ETV Bharat / sitara

कंगना मुंबई आएगी तो हम उसे थप्पड़ मारेंगे : शिवसेना

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 5:01 PM IST

कंगना रनौत ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि वह मुंबई आएंगी जिसमें हिम्मत हो तो रोककर दिखाए. उनके इस ट्वीट का कई लोगों ने पटलवार किया. जिसमें शिवसेना एमएलए प्रताप सरनाईक ने कहा कि कंगना अगर मुंबई आईं तो हम उसे थप्पड़ मारेंगे. तो वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर का कहना कि कंगना को मानसिक इलाज की जरूरत है. संजय राउत ने कहा शिवसेना महाराष्ट्र के ऐसे दुश्मनों को श्रद्धांजलि दिए बिना नहीं रहेगी.

shivsena MLA paratp sarnaik, sanjay Raut and mns ATTACK on on kangna
shivsena MLA paratp sarnaik, sanjay Raut and mns ATTACK on on kangna

मुंबई : महाराष्ट्र में मुंबई और राज्य की पुलिस के बारे में अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है. दरअसल, सुशांत केस में कंगना ने कहा था कि उन्हें मुंबई और मुंबई पुलिस से डर लगता है.

कंगना के इसी बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर उन्हें मुंबई में डर लगता है तो वापस नहीं आना चाहिए.

संजय राउत के इस बयान के बाद कंगना रनौत ने जवाब देते हुए कहा कि मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है? इस बयान के बाद कंगना पर चौतरफा हमला होने लगा.

सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ ट्वीट्स किए जाने लगे. उनकी इस बात पर कई फिल्मी हस्तियों ने भी ट्वीट किए. ऐसे में अब कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह मुंबई आएंगी जिसमें हिम्मत हो तो रोककर दिखाए.

shivsena MLA paratp sarnaik, sanjay Raut and mns ATTACK on on kangna
कंगना का ट्वीट

जिसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कंगना को मुंबई आने का कोई अधिकार नहीं है.

अनिल देशमुख

तो वहीं शिवसेना एमएलए प्रताप सरनाईक ने कंगना को खुलेआम धमकी देते हुए कहा, अगर कंगना मुंबई आईं तो हम उसे थप्पड़ मारेंगे.

  • कंगनाला खासदार @rautsanjay61 नी सौम्य शब्दांत समज दिली.ती इथे आली तर आमच्या रणरागिणी तिचे थोबाड फोडल्याशिवाय राहणार नाहीत. उद्योजक व सेलेब्रिटी घडवणाऱ्या मुंबईची तुलना पाकव्याप्त काश्मीरशी करणाऱ्या कंगनावर देशद्रोही म्हणून गुन्हा दाखल करण्याची मी गृहमंत्र्यांना मागणी करणार आहे.

    — Pratap Sarnaik (@PratapSarnaik) September 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा कंगना के मुंबई आने वाले ट्वीट पर पलटवार करते हुए संजय राउत ने कहा कि मुंबई मराठी मानस के पिता का है. जो लोग इससे सहमत नहीं हैं, उन्हें दिखाना चाहिए कि उनके पिता कौन हैं. शिवसेना महाराष्ट्र के ऐसे दुश्मनों को श्रद्धांजलि दिए बिना नहीं रहेगी.

शिवसेना के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना ने भी कंगना पर हमला किया है और कहा है कि उन्हें मानसिक इलाज की जरूरत है. महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने मुंबई पुलिस के खिलाफ कंगना के ट्वीट का सार्वजनिक रूप से विरोध किया है. अमेय ने यह भी मांग की है कि कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए.

shivsena MLA paratp sarnaik, sanjay Raut and mns ATTACK on on kangna
महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर और शिवसेना एमएलए प्रताप सरनाईक और

मुंबई : महाराष्ट्र में मुंबई और राज्य की पुलिस के बारे में अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है. दरअसल, सुशांत केस में कंगना ने कहा था कि उन्हें मुंबई और मुंबई पुलिस से डर लगता है.

कंगना के इसी बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर उन्हें मुंबई में डर लगता है तो वापस नहीं आना चाहिए.

संजय राउत के इस बयान के बाद कंगना रनौत ने जवाब देते हुए कहा कि मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है? इस बयान के बाद कंगना पर चौतरफा हमला होने लगा.

सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ ट्वीट्स किए जाने लगे. उनकी इस बात पर कई फिल्मी हस्तियों ने भी ट्वीट किए. ऐसे में अब कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह मुंबई आएंगी जिसमें हिम्मत हो तो रोककर दिखाए.

shivsena MLA paratp sarnaik, sanjay Raut and mns ATTACK on on kangna
कंगना का ट्वीट

जिसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कंगना को मुंबई आने का कोई अधिकार नहीं है.

अनिल देशमुख

तो वहीं शिवसेना एमएलए प्रताप सरनाईक ने कंगना को खुलेआम धमकी देते हुए कहा, अगर कंगना मुंबई आईं तो हम उसे थप्पड़ मारेंगे.

  • कंगनाला खासदार @rautsanjay61 नी सौम्य शब्दांत समज दिली.ती इथे आली तर आमच्या रणरागिणी तिचे थोबाड फोडल्याशिवाय राहणार नाहीत. उद्योजक व सेलेब्रिटी घडवणाऱ्या मुंबईची तुलना पाकव्याप्त काश्मीरशी करणाऱ्या कंगनावर देशद्रोही म्हणून गुन्हा दाखल करण्याची मी गृहमंत्र्यांना मागणी करणार आहे.

    — Pratap Sarnaik (@PratapSarnaik) September 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा कंगना के मुंबई आने वाले ट्वीट पर पलटवार करते हुए संजय राउत ने कहा कि मुंबई मराठी मानस के पिता का है. जो लोग इससे सहमत नहीं हैं, उन्हें दिखाना चाहिए कि उनके पिता कौन हैं. शिवसेना महाराष्ट्र के ऐसे दुश्मनों को श्रद्धांजलि दिए बिना नहीं रहेगी.

शिवसेना के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना ने भी कंगना पर हमला किया है और कहा है कि उन्हें मानसिक इलाज की जरूरत है. महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने मुंबई पुलिस के खिलाफ कंगना के ट्वीट का सार्वजनिक रूप से विरोध किया है. अमेय ने यह भी मांग की है कि कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए.

shivsena MLA paratp sarnaik, sanjay Raut and mns ATTACK on on kangna
महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर और शिवसेना एमएलए प्रताप सरनाईक और
Last Updated : Sep 4, 2020, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.