मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. दर्शकों से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने तीन दिनों में कुल 18.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
पढ़ें: 'मर्दानी 2' की सफल शुरुआत के बाद, शिरडी पहुंची रानी
16 दिसंबर को यशराज स्टूडियों में संपन्न हुए एक कार्यक्रम में रानी ने इस फिल्म के जरिए हिंदी फिल्म जगत में अभिनेता के तौर पर डेब्यू करने वाले विशाल जेठवा और निर्देशक के तौर पर अपनी दस्तक दर्ज कराने वाले गोपी पुथरण का परिचय करवाया. विशाल ने फिल्म में विलन का किरदार निभाया है. वहीं गोपी इससे पहले 'मर्दानी 1' की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं.
इस मौके पर रानी मुखर्जी ने कहा, 'इस फिल्म के माध्यम से हम पूरे देश को यह संदेश देना चाहते थे कि औरतों को मजबूत रहने की जरूरत है.' रानी ने बताया कि फिल्म को लेकर उन्हें निजी तौर पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस फिल्म के माध्यम से वह नारी शक्ति का संदेश देना चाहती थीं और वह देश की सभी औरतों तक पहुंचा है. जिन्होंने भी यह फिल्म देखी वह जोश से सराबोर हो गई हैं. रानी ने आगे बताया कि बचपन से जब भी उनके साथ किसी ने बदतमीजी की तो उन्होंने सीधे उस व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया.'
फिल्म के निर्देशक गोपी पुथरण ने इस फिल्म और मौजूदा माहौल को लेकर बताया, 'माहौल तो हमेशा से ही ऐसा रहा है. आज मीडिया की वजह से इस तरह की घटनाएं हमें अधिक से अधिक नजर आ पाती हैं. इस फिल्म के विषय के बारे में मुझे लगता है कि यह हमारे समाज में व्याप्त है जिसे मैंने भी महसूस किया है. जब लगातार इस तरह की घटनाओं के बारे में सुनता गया तो मुझे लगा कि कहीं ना कहीं मुझे इस विषय को उठाना चाहिए.' गोपी ने आगे बताया कि उन्होंने इस फिल्म के पहले पार्ट की स्क्रिप्ट लिखी थी इस वजह से उनके लिए दूसरे पार्ट का निर्देशन करना काफी आसान हो गया था और सब कुछ काफी आराम से हो गया.
फिल्म में विलेन का किरादर निभा रहें विशाल इस मौके पर थोड़े नर्वस नजर आए. यह उनकी पहली फिल्म है जिसमें उन्हें सीधे रानी मुखर्जी के अपोजिट काम करने का मौका मिला. फिल्म में विशाल जितने खूंखार नजर आए हैं असल जिंदगी में वह इससे काफी अलग है. फिल्म जगत में आने के बाद उनकी यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, इस वजह से सबसे पहले उन्होंने पूरी मीडिया और समीक्षकों को शुक्रिया अदा किया.
विशाल ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बताया, 'मैं एक अभिनेता हूं तो मैं हर तरह के किरदार निभाना चाहता हूं. महिलाओं को लेकर हमारे समाज में लगातार अपराध हो रहे हैं कुछ लोग इससे प्रभावित होते हैं तो कुछ नजर अंदाज कर देते हैं. इस फिल्म के माध्यम से मुझे मौका मिला कि इस विषय पर आवाज उठाए. इसके साथ ही अगर आपको यशराज फिल्म्स के साथ जुड़ने का मौका मिले, अगर 'मर्दानी 2' और रानी मुखर्जी के साथ जुड़ने का मौका मिले तो आखिर कौन इस मौके को छोड़ता है. मेरे लिए यह बहुत बड़ा मौका था जिसके लिए मैंने तुरंत हां कह दिया.'
इसके साथ ही विशाल ने यह भी बताया कि फिल्म में अपने किरदार सनी को अपनाने के लिए वह तीन चार महीने तक अपने कैरेक्टर के कॉस्टयूम में रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने अपने शरीर पर साबुन लगाना तक छोड़ दिया था ताकि वह वैसे दिख सके. हालांकि विशाल के इस खुलासे पर रानी ने थोड़ा हंसी-मजाक भी किया.