ETV Bharat / sitara

अली अब्बास जफर के 'मिस्टर इंडिया' रीमेक पर शेखर कपूर ने कसा तंज - मिस्टर इंडिया 2 सोनम कपूर

'मिस्टर इंडिया' का रीमेक बनाने को लेकर कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है. जहां सोनम कपूर ने फिल्म के पार्ट 2 को लेकर नाराजगी जताई थी वहीं ओरिजिनल फिल्म के निर्माता शेखर कपूर ने भी टवीट कर फिल्म के क्रिएटिव राइट्स के बारे में कई बाते कहीं थीं. इसी कड़ी में शेखर ने फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे अली अब्बास जफर पर फिर एक बार तंज कसा है.

Shekhar Kapur expressed his disappointment over Mr India 2
Shekhar Kapur expressed his disappointment over Mr India 2
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:59 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर के बाद अब मशहूर फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को बनाने वाले फिल्मकार शेखर कपूर ने निर्देशक अली अब्बास जफर द्वारा फिल्म की रीमेक बनाए जाने की खबर पर निराशा व्यक्त की है.

शेखर ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म से दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी की एक तस्वीर साझा की है, जिन्होंने फिल्म में मशहूर विलेन मोगैम्बो के किरदार को निभाया था.

मोगैम्बो अगर जिंदा होते, तो फिल्म की रीमेक बनने की बात पर उनकी किस तरह की प्रतिक्रिया होती, यह बताते हुए शेखर ने ट्वीट किया, "क्या कहा? मिस्टर इंडिया 2? इस दुनिया में कोई और मोगैम्बो भी है?"

इससे पहले शेखर ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से निर्देशकों और उनके रचनात्मक अधिकारों के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की.

  • We sit with writers from day one, but are not the writer. Help actors hone performances but are not actors. Develop and create visual language of film. Slave hours over editing consoles. Directors lead and inspire every aspect of a film and have no creative rights? #MrIndia

    — Shekhar Kapur (@shekharkapur) February 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वैकल्पिक रूप से एक अन्य ट्वीट में, एक साथी निर्देशक कुणाल कोहली ने शेखर को 'मिस्टर इंडिया' के अधिकारों के लिए कानूनी सुझाव दिया, जिस पर कपूर ने जवाब दिया, 'हां. यह कानूनी रूप से परीक्षण करने का समय है .. चलो इसे करते हैं.'

बता दें कि अभिनेता अनिल कपूर की बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी अपने पिता और निर्देशक शेखर कपूर के परामर्श के बिना 'मिस्टर इंडिया' के रीमेक की घोषणा को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई थी.

इस हफ्ते की शुरुआत में अली अब्बास जफर ने इस मशहूर हिंदी फिल्म की रीमेक को बनाने का ऐलान किया.

उन्होंने ट्वीट किया था, "हैशटैगमिस्टरइंडिया के लिए जी स्टूडियो के साथ साझेदारी कर रोमांचित हूं. दर्शकों द्वारा सराहे गए एक ऐसे मशहूर किरदार को आगे ले जाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. फिलहाल, स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं, अभी तक कलाकारों को फाइनल नहीं किया गया है. स्क्रिप्ट को लेकर काम खत्म करने के बाद कास्टिंग शुरू की जाएगी."

  • Excited to partner with @ZeeStudios_ for an epic trilogy #MrIndia! It is a huge responsibility to carry forward an iconic character loved by everyone. Currently, working on the script, no actor has been locked till now. Once we lock the first draft of the script, casting begins!

    — ali abbas zafar (@aliabbaszafar) February 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साल 1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में अनिल कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी मुख्य किरदारों में थे.

मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर के बाद अब मशहूर फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को बनाने वाले फिल्मकार शेखर कपूर ने निर्देशक अली अब्बास जफर द्वारा फिल्म की रीमेक बनाए जाने की खबर पर निराशा व्यक्त की है.

शेखर ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म से दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी की एक तस्वीर साझा की है, जिन्होंने फिल्म में मशहूर विलेन मोगैम्बो के किरदार को निभाया था.

मोगैम्बो अगर जिंदा होते, तो फिल्म की रीमेक बनने की बात पर उनकी किस तरह की प्रतिक्रिया होती, यह बताते हुए शेखर ने ट्वीट किया, "क्या कहा? मिस्टर इंडिया 2? इस दुनिया में कोई और मोगैम्बो भी है?"

इससे पहले शेखर ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से निर्देशकों और उनके रचनात्मक अधिकारों के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की.

  • We sit with writers from day one, but are not the writer. Help actors hone performances but are not actors. Develop and create visual language of film. Slave hours over editing consoles. Directors lead and inspire every aspect of a film and have no creative rights? #MrIndia

    — Shekhar Kapur (@shekharkapur) February 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वैकल्पिक रूप से एक अन्य ट्वीट में, एक साथी निर्देशक कुणाल कोहली ने शेखर को 'मिस्टर इंडिया' के अधिकारों के लिए कानूनी सुझाव दिया, जिस पर कपूर ने जवाब दिया, 'हां. यह कानूनी रूप से परीक्षण करने का समय है .. चलो इसे करते हैं.'

बता दें कि अभिनेता अनिल कपूर की बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी अपने पिता और निर्देशक शेखर कपूर के परामर्श के बिना 'मिस्टर इंडिया' के रीमेक की घोषणा को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई थी.

इस हफ्ते की शुरुआत में अली अब्बास जफर ने इस मशहूर हिंदी फिल्म की रीमेक को बनाने का ऐलान किया.

उन्होंने ट्वीट किया था, "हैशटैगमिस्टरइंडिया के लिए जी स्टूडियो के साथ साझेदारी कर रोमांचित हूं. दर्शकों द्वारा सराहे गए एक ऐसे मशहूर किरदार को आगे ले जाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. फिलहाल, स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं, अभी तक कलाकारों को फाइनल नहीं किया गया है. स्क्रिप्ट को लेकर काम खत्म करने के बाद कास्टिंग शुरू की जाएगी."

  • Excited to partner with @ZeeStudios_ for an epic trilogy #MrIndia! It is a huge responsibility to carry forward an iconic character loved by everyone. Currently, working on the script, no actor has been locked till now. Once we lock the first draft of the script, casting begins!

    — ali abbas zafar (@aliabbaszafar) February 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साल 1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में अनिल कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी मुख्य किरदारों में थे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.