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी है. फोटो में बिनाया प्रधान भारतीय दूतावास कार्यालय में पॉल को सम्मानित कर रहे हैं. प्रधान ने ट्वीट कर लिखा, 'आज तंजानिया भारतीय उच्चायोग में एक खास मेहमान किली पॉल आए, जिन्होंने बॉलीवुड गानों पर अपने वीडियो से लाखों भारतीयों के चहेते बन गए हैं'.

इस बाबत पॉल ने भी एक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय उच्चायोग का शुक्रिया अदा कर लिखा, 'भारतीय उच्चायोग, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया'.

बता दें, किली पॉल पहली बार फिल्म 'शेरशाह' के सॉन्ग 'राता लंबिया' पर लिप-सिंकिंग कर छाए थे. सोशल मीडिया पर किली पॉल को 22 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा संग स्पॉट हुईं सुहाना खान, जल्द होगी जोड़ी की बॉलीवुड में एंट्री!

हैदराबाद : सोशल मीडिया पर आम लोगों की जिंदगी फेमस होने के बाद सेलेब्स की तरह होती जा रही है. आए दिन सोशल मीडिया पर नए-नए चेहरे वायरल होते हैं और रातों-रात स्टार बन जाते हैं. दरअसल, तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल की लिप-सिंकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर तूफान मचाती रहते हैं. अब किली पॉल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें, भारत ने तंजानिया में किली पॉल को बड़ा सम्मान दिया है. तंजानिया स्थित भारतीय उच्चायोग ने किली पॉल को कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया है.

किली पॉल की खास बात यह है कि वह बॉलीवुड के सॉन्ग पर शानदार लिप सिंकिंग करते हैं और उनका यही अंदाज सोशल मीडिया पर उन्हें स्टार बना रहा है. बता दें, तंजानिया में भारतीय उच्चायुक्त बिनाया प्रधान ने सोमवार को ट्विटर पर किली पॉल के साथ एक फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी है. फोटो में बिनाया प्रधान भारतीय दूतावास कार्यालय में पॉल को सम्मानित कर रहे हैं. प्रधान ने ट्वीट कर लिखा, 'आज तंजानिया भारतीय उच्चायोग में एक खास मेहमान किली पॉल आए, जिन्होंने बॉलीवुड गानों पर अपने वीडियो से लाखों भारतीयों के चहेते बन गए हैं'.

इस बाबत पॉल ने भी एक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय उच्चायोग का शुक्रिया अदा कर लिखा, 'भारतीय उच्चायोग, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया'.

बता दें, किली पॉल पहली बार फिल्म 'शेरशाह' के सॉन्ग 'राता लंबिया' पर लिप-सिंकिंग कर छाए थे. सोशल मीडिया पर किली पॉल को 22 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा संग स्पॉट हुईं सुहाना खान, जल्द होगी जोड़ी की बॉलीवुड में एंट्री!

Last Updated : Feb 23, 2022, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.