ETV Bharat / sitara

देव आनंद की 8वीं पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया ने किया लेजेंड को याद - देव आनंद 8वीं पुण्यतिथि

हिंदी सिनेमा के वन ऑफ द आइकॉनिक एक्टर देव आनंद साहब की 8वीं डेथ एनिवर्सरी के मौके पूरी दुनिया भर के फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए याद किया.

Social media remembers Dev Anand on his 8th death anniversary
Social media remembers Dev Anand on his 8th death anniversary
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 4:57 PM IST

मुंबईः देव आनंद को उनकी 8वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए पूरी दुनिया के फैंस ने लेजेंडरी एक्टर को मंगलवार के दिन ट्रिब्यूट पेश किया.

देव आनंद, जो कि इंडियन सिनेमा के एवरग्रीन रोमांटिक हीरो के तौर पर जाने जाते हैं, उन्होंने अपनी आंखिरी सांस 3 दिसंबर, 2011 के दिन लंडन में ली थी.

8वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए फैंस ने 'गाइड' एक्टर के आइकॉनिक गाने और तस्वीरें शेयर की, और साथ ही बताया कि देव साहब उनकी जिंदगी में क्या अहमियत रखते थे.

  • Dharamdev Pishorimal Anand :
    Evergreen Superstar remembered for his unmatched charm, screen presence & energy.

    DEV ANAND left us on 3 Dec 2011 pic.twitter.com/SyezY7AL40

    — Film History Pics (@FilmHistoryPic) December 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- राज एंड डीके की कॉमिक-एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगे शाहरुख खान

एक यूजर ने कमेंट किया, 'आपने (देव आनंद) अपने हिसाब से बॉलीवुड को दोबारा परिभाषित किया और हमें सदाबहार नगमें, फिल्म्स और डायलॉग्स दिए.'

एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'सर, आप हमेशा मेरे रोल मॉडल रहे हो. मुझे अभी भी आपके शब्द याद हैं कि कैसे हमें अपने और अपनी जिंदगी के बारे में विश्वास के साथ सोचना चाहिए.'

पूर्व अभिनेत्री टीना अंबानी ने जिन्होंने देव साहब के साथ मन पसंद और देश परदेश जैसी फिल्मों में काम किया, उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया पर ग्रेट एक्टर को ट्रिब्यूट पेश किया और कहा कि वह अपनी जिंदगी में उनकी मौजूदगी को बहुत याद करती हैं.

टीना ने ट्वीट किया, 'मेंटर, गाइड, दोस्त, सबसे खुशमिजाज आदमी में से एक. आपकी मौजूदगी को मिस करती हूं, आपके जाने का खालीपन महसूस होता है. #देवआनंद.'

इंडियन सिनेमा में अपने योगदान के लिए स्वर्गीय एक्टर को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड और देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी नवाजा गया. राज कपूर और दिलिप कुमार के साथ इन्हें बॉलीवुड का वह एक्टर माना जाता है जिन्होंने 50 और 60 के दशक में हिंदी सिनेमा के पर्दे और लोगों के दिलों पर राज किया.

पढ़ें- इस वजह से राधिका आप्‍टे हैं निराश

इनकी कुछ सबसे यादगार फिल्मों में 'गाइड'(1965), 'ज्वेल थीफ'(1967), 'जॉनी मेरा नाम'(1970) और 'हरे रामा हरे कृष्णा'(1971) आदि को शामिल किया जाता है.

एक्टिंग के अलावा उन्होंने स्क्रिप्टराइटिंग, डायरेक्शन और प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमाया. इनकी आखिरी फिल्म 'चार्जशीट' थी जो कि 2011 में रिलीज हुई, जिसने उन्होंने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया, और फिल्म में उनका एक रोल भी था.

देव साहब 88 साल के थे जब उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ.इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः देव आनंद को उनकी 8वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए पूरी दुनिया के फैंस ने लेजेंडरी एक्टर को मंगलवार के दिन ट्रिब्यूट पेश किया.

देव आनंद, जो कि इंडियन सिनेमा के एवरग्रीन रोमांटिक हीरो के तौर पर जाने जाते हैं, उन्होंने अपनी आंखिरी सांस 3 दिसंबर, 2011 के दिन लंडन में ली थी.

8वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए फैंस ने 'गाइड' एक्टर के आइकॉनिक गाने और तस्वीरें शेयर की, और साथ ही बताया कि देव साहब उनकी जिंदगी में क्या अहमियत रखते थे.

  • Dharamdev Pishorimal Anand :
    Evergreen Superstar remembered for his unmatched charm, screen presence & energy.

    DEV ANAND left us on 3 Dec 2011 pic.twitter.com/SyezY7AL40

    — Film History Pics (@FilmHistoryPic) December 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- राज एंड डीके की कॉमिक-एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगे शाहरुख खान

एक यूजर ने कमेंट किया, 'आपने (देव आनंद) अपने हिसाब से बॉलीवुड को दोबारा परिभाषित किया और हमें सदाबहार नगमें, फिल्म्स और डायलॉग्स दिए.'

एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'सर, आप हमेशा मेरे रोल मॉडल रहे हो. मुझे अभी भी आपके शब्द याद हैं कि कैसे हमें अपने और अपनी जिंदगी के बारे में विश्वास के साथ सोचना चाहिए.'

पूर्व अभिनेत्री टीना अंबानी ने जिन्होंने देव साहब के साथ मन पसंद और देश परदेश जैसी फिल्मों में काम किया, उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया पर ग्रेट एक्टर को ट्रिब्यूट पेश किया और कहा कि वह अपनी जिंदगी में उनकी मौजूदगी को बहुत याद करती हैं.

टीना ने ट्वीट किया, 'मेंटर, गाइड, दोस्त, सबसे खुशमिजाज आदमी में से एक. आपकी मौजूदगी को मिस करती हूं, आपके जाने का खालीपन महसूस होता है. #देवआनंद.'

इंडियन सिनेमा में अपने योगदान के लिए स्वर्गीय एक्टर को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड और देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी नवाजा गया. राज कपूर और दिलिप कुमार के साथ इन्हें बॉलीवुड का वह एक्टर माना जाता है जिन्होंने 50 और 60 के दशक में हिंदी सिनेमा के पर्दे और लोगों के दिलों पर राज किया.

पढ़ें- इस वजह से राधिका आप्‍टे हैं निराश

इनकी कुछ सबसे यादगार फिल्मों में 'गाइड'(1965), 'ज्वेल थीफ'(1967), 'जॉनी मेरा नाम'(1970) और 'हरे रामा हरे कृष्णा'(1971) आदि को शामिल किया जाता है.

एक्टिंग के अलावा उन्होंने स्क्रिप्टराइटिंग, डायरेक्शन और प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमाया. इनकी आखिरी फिल्म 'चार्जशीट' थी जो कि 2011 में रिलीज हुई, जिसने उन्होंने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया, और फिल्म में उनका एक रोल भी था.

देव साहब 88 साल के थे जब उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ.इनपुट्स- आईएएनएस
Intro:Body:

देव आनंद की 8वीं पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया ने किया लेजेंड को याद

मुंबईः देव आनंद को उनकी 8वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए पूरी दुनिया के फैंस ने लेजेंडरी एक्टर को मंगलवार के दिन ट्रिब्यूट पेश किया.

देव आनंद, जो कि इंडियन सिनेमा के एवरग्रीन रोमांटिक हीरो के तौर पर जाने जाते हैं, उन्होंने अपनी आंखिरी सांस 3 दिसंबर, 2011 के दिन लंडन में ली थी.

8वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए फैंस ने 'गाइड' एक्टर के आइकॉनिक गाने और तस्वीरें शेयर की, और साथ ही बताया कि देव साहब उनकी जिंदगी में क्या अहमियत रखते थे.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'आपने (देव आनंद) अपने हिसाब से बॉलीवुड को दोबारा परिभाषित किया और हमें सदाबहार नगमें, फिल्म्स और डायलॉग्स दिए.'

एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'सर, आप हमेशा मेरे रोल मॉडल रहे हो. मुझे अभी भी आपके शब्द याद हैं कि कैसे हमें अपने और अपनी जिंदगी के बारे में विश्वास के साथ सोचना चाहिए.'

पूर्व अभिनेत्री टीना अंबानी ने जिन्होंने देव साहब के साथ मन पसंद और देश परदेश जैसी फिल्मों में काम किया, उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया पर ग्रेट एक्टर को ट्रिब्यूट पेश किया और कहा कि वह अपनी जिंदगी में उनकी मौजूदगी को बहुत याद करती हैं.

टीना ने ट्वीट किया, 'मेंटर, गाइड, दोस्त, सबसे खुशमिजाज आदमी में से एक. आपकी मौजूदगी को मिस करती हूं, आपके जाने का खालीपन महसूस होता है. #देवआनंद.'

इंडियन सिनेमा में अपने योगदान के लिए स्वर्गीय एक्टर को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड और देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी नवाजा गया. राज कपूर और दिलिप कुमार के साथ इन्हें बॉलीवुड का वह एक्टर माना जाता है जिन्होंने 50 और 60 के दशक में हिंदी सिनेमा के पर्दे और लोगों के दिलों पर राज किया.

इनकी कुछ सबसे यादगार फिल्मों में 'गाइड'(1965), 'ज्वेल थीफ'(1967), 'जॉनी मेरा नाम'(1970) और 'हरे रामा हरे कृष्णा'(1971) आदि को शामिल किया जाता है.

एक्टिंग के अलावा उन्होंने स्क्रिप्टराइटिंग, डायरेक्शन और प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमाया. इनकी आखिरी फिल्म 'चार्जशीट' थी जो कि 2011 में रिलीज हुई, जिसने उन्होंने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया, और फिल्म में उनका एक रोल भी था.

देव साहब 88 साल के थे जब उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ.

इनपुट्स- आईएएनएस 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.