ETV Bharat / sitara

सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुद काे जॉई ट्रिबियानी जैसा बताया - जॉई ट्रिबियानी

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुद काे मैट लेब्लांक के 'फ्रेंड्स' चरित्र जॉय ट्रिबियानी जैसा बताया है.

सिद्धांत
सिद्धांत
author img

By

Published : May 24, 2021, 9:40 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुद को मैट लेब्लांक के 'फ्रेंड्स' चरित्र जॉय ट्रिबियानी के समान बताया है.

सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. पहली तस्वीर जॉय की विशेषता वाले 'फ्रेंड्स' की है और बॉलीवुड अभिनेता सिटकॉम के लोकप्रिय संवाद 'जॉय नॉट शेयर फूड' के लिए एक विचित्र एहसास देती है.

सिद्धांत ने एक सेल्फी भी साझा की.

सिद्धांत ने फोटो के साथ कैप्शन दिया, 'अभी भी मेरे दोस्त हो?' सिद्धार्थ की इस पोस्ट पर वेबसाइट पर 40.5 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.

'फ्रेंड्स' रीयूनियन स्पेशल का प्रीमियर 27 मई को होगा.

इसे भी पढ़ें : एंजेलीना जोली की 'मधुमक्खी' वाले शूट की कहानी

इसमें मूल कलाकार जेनिफर एनिस्टन, कटेर्नी कॉक्स, लिसा क्रुडो, मैट लेब्लांक, मैथ्यू पेरी और डेविड श्विमर के साथ कई स्पेशल सितारे गेस्ट कैमियो रोल में हैं.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुद को मैट लेब्लांक के 'फ्रेंड्स' चरित्र जॉय ट्रिबियानी के समान बताया है.

सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. पहली तस्वीर जॉय की विशेषता वाले 'फ्रेंड्स' की है और बॉलीवुड अभिनेता सिटकॉम के लोकप्रिय संवाद 'जॉय नॉट शेयर फूड' के लिए एक विचित्र एहसास देती है.

सिद्धांत ने एक सेल्फी भी साझा की.

सिद्धांत ने फोटो के साथ कैप्शन दिया, 'अभी भी मेरे दोस्त हो?' सिद्धार्थ की इस पोस्ट पर वेबसाइट पर 40.5 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.

'फ्रेंड्स' रीयूनियन स्पेशल का प्रीमियर 27 मई को होगा.

इसे भी पढ़ें : एंजेलीना जोली की 'मधुमक्खी' वाले शूट की कहानी

इसमें मूल कलाकार जेनिफर एनिस्टन, कटेर्नी कॉक्स, लिसा क्रुडो, मैट लेब्लांक, मैथ्यू पेरी और डेविड श्विमर के साथ कई स्पेशल सितारे गेस्ट कैमियो रोल में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.