ETV Bharat / sitara

नदीम-श्रवण संगीतकार जोड़ी के श्रवण राठौड़ को अस्पताल में कराया गया भर्ती - श्रवण राठौड़ हेल्ठ अपडेट

संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण कुमार राठौड़ गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में हैं. संगीतकार हाल ही में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.

Shravan Rathod of Nadeem-Shravan composer duo hospitalised, condition critical
नदीम-श्रवण संगीतकार जोड़ी के श्रवण राठौड़ को अस्पताल में कराया गया भर्ती
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 7:39 PM IST

मुंबई : लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण कुमार राठौड़ गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में हैं. संगीतकार हाल ही में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.

खबरों के मुताबिक, कुछ दिन पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज श्रवण को मुंबई के माहिम स्थित रहेजा अस्पताल ले जाया गया. एक प्रमुख दैनिक रिपोर्ट के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर है.

Shravan Rathod of Nadeem-Shravan composer duo hospitalised, condition critical
फिल्मफेयर अवार्ड्स में माधुरी दीक्षित के साथ मंच साझा करते नदीम-श्रवण

पढ़ें : जानी-मानी फिल्मकार सुमित्रा भावे का निधन

श्रवण के करीबी दोस्त समीर ने कहा, 'श्रवण मधुमेह से पीड़ित है और कोरोना के कारण उनके फेफड़े पूरी तरह से संक्रमित हो गए हैं. उन्हे हृदय से संबधित दिक्कते भी हो रही हैं. कृपया उनके जल्द से जल्द ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना करें.'

Shravan Rathod of Nadeem-Shravan composer duo hospitalised, condition critical
नदीम-श्रवण रानी मुखर्जी और अन्य लोगों के साथ

नदीम-श्रवण की जोड़ी 1990 के दशक के हिट गानों के लिए जाने जाते हैं. 'हम हैं राही प्यार के', 'साजन', 'फूल और कांटे', 'सड़क, 'दीवाना' और 'परदेस' के गानों के लिए जाना जाता है.

मुंबई : लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण कुमार राठौड़ गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में हैं. संगीतकार हाल ही में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.

खबरों के मुताबिक, कुछ दिन पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज श्रवण को मुंबई के माहिम स्थित रहेजा अस्पताल ले जाया गया. एक प्रमुख दैनिक रिपोर्ट के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर है.

Shravan Rathod of Nadeem-Shravan composer duo hospitalised, condition critical
फिल्मफेयर अवार्ड्स में माधुरी दीक्षित के साथ मंच साझा करते नदीम-श्रवण

पढ़ें : जानी-मानी फिल्मकार सुमित्रा भावे का निधन

श्रवण के करीबी दोस्त समीर ने कहा, 'श्रवण मधुमेह से पीड़ित है और कोरोना के कारण उनके फेफड़े पूरी तरह से संक्रमित हो गए हैं. उन्हे हृदय से संबधित दिक्कते भी हो रही हैं. कृपया उनके जल्द से जल्द ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना करें.'

Shravan Rathod of Nadeem-Shravan composer duo hospitalised, condition critical
नदीम-श्रवण रानी मुखर्जी और अन्य लोगों के साथ

नदीम-श्रवण की जोड़ी 1990 के दशक के हिट गानों के लिए जाने जाते हैं. 'हम हैं राही प्यार के', 'साजन', 'फूल और कांटे', 'सड़क, 'दीवाना' और 'परदेस' के गानों के लिए जाना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.