मुंबई : 'दिल्ली क्राइम' श्रृंखला में मुख्य भूमिका निभाने वाली शेफाली शाह के निर्देशन में बनी पहली शॉर्ट फिल्म 'समडे' को इस साल भारतीय फिल्म समारोह स्टुटगार्ट में प्रदर्शित किया जाएगा. कोविड-19 महामारी को देखते हुए 21 जुलाई से 25 जुलाई तक चलने वाले फिल्म महोत्सव का 18वां संस्करण डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जाएगा.
महामारी की पृष्ठभूमि पर बनी शॉर्ट फिल्म 'समडे' का लेखन भी शाह ने ही किया है. यह एक मां-बेटी की कहानी है जो एक ही घर में अलग-अलग रहने को मजबूर होती हैं. फिल्म की कहानी के अनुसार महामारी के दौरान अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम करने वाली विधि 15 दिन काम करने के बाद घर आती है और सात दिन के पृथक-वास में रहती है. दूसरी तरफ उसकी मां अल्जाइमर से पीड़ित है.
शाह ने कहा कि वह महोत्सव में 'समडे' के प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, 'यह एक बड़ा सम्मान है. 'समडे' को फिल्म महोत्सव में भेजना अच्छा निर्णय था, ताकि मैं यह देख सकूं कि एक नए निर्देशक के रूप में मैं कहां खड़ी हूं. एक प्रतिष्ठित महोत्सव में लघु फिल्म का चुना जाना सम्मान की बात है.'
पढ़ें : फरहान अख्तर की 'तूफान' को मिली नई रिलीज डेट
इससे पहले 'समडे' को अप्रैल में 51वें वार्षिक अमेरिका फिल्म महोत्सव की अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म और वीडियो प्रतियोगिता में शामिल किया गया था.
(पीटीआई-भाषा)