मुंबईः फेमस फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म 'सिम्बा' की रिलीज को 1 साल पूरा हो गया है. अपनी कॉप यूनिवर्स की फिल्म का 1 साल सेलिब्रेट करते हुए फिल्ममेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कॉप यूनिवर्स तीनों फिल्मों का मिक्स वीडियो शेयर किया.
फिल्ममेकर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सिम्बा के एक साल पूरे होने का जश्न. पीएसः वीडियो देखिए लेकिन क्लाइमेक्स का खुलासा मत कीजिए.'
शेयर किए गए वीडियो की शुरूआत 'सिम्बा' स्टार रणवीर सिंह के सुपरकॉप अवतार से होती है, जिसमें वह गुस्से से विलन की ओर देख रहे हैं. उसके अगले कुछ सेकेंड्स फिल्म सीरीज के पहले सुपरकॉप 'बाजीराव सिंघम' उर्फ अजय देवगन के डायलॉग्स के साथ वीडियो चलता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बाजीराव बोलते हैं, 'डर पैदा करना बहुत जरूरी है इन हैवानों में भालेराव. तुम्हारी मदद मैंने इसलिए कि क्योंकि ये डर उन हैवानों में होना चाहिए जो रेप जैसा घिनौना क्राइम करते हैं उनमें यह डर हो कि अगर किसी भी लड़की की तरफ आंख उठा के भी देखा तो कुछ एड़े पुलिसवाले आएंगे और ठोक कर चले जाएंगे.'
पढ़ें- डीजे स्नेक ने सीएए विवाद पर भारतीयों को दी एकजुट रहने की सलाह
वीडियो जैसे-जैसे आगे बढ़ता है दोनों सुपरकॉप का फाइट सीक्वेंस नजर आता है और साथ ही 'सिम्बा' के एक साल पूरे होने पर सुपर(लाइनें) भी.
वीडियो को एक रेखाक्रम में बनाया गया है, जिसमें लिखा है, 'इसकी शुरूआत हुई सिंघम के साथ, फिर आई सिम्बा की बारी और अब जुड़ेगे सूर्यवंशी.' और आखिर में अक्षय-अजय-रणवीर का धमाकेदार गन फाइट एक्शन शॉट.
- View this post on Instagram
Celebrating One year of SIMMBA PS : Watch the video but Don’t reveal the end 😉 🚨 🚨 🚨
">
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म 'सूर्यवंशी' अगले साल 27 मार्च, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.