जयपुर: 'हाउसफुल 4' का गाना 'बाला शैतान का साला', 'गुंडे' और 'एक था टाइगर' जैसी कई फिल्मों में अपने शानदार म्यूजिक के लिए तारीफें बटोर चुके म्यूजिक कंपोजर और सिंगर सोहेल सेन पिंक सिटी जयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पुराने गानों के रिक्रिएट करने पर अपनी बात रखी साथ ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस के बारे में भी बताया.
म्यूजिक कंपोजर सोहेल जयपुर एक निजी प्रोग्राम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस बीच पिंकसिटी प्रेस क्लब में वह मीडिया से भी रूबरू हुए.
इस दौरान सिंगर ने बताया कि उन्हें पुराने गानों को फिर से बनाना बिल्कुल पसंद नहीं है. वह इसके खिलाफ हैं. उनका कहना है कि जो पुराने गाने होते हैं उनकी अलग पहचान होती है इसलिए उनको छेड़ना नहीं चाहिए.
सोहेल ने यहां यह भी बताया कि साल 2019 के टॉप सांग्स की लिस्ट में नए गानों को चुना गया है ना कि रीक्रिएटिंग गानों को.
अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए सिंगर ने कहा कि उन्होंने आगामी फिल्म 'गन्स ऑफ बनारस' के लिए भी म्यूजिक दिया है. फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">