मुंबईः लेखक-निर्देशक शशांक खेतान ने लोगों को फेक कास्टिंग कॉल के बारे में सावधान रहने के लिए कहा है क्योंकि उनकी आने वाली फिल्म 'मिस्टर लेले' के लिए अभी किसी अभिनेता को कास्ट नहीं किया जा रहा है. निर्देशक ने बताया कि फिल्म पर अभी काम नहीं हो रहा है.
खेतान ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कास्टिंग स्कैम के खिलाफ लोगों को चेतावनी दी.
फिल्म निर्माता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'प्लीज ऐसे लोगों से सावधान रहिए जो धर्मा प्रोडक्शन्स से होने का दावा करते हैं. मिस्टर लेले अभी नहीं हो रही है. हम उसके लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं. प्लीज धोखेबाजों के ऐसे स्कैम्स में मत फंसिए. प्लीज ख्याल रखें और सुरक्षित रहें.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अपने नोट में उन्होंने कहा, 'अर्जेंट-- मुझे कई मैसेजेस और ईमेल्स आए हैं जिसमें एक्टर्स बता रहे हैं कि कोई नितेश शर्मा धर्मा प्रोडक्शन्स और फिल्म मिस्टर लेले के लिए कास्टिंग का दावा कर रहा है. वह ऑडिशन के लिए पैसों और कई तरह की डिमांड कर रहा है. प्लीज नोट कि यह झूठ है... इस नाम का कोई भी धर्मा के लिए काम नहीं करता. साथ ही, हम मिस्टर लेले के लिए भी काम नहीं कर रहे हैं, क्योंकि फिल्म फिलहाल नहीं हो रही है.'
इसी साल की शुरुआत में, अभिनेता वरुण धवन ने अपनी नई फिल्म 'मिस्टर लेले' अनाउंस की थी लेकिन तारीखों मे टकराव की वजह से उसे अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- 'मिस्टर लेले' में जान्हवी ने किया कियारा को रिप्लेस?
इस फिल्म में वरुण, निर्माता करण जौहर और खेतान 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' (2014) और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' (2017) के बाद तीसरी बार साथ काम करने वाले थे.
(इनपुट्स- आईएएनएस)