ETV Bharat / sitara

'सेक्रेड गेम्स' को सिरसा की फटकार! - sirsa accused sacred games seaseon 2nd

महीना भर पहले फिल्ममेकर करण जौहर को उनकी प्राइवेट पार्टी के लिए खूब खरी-खोटी सुनाने वाले शिरोमणि अकाली दल के एमएलए मनजिंदर सिंह सिरसा ने अब नेटफ्लिक्स को भी नहीं बख्शा है. सिरसा ने 'सेक्रेड गेम्स' पर लगाए हैं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इल्जाम...

sg
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 11:56 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:27 PM IST

मुंबईः शिरोमणी अकाली दल के एमएलए मनजिंदर सिंह सिरसा ने बॉलीवुड को आड़े हाथों लेने के बाद नेटफ्लिक्स को भी नहीं बख्शा है.

एमएलए ने नेटफ्लिक्स के मोस्ट पॉपुलर शो 'सेक्रेड गेम्स' के सेकेंड सीजन के एक सीन को लेकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इल्जाम लगाया है.

पढ़ें- सिरसा के बाद अब लोगों ने सेलेब्स को लिया आड़े हाथ, ड्रग्स से जुड़ा है मामला


सिरसा ने शो के वीडियो क्लिप को टवीटर पर शेयर किया है जिसमें सैफ अली खान समंदर किनारे खड़े हाथ में पहने कड़े को उतारकर समंदर में गुस्से से फेंक देते हैं. इस क्लिप के साथ सीरीज के डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर इल्जाम लगाते हुए सिरसा ने लिखा, "मैं हैरान हूं कि क्यों बॉलीवुड हमारे धार्मिक चिन्हों का अपमान करता जा रहा है! अनुराग कश्यप ने जान बूझकर #सेक्रेडगेम्स सीजन 2 में यह सीन डाला जहां सैफ अली खान सागर में अपना कड़ा फेंकते हैं! 'कड़ा' कोई आम गहना नहीं है. यह सिखों का मान है और गुरू साहिब का आशीर्वाद है @netflixindia @ANI."

  • I wonder why Bollywood continues to disrespect our religious symbols! Anurag Kashyap deliberatly puts this scene in #SacredGamesS2 where Saif Ali Khan throws his Kada in sea! A KADA is not an ordinary ornament. It’s the pride of Sikhs & a blessing of Guru Sahib @NetflixIndia @ANI pic.twitter.com/c2KMbJVrwA

    — Manjinder S Sirsa (@mssirsa) August 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुए मोस्ट अवेटेड 'सेक्रेड गेम्स सीजन 2' को वर्ल्ड वाइड काफी सराहना मिली है. अकाली दल के एमएलए द्वारा बॉलीवुड को आड़े हाथों लेना कोई पहली बार नहीं है.इससे पहले भी सिरसा ने करीब महीने भर पहले फिल्ममेकर करण जौहर की 'सटर्डे नाइट वाइब्स' वाली पार्टी वीडियो को लेकर इल्जाम लगया था कि बॉलीवुड सेलेब्स ड्रग्स कर रहे हैं.घंटा भर पहले अपने टवीट को रिटवीट करते हुए सिरसा ने आईबी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर से नेटफ्लिक्स और सेक्रेड गेम्स के खिलाफ एक्शन लेने की गुजारिश की है.

मुंबईः शिरोमणी अकाली दल के एमएलए मनजिंदर सिंह सिरसा ने बॉलीवुड को आड़े हाथों लेने के बाद नेटफ्लिक्स को भी नहीं बख्शा है.

एमएलए ने नेटफ्लिक्स के मोस्ट पॉपुलर शो 'सेक्रेड गेम्स' के सेकेंड सीजन के एक सीन को लेकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इल्जाम लगाया है.

