हैदराबाद : इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई देशभक्ति फिल्म 'शेरशाह' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इसी के चलते फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म में कारगिल वार में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के साहस और शौर्य को दिखालाय गया है. फिल्म में मुख्य किरदारों में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दिख रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म ने कायम किया ये रिकॉर्ड
बता दें, फिल्म सिनेमाघर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 अगस्त को रिलीज हुई थी. यह फिल्म अमेजन पर सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म को दो हफ्तों में देश के 4100 से ज्यादा नगरों और शहरों के साथ-साथ दुनियाभर के 210 देशों में स्ट्रीम किया गया है. अमेजन ने दावा किया है कि 'शेरशाह' उनके प्लेटफॉर्म पर अबतक की सबसे ज्यादा बार देखी जानी वाली फिल्म है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म को मिली हाई रेटिंग
बता दें, फिल्म 'शेरशाह' को आईएमडीबी पर अच्छी रेटिंग मिली है. 88 हजार यूजर्स की वोटिंग के आधार पर फिल्म 8.9 रेटिंग मिली है. फिल्म को विष्णु वर्धन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं. वहीं, फिल्म की इस कामयाबी को लीड किरदार सिद्धार्थ और कियारा ने फैंस संग सोशल मीडिया पर साझा किया है.
कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आप सब के प्यार की वजह से ये मुमकिन हो सका है. आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद.' वहीं, सिद्धार्थ ने लिखा, 'शेरशाह के लिए हमें जो प्यार और सराहना मिल रही है, उससे अभिभूत हूं. इसे सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म के अन्य कलाकार
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में नजर आए तो वहीं कियारा आडवाणी ने विक्रम बत्रा की मंगेतर का किरदार निभाया था. फिल्म में विक्रम बत्रा के साहर और शौर्य के साथ-साथ उनकी निजी जीवन पर भी प्रकाश डाला गया था. फिल्म में सिद्धार्थ और कियारा के अलावा निकितिन धीर, शिव पंडित, साहिल वैद, अनिल चरणजीत, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी और पवन चोपड़ा अहम किरदारों में दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें : सनी और बॉबी देओल ने मां को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, तस्वीरें देख दिल होगा खुश