हैदराबाद : कॉमेडी-ड्रामा फिल्म हंगामा-2 (Hungama-2 Trailer Launch) का ट्रेलर बृहस्तपतिवार को रिलीज हो गया. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही मजेदार है, जिसमें परेश रावल (Paresh Rawal), मिजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिल रही है.
ट्रेलर में क्या है
ट्रेलर में एक बच्ची को लेकर बहुत ही कन्फ्यूजन देखने को मिल रही है. कमाल की बात यह है कि फिल्म में शिल्पा शेट्टी एक्टर परेश रावल की पत्नी के किरदार में हैं.
ट्रेलर में राजपाल यादव का डायलॉग भी जबरदस्त है. तीन मिनट के इस ट्रेलर में शिल्पा के लटके-झटके और परेश-मिजान के बीच नोक-झोंक ने समा बांध दिया है.
ये भी पढे़ं : बॉलीवुड में 21 साल पूरे होने पर बोलीं करीना कपूर खान, अभी 21 साल और...
फिल्म की कहानी
यह फिल्म एक बच्ची के ईर्द-गिर्द घूमेगी. दरअसल, प्रनिता सुभाष इस बच्ची का बाप फिल्म के लीड एक्टर मिजान को बताती हैं, जिसके बाद उनकी जिंदगी में बड़ा तमाशा खड़ा हो जाता है.
इधर, परेश इस उलझन में भटकते रहते हैं कि उनकी पत्नी (शिल्पा शेट्टी) का मिजान से अफेयर चल रहा है. ऐसे में मिजान इन दो उलझनों में के बीच खुद को सही पेश करने की मशक्कत रहे हैं. बता दें, साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'हंगामा' में भी परेश का अपनी पत्नी पर अंत तक शक बना रहता है.
खबर है कि इस फिल्म से शिल्पा शेट्टी 13 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इससे पहले वह फिल्म 'अपने' (2007) में नजर आई थीं. 'हंगामा-2' का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है और फिल्म 23 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : जिम में आपस में लड़ने लगीं जान्हवी कपूर और खुशी कपूर! देखें वीडियो