मुंबई : फिल्म 'मिशन मजनू' की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो गई है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'आज 'मिशन मजनू' की टीम लखनऊ शूटिंग शुरू करेगी, जिसमें सिद्धार्थ मलहोत्रा और रश्मिका मंदाना हैं. इसे शांतनु डायरेक्ट कर रहे हैं.'
इस खबर पर अपना रिएक्शन देते हुए सिद्धार्थ ने लिखा, 'गुड लक गाइज, आपसे जल्द मुलाकात होगी. हैशटैग मिशन मजनू.'
'मिशन मजनू' 1970 के दशक में हुई वास्तविक घटनाओं से प्रेरित फिल्म है, जब भारतीय इंटेलीजेंस एजेंसी ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर एक साहसी मिशन को अंजाम दिया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सिद्धार्थ पहली बार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे. रश्मिका का यह बॉलीवुड डेब्यू होगा.
पढ़ें : नए म्यूजिक वीडियो में डायना पेंटी संग रोमांस करते नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा
वर्क फ्रंट की बात करें, तो सिद्धार्थ जल्द ही फिल्म 'शेरशाह' में नजर आने वाले हैं. मालूम हो कि फिल्म शेरशाह कारगिल वॉर के रियल हीरो विक्रम बत्रा की लाइफ पर है और इस फिल्म में सिद्धार्थ एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. इससे पहले वह फिल्म 'अय्यारी' में आर्मी की वर्दी पहने हुए नजर आए थे. फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी.
(इनपुट - आईएएनएस)