ETV Bharat / sitara

सिद्धार्थ पिठानी और संदीप सिंह को जरूर गिरफ्तार किया जाना चाहिए : सुशांत के भाई

सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू ने शनिवार को कहा कि उन्हें लगता है सीबीआई जांच सही दिशा में जा रही है. नीरज, जो एक बीजेपी विधायक भी हैं, उनका मानना है कि सिद्धार्थ पिठानी और संदीप सिंह को गिरफ्तार कर एजेंसी द्वारा उनसे पूछताछ की जानी चाहिए.

siddharth pithani and sandeep singh must be arrested says sushants cousin
सिद्धार्थ पिठानी और संदीप सिंह को जरुर गिरफ्तार किया जाना चाहिए : सुशांत के भाई
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 1:31 PM IST

मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. सीबीआई की टीम लगातार उनसे जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है.

इसी बीच सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि सीबीआई जरूर सच्चाई का पता लगाएगी.

इसके साथ ही उन्होंने सुशांत के दोस्त संदीप सिंह को लेकर भी बात की है. नीरज ने कहा कि सिद्धार्थ पिठानी और संदीप सिंह से थर्ड डिग्री पूछताछ होनी चाहिए.

सिद्धार्थ पिठानी और संदीप सिंह को जरुर गिरफ्तार किया जाना चाहिए : सुशांत के भाई

उन्होंने कहा, 'सिद्धार्थ पिठानी को निश्चित रूप से गिरफ्तार किया जाना चाहिए. जब हम सुशांत के अंतिम संस्कार के लिए गए, तो हमनें देखा कि पिठानी के चेहरे पर कोई दुख नहीं था. उसकी गतिविधियों पर तभी संदेह हुआ था.'

नीरज कुमार बबलू ने संदीप सिंह को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, 'संदीप ने भी मेरे भाई की मौत के ठीक दस दिन बाद मीडिया में लोगों को क्लीनचिट देना शुरू कर दिया. वह एक गैंगस्टर की तरह काम कर रहा था. मुझे भरोसा है कि सीबीआई जांच करेगी और इस मामले में नतीजे पर आएगी. मेरा मानना है कि इस मामले में सच्चाई को सामने लाने के लिए थर्ड डिग्री महत्वपूर्ण है.'

वहीं हाल ही में एक लीडिंग पोर्टल के साथ बातचीत में सुशांत के पारिवारिक वकील विकास सिंह ने भी संदीप सिंह पर सवाल खड़े किए हैं. विकास सिंह ने कहा कि संदीप ने मौका देखकर जिम्मा संभाल लिया.

विकास ने कहा, 'सुशांत की बहन मीतू भाई की बॉडी देखकर टूट गईं और वह जमीन पर गिर गईं. उसने (संदीप) मौका देखा और चार्ज अपने हाथ में ले लिया. परिवार का कोई उसे नहीं जानता. वह वहां कैसे पहुंचा. अचानक वह कैसे पूरी स्थिति को संभालने लगा, जबकि परिवार का वहां पर कोई नहीं था.'

पढ़ें : माता-पिता और बहन के बिना अधूरा है मेरा जन्मदिन : वाणी कपूर

बता दें, सीबीआई अधिकारी और फॉरेंसिक विशेषज्ञ बीते दिन दोपहर के समय सुशांत के अपार्टमेंट पहुंचे. जहां उन्होंने क्राइम सीन को रिक्रिएट किया. टीम पांच घंटों से भी ज्यादा समय तक घर में रही.

मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. सीबीआई की टीम लगातार उनसे जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है.

इसी बीच सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि सीबीआई जरूर सच्चाई का पता लगाएगी.

इसके साथ ही उन्होंने सुशांत के दोस्त संदीप सिंह को लेकर भी बात की है. नीरज ने कहा कि सिद्धार्थ पिठानी और संदीप सिंह से थर्ड डिग्री पूछताछ होनी चाहिए.

सिद्धार्थ पिठानी और संदीप सिंह को जरुर गिरफ्तार किया जाना चाहिए : सुशांत के भाई

उन्होंने कहा, 'सिद्धार्थ पिठानी को निश्चित रूप से गिरफ्तार किया जाना चाहिए. जब हम सुशांत के अंतिम संस्कार के लिए गए, तो हमनें देखा कि पिठानी के चेहरे पर कोई दुख नहीं था. उसकी गतिविधियों पर तभी संदेह हुआ था.'

नीरज कुमार बबलू ने संदीप सिंह को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, 'संदीप ने भी मेरे भाई की मौत के ठीक दस दिन बाद मीडिया में लोगों को क्लीनचिट देना शुरू कर दिया. वह एक गैंगस्टर की तरह काम कर रहा था. मुझे भरोसा है कि सीबीआई जांच करेगी और इस मामले में नतीजे पर आएगी. मेरा मानना है कि इस मामले में सच्चाई को सामने लाने के लिए थर्ड डिग्री महत्वपूर्ण है.'

वहीं हाल ही में एक लीडिंग पोर्टल के साथ बातचीत में सुशांत के पारिवारिक वकील विकास सिंह ने भी संदीप सिंह पर सवाल खड़े किए हैं. विकास सिंह ने कहा कि संदीप ने मौका देखकर जिम्मा संभाल लिया.

विकास ने कहा, 'सुशांत की बहन मीतू भाई की बॉडी देखकर टूट गईं और वह जमीन पर गिर गईं. उसने (संदीप) मौका देखा और चार्ज अपने हाथ में ले लिया. परिवार का कोई उसे नहीं जानता. वह वहां कैसे पहुंचा. अचानक वह कैसे पूरी स्थिति को संभालने लगा, जबकि परिवार का वहां पर कोई नहीं था.'

पढ़ें : माता-पिता और बहन के बिना अधूरा है मेरा जन्मदिन : वाणी कपूर

बता दें, सीबीआई अधिकारी और फॉरेंसिक विशेषज्ञ बीते दिन दोपहर के समय सुशांत के अपार्टमेंट पहुंचे. जहां उन्होंने क्राइम सीन को रिक्रिएट किया. टीम पांच घंटों से भी ज्यादा समय तक घर में रही.

Last Updated : Aug 23, 2020, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.