ETV Bharat / sitara

सुशांत के घर के बाहर नजर आई मिस्ट्री गर्ल है राधिका : शिबानी दांडेकर

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस पर जांच काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. सीबीआई उन सभी पहलुओं पर बारीकी से छानबीन कर रही है जो इस केस के लिए अहम हो सकते हैं. इसी के साथ ही एक मिस्ट्री गर्ल, जिसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज के जरिए सामने आया था, वह सभी के लिए एक सस्पेंस बनी हुई है. ऐसे में सभी को लग रहा है कि वह मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं, बल्कि केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती की दोस्त शिबानी दांडेकर हैं. लेकिन अब खुद शिबानी ने इस बात को लेकर सफाई दी है. साथ ही उन्होंने इस बात का खुलासा भी कर दिया है कि वह कौन है?

Sushant's PR person Radhika Nihalani
Sushant's PR person Radhika Nihalani
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 9:10 PM IST

मुंबई: गायिका-अभिनेत्री शिबानी दांडेकर ने इस बात से इनकार किया है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर के बाहर नजर आने वाली मिस्ट्री गर्ल वह हैं. शिबानी ने बताया है कि वह सुशांत की पीआर पर्सन राधिका निहलानी हैं.

शिबानी ने ट्विटर पर लिखा, "ये न मैं हूं और न ही सिमोन है! कृपया शक करने से पहले अपने तथ्यों को जांच लें. ये उनकी पीआर पर्सन और असिस्टेंट राधिका निहलानी हैं. फर्जी खबरों को फैलाना बंद करें, बहुत हो गया! मेरी चुप्पी आपको झूठ और नफरत फैलाने की इजाजत नहीं देती."

  • This is NOT me nor is it Simone! Please fact check before you speculate .. this is his PR person Radhika Nihalani @radhikahuja and her assistant. Stop with the fake news! Enough! My silence doesn’t give you the right to continue spreading lies and hate https://t.co/AyVeelxuel

    — shibani dandekar (@shibanidandekar) August 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि सोशल मीडिया पर दी गई इस सफाई पर लोग फिर सवाल खड़े कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि सवाल अब भी वैसा ही है कि वह वहां क्या करने पहुंची थी तो कुछ यूजर ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि ये राधिका निहलानी जैसी नहीं लग रही है.

मालूम हो कि एक वीडियो कुछ समय पहले वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की को सुशांत के अपार्टमेंट के बाहर देखा गया था. ये लड़की पहचान में नहीं आ पाई थी क्योंकि उसने मास्क पहन रखा था. ये दावा किया जाने लगा कि वीडियो उस दिन का है, जिस दिन सुशांत की मौत हुई थी.

बता दें कि राधिका सुशांत की कंपनी थिंक इन फाउंडेशन की को फाउंडर हैं. वह फिल्ममेकर और CBFC चीफ पहलाज निहलानी की डॉटर एंड लॉ हैं. उन्होंने कई सेलिब्रिटीज के साथ काम किया है, जिसमें से दीया मिर्जा, रोनी स्क्रूवाला, टेरेंस लेविस जैसे कई अन्य नाम शामिल हैं.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: गायिका-अभिनेत्री शिबानी दांडेकर ने इस बात से इनकार किया है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर के बाहर नजर आने वाली मिस्ट्री गर्ल वह हैं. शिबानी ने बताया है कि वह सुशांत की पीआर पर्सन राधिका निहलानी हैं.

शिबानी ने ट्विटर पर लिखा, "ये न मैं हूं और न ही सिमोन है! कृपया शक करने से पहले अपने तथ्यों को जांच लें. ये उनकी पीआर पर्सन और असिस्टेंट राधिका निहलानी हैं. फर्जी खबरों को फैलाना बंद करें, बहुत हो गया! मेरी चुप्पी आपको झूठ और नफरत फैलाने की इजाजत नहीं देती."

  • This is NOT me nor is it Simone! Please fact check before you speculate .. this is his PR person Radhika Nihalani @radhikahuja and her assistant. Stop with the fake news! Enough! My silence doesn’t give you the right to continue spreading lies and hate https://t.co/AyVeelxuel

    — shibani dandekar (@shibanidandekar) August 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि सोशल मीडिया पर दी गई इस सफाई पर लोग फिर सवाल खड़े कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि सवाल अब भी वैसा ही है कि वह वहां क्या करने पहुंची थी तो कुछ यूजर ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि ये राधिका निहलानी जैसी नहीं लग रही है.

मालूम हो कि एक वीडियो कुछ समय पहले वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की को सुशांत के अपार्टमेंट के बाहर देखा गया था. ये लड़की पहचान में नहीं आ पाई थी क्योंकि उसने मास्क पहन रखा था. ये दावा किया जाने लगा कि वीडियो उस दिन का है, जिस दिन सुशांत की मौत हुई थी.

बता दें कि राधिका सुशांत की कंपनी थिंक इन फाउंडेशन की को फाउंडर हैं. वह फिल्ममेकर और CBFC चीफ पहलाज निहलानी की डॉटर एंड लॉ हैं. उन्होंने कई सेलिब्रिटीज के साथ काम किया है, जिसमें से दीया मिर्जा, रोनी स्क्रूवाला, टेरेंस लेविस जैसे कई अन्य नाम शामिल हैं.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.