मुंबईः एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स नवाब सिद्दीकी जो अपमकमिंग फिल्म 'बोले चूड़ियां' से अपना बॉलीवुड डायरेक्टोरियल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, उन्होंने अपनी सेकेंड फिल्म अनाउंस की है. 'चलता पुर्जा' टाइटल वाली फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर होगी.
शम्स ने मंगलवार को मुंबई में मीडिया बातचीत में अपनी फिल्म अनाउंस करते हुए कहा, 'मैं रोमांटिक फैमिली एंटरटेनर फिल्म चलता पुर्जा करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. हम फिल्म की कास्ट जल्द ही अनाउंस करेंगे और उसमें इस समय के ए-लिस्ट स्टार्स होंगे.'
पढ़ें- 'बोले चूड़ियां' टीजर आउटः नजर आया नवाजुद्दीन सिद्दीका का रोमांटिक अंदाज
डायरेक्टर ने यह भी बताया कि 'बोले चूडियां', जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं, उसी के प्रोड्क्शन बैनर तले यह फिल्म भी प्रोड्यूस होगी.
शम्स ने आगे कहा, 'यह पूरी तरह खुशी की बात है कि बोले चूड़ियां के बाद मैं फिर से वुडपेकर मूवीज के साथ दोबारा काम करूंगा.'
बता दें कि शम्स की डायरेक्टोरियल डेब्यू तमन्ना भाटिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'बोले चूड़ियां' की शूटिंग खत्म हो चुकी है और जल्द ही रिलीज होने वाली है.