पढ़ें- सिरसा के बाद अब लोगों ने सेलेब्स को लिया आड़े हाथ, ड्रग्स से जुड़ा है मामला


सिरसा ने शो के वीडियो क्लिप को टवीटर पर शेयर किया है जिसमें सैफ अली खान समंदर किनारे खड़े हाथ में पहने कड़े को उतारकर समंदर में गुस्से से फेंक देते हैं. इस क्लिप के साथ सीरीज के डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर इल्जाम लगाते हुए सिरसा ने लिखा, "मैं हैरान हूं कि क्यों बॉलीवुड हमारे धार्मिक चिन्हों का अपमान करता जा रहा है! अनुराग कश्यप ने जान बूझकर #सेक्रेडगेम्स सीजन 2 में यह सीन डाला जहां सैफ अली खान सागर में अपना कड़ा फेंकते हैं! 'कड़ा' कोई आम गहना नहीं है. यह सिखों का मान है और गुरू साहिब का आशीर्वाद है @netflixindia @ANI."

  • I wonder why Bollywood continues to disrespect our religious symbols! Anurag Kashyap deliberatly puts this scene in #SacredGamesS2 where Saif Ali Khan throws his Kada in sea! A KADA is not an ordinary ornament. It’s the pride of Sikhs & a blessing of Guru Sahib @NetflixIndia @ANI pic.twitter.com/c2KMbJVrwA

    — Manjinder S Sirsa (@mssirsa) August 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुए मोस्ट अवेटेड 'सेक्रेड गेम्स सीजन 2' को वर्ल्ड वाइड काफी सराहना मिली है. अकाली दल के एमएलए द्वारा बॉलीवुड को आड़े हाथों लेना कोई पहली बार नहीं है.इससे पहले भी सिरसा ने करीब महीने भर पहले फिल्ममेकर करण जौहर की 'सटर्डे नाइट वाइब्स' वाली पार्टी वीडियो को लेकर इल्जाम लगया था कि बॉलीवुड सेलेब्स ड्रग्स कर रहे हैं.घंटा भर पहले अपने टवीट को रिटवीट करते हुए सिरसा ने आईबी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर से नेटफ्लिक्स और सेक्रेड गेम्स के खिलाफ एक्शन लेने की गुजारिश की है.

Intro:Body:

'सेक्रेड गेम्स' को सिरसा की फटकार!

मुंबईः शिरोमणी अकाली दल के एमएलए मनजिंदर सिंह सिरसा ने बॉलीवुड को आड़े हाथों लेने के बाद नेटफ्लिक्स को भी नहीं बख्शा है. एमएलए ने नेटफ्लिक्स के मोस्ट पॉपुलर शो 'सेक्रेड गेम्स' के सेकेंड सीजन के एक सीन को लेकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इल्जाम लगाया है. 

सिरसा ने शो के वीडियो क्लिप को टवीटर पर शेयर किया है जिसमें सैफ अली खान समंदर किनारे खड़े हाथ में पहने कड़े को उतारकर समंदर में गुस्से से फेंक देते हैं. इस क्लिप के साथ सीरीज के डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर इल्जाम लगाते हुए सिरसा ने लिखा, "मैं हैरान हूं कि क्यों बॉलीवुड हमारे धार्मिक चिन्हों का अपमान करता जा रहा है! अनुराग कश्यप ने जान बूझकर #सेक्रेडगेम्स सीजन 2 में यह सीन डाला जहां सैफ अली खान सागर में अपना कड़ा फेंकते हैं! 'कड़ा' कोई आम गहना नहीं है. यह सिखों का मान है और गुरू साहिब का आशीर्वाद है @netflixindia @ANI."

15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुए मोस्ट अवेटेड 'सेक्रेड गेम्स सीजन 2' को वर्ल्ड वाइड काफी सराहना मिली है. अकाली दल के एमएलए द्वारा बॉलीवुड को आड़े हाथों लेना कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी सिरसा ने करीब महीने भर पहले फिल्ममेकर करण जौहर की 'सटर्डे नाइट वाइब्स' वाली पार्टी वीडियो को लेकर इल्जाम लगया था कि बॉलीवुड सेलेब्स ड्रग्स कर रहे हैं.

घंटा भर पहले अपने टवीट को रिटवीट करते हुए सिरसा ने आईबी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर से नेटफ्लिक्स और सेक्रेड गेम्स के खिलाफ एक्शन लेने की गुजारिश की है.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 3:27 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.